Directions (1-5): निम्न वृत्त आलेख और रेखा आलेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। वृत्त आलेख पांच अलग-अलग शहरों में घरों की कुल संख्या (महल + विला + हवेली) का प्रतिशत वितरण दर्शाता है और रेखा आलेख कुल घरों में से महल और विला का प्रतिशत दर्शाता है।
Q1. शहर T में महलों की संख्या, शहर S में हवेली की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 45%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 55%
(e) 60%
Q2. शहर P में विला की संख्या, शहर R में हवेली की संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 44
(b) 22
(c) 55
(d) 66
(e) 77
Q3. शहर U में हवेली की संख्या, शहर R में विला की संख्या से 35% अधिक है। यदि शहर T और U में महलों की औसत संख्या 25 है, तो शहर U में हवेली और महलों की संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 72
(b) 62
(c) 52
(d) 68
(e) 78
Q4. शहर Q में महलों की संख्या का शहर R में हवेली की संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2:5
(b) 4:5
(c) 5:4
(d) 7:5
(e) 1:5
Q5. P, Q, R और S में हवेली की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 70
(b) 72
(c) 66
(d) 68
(e) 64
Q6. दो प्रकार की चीनी की मात्राओं का अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें एक की कीमत 20 रु. प्रति किलोग्राम और दूसरी की कीमत 15 रु. प्रति किलोग्राम होनी चाहिए ताकि यहां इन दो प्रकार की चीनी के मिश्रण को 16 रु. प्रति किलो की दर से बेचने पर न तो नुकसान हो और न ही लाभ हो।
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 4 : 1
(d) 1 : 4
(e) 1 : 3
Q7. एक व्यवसाय के कुल निवेश में से, A ने 30% का निवेश किया, B ने 2/5 का निवेश किया और शेष C ने निवेश किया। एक वर्ष के अंत में 4000 रु. लाभ के रूप में अर्जित किए जाते है जो कि B द्वारा निवेश की गई कुल राशि का 20% है। ज्ञात कीजिए कि C ने व्यवसाय में कितना निवेश किया?
(a) Rs 25000
(b) Rs 10000
(c) Rs 15000
(d) Rs 12450
(e) Rs. 17500
Q8. 14 पाइप एक दिन में सात घंटे कार्य करके एक पूरी तरह से भरे हुए तेल के टैंक को 15 दिनों में खाली कर सकते हैं। यदि पाइप ‘X’ एक दिन में दस घंटे कार्य करते हुए उस तेल टैंक को 7 दिनों में खाली कर सकता हैं, तो ‘X’ ज्ञात कीजिए।
(a) 22
(b) 20
(c) 21
(d) 23
(e) 24
Q9. 5 दिनों के लिए 10 महिलाओं की कुल मजदूरी 1250 रु. है। एक पुरुष की दैनिक मजदूरी एक महिला की मजदूरी से दोगुनी है। ज्ञात कीजिए कि 1600 रु. कमाने के लिए कितने पुरुषों को 8 दिन कार्य करना होगा?
(a) 5 पुरुष
(b) 8 पुरुष
(c) 4 पुरुष
(d) 6 पुरुष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक बर्तन में क्रमशः 11:4 के अनुपात में घी और वनस्पति का 75 किग्रा मिश्रण है। एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए बर्तन में और कितनी वनस्पति मिलानी चाहिए जिसमें वनस्पति और घी क्रमशः 4:5 के अनुपात में हो।
(a) 24 किग्रा
(b) 18 किग्रा
(c) 32 किग्रा
(d) 14 किग्रा
(e) 10 किग्रा
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा? (सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है)
Q11. 39.87% 459.98-9.99% of 199.98=?/2
(a) 304
(b) 328
(c) 378
(d) 245
(e) 198
Q12. 22.01×14.97-4/11 of 142.98+11.11=?²
(a) 17
(b) 12
(c) 22
(d) 4
(e) 27
Q13. (140.21÷6.88)×18.11-29.81% of 149.96=?÷5.212
(a) 1740
(b) 1945
(c) 1250
(d) 1575
(e) 1800
Q14. 28.98²-∛6859.12+556.10=?+49.89% of 450.22
(a) 1020
(b) 1424
(c) 1687
(d) 1821
(e) 1153
Q15. 12.02³+√1764.211-64.978% of 799=?
(a) 1110
(b) 1250
(c) 1890
(d) 1560
(e) 980
Solutions: