Topic – Seating Arrangement, Coding-Decoding
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, D, I, H, L, M, R एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और विभिन्न वस्तुएं पसंद करते हैं; जैसे-ब्रेसलेट, इअररिंग, सनग्लास, हैंडबैग, हार, अंगूठी और घड़ी लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
L, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। जिस व्यक्ति को ब्रेसलेट पसंद है, वह इअररिंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। जिस व्यक्ति को हैंडबैग पसंद है, वह M का एक निकटतम पड़ोसी है। M को न तो ब्रेसलेट पसंद है और न ही इअररिंग पसंद है। घड़ी पसंद करने वाले व्यक्ति और L के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। D, घड़ी पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। A को सनग्लास पसंद है और वह H के ठीक बाएं बैठा है। H, हैंडबैग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D को हार पसंद नहीं है और R को इअररिंग पसंद नहीं है।
Q1. यदि I के सन्दर्भ में, घड़ी की दिशा में गिना जाए, तो M और I के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) सात
Q2. निम्नलिखित में से किसे ब्रेसलेट पसंद है?
(a)D
(b)L
(c)H
(d)I
(e)M
Q3. निम्नलिखित में से कौन घड़ी पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a)M
(b)D
(c)R
(d)H
(e)A
Q4. M के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) I, M का एक निकटतम पड़ोसी है
(b) अंगूठी पसंद करने वाला व्यक्ति, M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) M और A के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं
(d) ब्रेसलेट पसंद करने वाला व्यक्ति, M के ठीक बाएं बैठा है
(e) M को हार पसंद है
Q5. निम्न में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a)H- सनग्लास
(b)I- इअररिंग
(c)M- अंगूठी
(d)L- घड़ी
(e)R- ब्रेसलेट
Direction (6-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूट में:
“Bonus paid by company” को “ct re dv cz” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Paid by company” को “re dv cz”के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“profit share single” को “nf mp td”के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“single policy limit company” को “nf gh dv lo”के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q6. शब्द “Single” के लिए क्या कूट है?
(a) td
(b) nf
(c) ct
(d) dv
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. शब्द “Paid” के लिए क्या कूट है?
(a) re
(b) mp
(c) cz
(d) td
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. शब्द “Company”के लिए क्या कूट है?
(a) td
(b) mp
(c) dv
(d)gh
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. शब्द “Policy”के लिए क्या कूट है?
(a) gh
(b) mp
(c) lo
(d) cz
(e) या तो (a) या (c)
Q10. निम्न में से किस शब्द को “td” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Share
(b) Profit
(c) Single
(d) Policy
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Cup the sports tour’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘The Football summer sports’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Cup sports award Football’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए क्या कूट है?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) great
(b) Cup
(c) the
(d) sports
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘word Cup’ का क्या कूट हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से किस कूट को ‘Football’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘seminar’ का कूट क्या होगा?
(a) dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: