प्रिय पाठकों,
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का पहला स्लॉट (23 अक्टूबर 2016) अब समाप्त होने जा रहा है. यह आपको परीक्षा के पहले स्लॉट के बिट्स और भागों के बारे में जानकारी देने में सहायता प्रदान कर सकता है. तो दोस्तों, आप भी अपनी समीक्षा साझा कीजिये.
और यदि आपको कोई भी प्रश्न या प्रश्नों के प्रकार याद हैं तो आप उसे भी हमारे साथ साझा कर सकते हैं.
आपकी समीक्षा उन सभी साथी पाठकों के लिए लाभकारी होगी, जिससे वह साझा समीक्षा के आधार पर परीक्षा के लिए स्वयं अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं.
कृपया निम्नलिखित विवरण साझा करें:
- संख्यात्मक अभियोग्यता, तर्क शक्ति और अंग्रेजी भाषा का कठिनाई स्तर.
- ऊपर दिए गये भागो में साध्य प्रश्नों अर्थात हल किये जा सकने वाले प्रश्नों की संख्या.