TOPIC: Puzzle, Series
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ विद्यार्थी P, Q, R, S, T, U, V और W, सुबह 10 AM या दोपहर 3 PM दो विभिन्न शिफ्ट में परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. वे मार्च से आरम्भ होते हुए जून तक एक ही वर्ष के विभिन्न महीनों पर परीक्षा देते हैं.
W और T के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं, T जिसकी परीक्षा उस महीने में है जिसमें सम संख्या में दिन होते हैं. P उस महीने में परीक्षा देता है जिसमें 31 दिन हैं. S शाम की शिफ्ट में परीक्षा देता है लेकिन W से पहले परीक्षा देता है. U और R के मध्य तीन व्यक्ति परीक्षा देते हैं. W, T से पहले परीक्षा देता है. V उस महीने की शाम की शिफ्ट में परीक्षा देता है, जिसमें विषम संख्या में दिन हैं लेकिन W के बाद. U उस महीने में परीक्षा देता है, जिसमें 30 दिन होते हैं लेकिन जून में नहीं. P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं.
Q1. Q और R के मध्य कितने व्यक्ति परीक्षा देते हैं?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q2. मार्च में 10 AM पर कौन परीक्षा देता है?
(a) P
(b) U
(c) R
(d) T
(e) S
Q3. S परीक्षा के लिए कब उपस्थित होता है?
(a) जून – 10 AM
(b) मार्च- 3 PM
(c) जून – 3 PM
(d) अप्रैल- 3 PM
(e) मई – 10 AM
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युगल सही है?
(a) V- अप्रैल- 10AM
(b) S-जून – 3 PM
(c) T-अप्रैल -10AM
(d) R-मार्च- 3 PM
(e) W- मई – 10 AM
Q5. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक पहले परीक्षा देता है?
(a) P
(b) U
(c) R
(d) S
(e) Q
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पाँच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित हैं।
947 376 863 694 739
Q6. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या संख्याओं की नई व्यवस्था में सबसे छोटी होगी?
(a) 947
(b) 863
(c) 739
(d) 694
(e) 376
Q7. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं की ओर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या, संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगा जो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी है?
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. अंतर क्या होगा, जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है?
(a) 21
(b) 20
(c) 15
(d)16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो कितनी सम संख्याएँ बनेंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q10. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार गठित कितनी संख्या नई व्यवस्था में तीन से विभाजित होगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यहाँ A, B, C, D, E, G और H सात डिब्बे हैं। सभी डिब्बे विभिन्न रंगों के अर्थात् लाल, पीला, काला, गुलाबी, सफ़ेद, बैंगनी और संतरी हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की सभी समान क्रम में हों।
सभी डिब्बों को शीर्ष से तल के क्रम में व्यवस्थित किया गया है। डिब्बा C और डिब्बा G के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं, डिब्बा G जो काले रंग का है। G और E के मध्य केवल एक डिब्बा है, E जो लाल रंग का है। डिब्बा C और डिब्बा H के मध्य दो डिब्बे हैं। H और पीले रंग के डिब्बे के मध्य केवल एक डिब्बा है। पीले रंग के डिब्बे को, डिब्बे C के ठीक नीचे या ठीक ऊपर नहीं रखा गया है। पीले रंग के डिब्बे और A के मध्य तीन से अधिक डिब्बे हैं। सफ़ेद रंग का डिब्बा, गुलाबी रंग के डिब्बे के ठीक नीचे है। डिब्बा C का रंग सफ़ेद नहीं है। A और बैंगनी रंग के डिब्बे के मध्य दो से अधिक डिब्बे हैं। डिब्बा D संतरी रंग का है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे नीचे है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q12. डिब्बा H का रंग क्या है?
(a) बैंगनी
(b) काला
(c) पीला
(d) लाल
(e) संतरी
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा गुलाबी रंग का है?
(a) D
(b) E
(c) H
(d) C
(e) A
Q14. B और गुलाबी रंग के डिब्बे के मध्य कितने डिब्बे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q15. यदि एक निश्चित रूप से, B काले रंग के डिब्बे से सम्बंधित है और D गुलाबी रंग के संबधित है, तो H किससे सम्बंधित है?
(a) संतरी रंग का डिब्बा
(b) बैंगनी रंग का डिब्बा
(c) पीले रंग का डिब्बा
(d) लाल रंग का डिब्बा
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: