Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज...

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Seating Arrangement, Coding-Decoding

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Seating Arrangement, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic – Seating Arrangement, Coding-Decoding

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं, जिससे उनमें से कुछ दक्षिण की ओर और कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं. V, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. U, Q का निकटतम पडोसी नहीं है. P, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, P के ठीक दायें बैठा है. W पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है. R और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. P, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. S, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. P के दोनों निकटतम पडोसी, एकदूसरे के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. V के दोनों निकटतम पडोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की और उन्मुख हैं. S, W के समान दिशा की और उन्मुख है. T, R के समान दिशा की ओर उन्मुख है. V, U के समान दिशा की ओर उन्मुख है. T उत्तर की ओर उन्मुख है.

 

Q1. निम्नलिखित में से कौन V के ठीक दायें बैठा है?

(a) R

(b) T

(c) U

(d) S

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. W के बाएं कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) चार से अधिक

(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन S का निकटतम पडोसी है?

(a) R

(b) W

(c) Q

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. Q के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?

(a) S, Q का निकटतम पडोसी है

(b) W, Q के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है

(c) Q और R के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं

(d) U, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. R के सन्दर्भ में T का स्थान क्या है?

(a)दायें से दूसरा

(b) बाएं से तीसरा

(c) दायें से तीसरा

(d) ठीक बाएं

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार, चार कोनों पर बैठे हैं, जो केंद्र की ओर उन्मुख हैं, और शेष चार जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं, बाहर की ओर उन्मुख हैं। R, Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, Q जो केंद्र की ओर उन्मुख है। P, O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, O जो R का निकटतम पड़ोसी नहीं है। P और S दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। N, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है, S जो T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन M के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है? 

(a) O

(b) R

(c) N

(d) P

(e) S

Q7. O और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) कोई नहीं

(b) चार

(c) तीन

(d) एक

(e) दो

Q8. निम्नलिखित में से कौन P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) T

(b) O

(c) Q

(d) N

(e) R

Q9.  Q के बाएँ से गिने जाने पर, R और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) कोई नहीं

(b) तीन

(c) एक

(d) दो

(e) तीन से अधिक

Q10. T के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) S

(b) N

(c) Q

(d) P

(e) R

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये: 

एक निश्चित कूट में, 

‘Sunday January year March’ को ‘bi gv oc st’ के रूप में लिखा जाता है,

‘January April of June’ को ‘tm oc da pu’ के रूप में लिखा जाता है,

‘of Sunday August Tuesday’ को ‘nh mk tm gv’ के रूप में लिखा जाता है,

‘June Monday year of’ को ‘da st rx tm’ के रूप में लिखा जाता है,

Q11. दी गई कूटभाषा में, कूट ‘nh’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) या तो ‘Sunday’ या ‘year’

(b) या तो ‘Tuesday’ या ‘August’

(c) Monday

(d) March

(e) of

Q12. दी गई कूटभाषा में ‘April’ के लिए क्या कूट है?

(a) pu

(b) rx

(c) st

(d) da

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूटभाषा में ‘Year’ के लिए क्या कूट है?

(a) da

(b) gv

(c) tm

(d) rx

(e) st

Q14. कूटभाषा में ‘Sunday of March’ के लिए क्या कूट है?

(a) gv   da   tm

(b) bi   oc   tm

(c) pu   st   gv

(d) tm   gv   bi

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. कूटभाषा में ‘August of spring year’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) nh   st   pu   tm

(b) mk   tm   am   st

(c) mk   nh   bi   da

(d) tm   st   mk   oc

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Solutions (1-5):
Sol.

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Seating Arrangement, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans. (a)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (d)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (c)

Solutions (6-10):
Sol.
IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Seating Arrangement, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S6. Ans. (d)
S7. Ans. (c)
S8. Ans. (a)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (b)

Solutions (11-15):
Sol.
IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Seating Arrangement, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (a)
S13. Ans. (e)
S14. Ans. (d)
S15. Ans. (b)

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 23rd September – Seating Arrangement, Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_8.1