Topic – Puzzles, Order – Ranking
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति M, N, O, V, W, X, Y और Z एक वर्ष के अलग-अलग महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में बैठक में इस प्रकार भाग लेते हैं कि प्रत्येक महीने में दो से अधिक व्यक्ति उनकी बैठक में शामिल नहीं होते हैं। बैठक महीने के या तो 10वें या 11वें दिन आयोजित की जा सकती हैं। एक ही दिन में दो बैठक आयोजित नहीं की जा सकती हैं। W उस महीने में बैठक में भाग लेता है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं। W और Z के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठक में भाग लेता है। O मार्च में बैठक में भाग लेता है। M 30 दिन वाले एक महीने के सम दिन पर बैठक में भाग लेता है। Z और X के मध्य बैठक में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या Z और V के मध्य बैठक में भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। Y, X से ठीक पहले बैठक में भाग लेता है।
Q1. M अपनी बैठक में निम्नलिखित में से किस दिन भाग लेता है?
(a) 10 मार्च
(b) 11 अप्रैल
(c) 10 अप्रैल
(d) 10 जनवरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 11 जनवरी को बैठक में भाग लेता है?
(a) W
(b) N
(c) M
(d) X
(e)
Q3. W के बाद कितने व्यक्ति बैठक में भाग लेता है?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन 10 मार्च को बैठक में भाग लेता है?
(a) W
(b) M
(c) V
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. V के बाद कितने व्यक्ति बैठक में भाग लेते हैं?
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W हैं। वे आठ मंजिल की इमारत में प्रत्येक मंजिल पर एक व्यक्ति रहता हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 8 है। U एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। T और S के मध्य में चार व्यक्ति रहते हैं। S जो U के नीचे वाली किसी मंजिल पर रहता है, लेकिन ठीक नीचे नहीं।
R, उस मंजिल पर रहता है, जो 2 की गुणज है, लेकिन छठी मंजिल पर नहीं रहता है। V एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। V और S के मध्य दो से अधिक व्यक्ति रहते हैं. Q, उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है, जिस पर W रहता है। R, U के नीचे नहीं रहता है। P, T के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
Q6. V के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a) U
(b) P
(c) कोई नहीं
(d) R
(e) T
Q7. S और V के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) पांच
(d) तीन
(e) चार
Q8. निम्न में से कौन सा युग्म क्रमशः पहली मंजिल और सबसे ऊपरी मंजिल पर पर रहता है?
(a) R, Q
(b) P, R
(c) U, V
(d) S, P
(e) V, R
Q9. निम्न में से कौन चौथी मंजिल पर रहता है?
(a) Q
(b) S
(c) P
(d) T
(e) V
Q10. निम्न में से कौन सा सयोंजन सत्य है?
(a) पहली मंजिल -S
(b) चौथी मंजिल -T
(c) तीसरी मंजिल -W
(d) छठी मंजिल – R
(e) दूसरी मंजिल – P
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
पांच व्यक्तियों, P, R, S, T और U में से, प्रत्येक का भार अलग-अलग है। P का भार R और T से अधिक है। S का भार U से कम है। केवल दो व्यक्तियों का भार P से अधिक है, P जिसका भार 65 किलो है। सबसे छोटे व्यक्ति का भार 55 किलो है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा व्यक्ति है?
(a) U
(b) R
(c) S
(d) T
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. यदि U का भार 70किलो है, तो S का भार कितना हो सकता है?
(a) 63
(b) 64
(c) 68
(d) 72
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कितने व्यक्तियों का भार R से अधिक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Direction (14-15): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिय और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तरदीजिए:
पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक कार में यात्रा करते हैं, उनमें से प्रत्येक का भार अलग अलग है। केवल दो व्यक्ति D की तुलना में दो से हल्के है। B, Aसे भारी है, लेकिन E से हल्का है। कोई भी व्यक्ति C से हल्का नहीं है। D सबसे भारी व्यक्ति नहीं है।
Q14. निम्न में से कौन सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) A
(e) B
Q15. यदि तीसरे सबसे हल्के व्यक्ति का भार 58 किग्रा है, तो A का संभावित भार क्या है?
(a) 60किग्रा
(b) 75किग्रा
(c) 62किग्रा
(d) 55किग्रा
(e) 70किग्रा
SOLUTIONS: