Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पांच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित हैं।
758 856 918 824 594
Q1. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 758
(b) 856
(c) 918
(d) 824
(e) 594
Q2. यदि सभी संख्याओं को बायें से दायें आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में बाईं ओर से तीसरी संख्या के सभी तीन अंकों का योग निम्न में से क्या होगा?
(a) 19
(b) 14
(c) 18
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को दूसरी सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर परिणाम क्या प्राप्त होगा?
(a) 9
(b) 18
(c) 45
(d) 48
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q5. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में से एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q6. कथन: कुछ फ़ूड वेजिटेबल है।
सभी मिल्क वाटर हैं।
कुछ वेजिटेबल वाटर नहीं है।
निष्कर्ष: I. सभी मिल्क कभी वेजिटेबल नहीं हो सकते।
II. कुछ वेजिटेबल वाटर हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: कुछ ग्रीन व्हाइट नहीं है।
सभी येलो ग्रीन है।
कुछ ऑरेंज व्हाइट है।
निष्कर्ष: I. सभी येलो ऑरेंज हैं।
II. कुछ ग्रीन के ऑरेंज होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
Q8. कथन: सभी नोटबुक पेपर हैं।
कोई पेपर पेंसिल नहीं है।
कोई पेंसिल पेन नहीं है।
निष्कर्ष: I. सभी नोटबुक के पेन होने की संभावना है।
II. कुछ पेन पेपर नहीं हैं।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
Q9. कथन: कुछ फ्लावर परफ्यूम हैं।
कोई फ्रेगरेंस रोज नहीं है।
सभी परफ्यूम फ्रेगरेंस हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ फ्लावर कभी रोज नहीं हो सकते हैं।
II. सभी फ्रेगरेंस के परफ्यूम होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) या तो I या II अनुसरण करते हैं
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: कुछ लैपटॉप मोबाइल है।
सभी सिक्यूरिटी पासवर्ड है।
कोई मोबाइल पासवर्ड नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ सिक्योरिटी मोबाइल हैं।
II. कोई मोबाइल सिक्योरिटी नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions(11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें:
किसी निश्चित कूट भाषा में
‘Writer poetry prize’ को ‘la ac dt’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Writer creative today magical service’ को ‘ol pr rp ac tp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Real poetry creative today coffee’ को ‘tp dt rp ge hg’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Stress creative service’ को ‘rt tp pr’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11. ‘service’ के लिए कूट क्या है?
(a) ol
(b) rp
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q12. ‘stress today creative magical’ को किस रूप में लिखा जा सकता है?
(a) tp rt rp ol
(b) rt ac rp ge
(c) dt rt rp ol
(d) rt ac pr ol
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘hg’ का अर्थ क्या है?
(a) poetry
(b) creative
(c) coffee
(d) real
(e) या तो ‘real’ या ‘coffee’
Q14. निम्नलिखित में से ‘keep creative prize’ के लिए कौन सा कूट हो सकता है?
(a) tp la rt
(b) la dt ol
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘tp ol pr’ किसके लिए कूट है?
(a) today creative service
(b) stress creative service
(c) creative magical service
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: