Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO PRELIMS 2021 Memory Based...

IBPS PO PRELIMS 2021 Memory Based Paper: 11 दिसंबर 2021 को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा देने जाने वाले हैं, डाउनलोड करें 04 दिसंबर का मेमोरी बेस्ड मॉक – Download FREE PDF Now

IBPS PO PRELIMS 2021 Memory Based Paper: 11 दिसंबर 2021 को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा देने जाने वाले हैं, डाउनलोड करें 04 दिसंबर का मेमोरी बेस्ड मॉक – Download FREE PDF Now | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Prelims Memory Based PDFs: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन, इस साल दो दिन में  IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन कर रहा है. पहले दिन की परीक्षा का आयोजन   04 दिसंबर 2021  को हो चुका है और अब बहुत से उम्मीदवार दूसरे दिन यानी अब अगले दिन की परीक्षा 11 दिसंबर 2021  की शिफ्टों में परीक्षा में बैठेंगे.


IBPS ने क्योंकि, पहले दिन की आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का आयोजन कर लिया है. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन चार शिफ्ट में किया गया. तो यह समय उन उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो कल यानी 11 दिसंबर 2021 को परीक्षा देने जाने वाले हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में हम आपको पहले दिन की पहली शिफ्ट के आधार पर मेमोरी बेस्ड मॉक की FREE PDF उपलब्ध करा रहे हैं,  स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक से मेमोरी बेस्ड मॉक की FREE PDF डाउनलोड कर सकते है.


IBPS PO प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक PDF: 


बैंकर्सअड्डा उन सभी उम्मीदवारों के लिए  IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की 04 दिसंबर 2021 की पहली शिफ्ट पर आधारित IBPS PO प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक PDF मॉक की FREE PDF लेकर आया है, जो आगामी 11 दिसंबर 2021 को होने वाली IBPS पीओ क्लर्क प्रीलिम्स में शामिल होने जा रहे हैं. इन मॉक से प्रैक्टिस करने से छात्रों को परीक्षा पैटर्न, IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकारों, और समग्र परीक्षा का स्तर को समझने में मदद मिलेगी.

 

 


नीचे टेबल में IBPS PO क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के मेमोरी बेस्ड मॉक को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। ये मेमोरी बेस्ड मॉक आगामी परीक्षाओं में सभी छात्रों को परीक्षा में बेहतर स्कोर करने में मदद करेंगे.


Click Here to download IBPS PO Prelims 2021 Memory-Based Mocks with Solutions




Also Check:



IBPS PO All Shifts Exam Analysis 2021: 4th December 2021

IBPS PO 2021 Prelims Exam Analysis (4th December All Shifts ): Check Difficulty Level of Questions Asked, Good Attempts, Section-wise Exam Review

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण से उम्मीदवारों को परीक्षा के ओवरआल कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट  और IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की अपेक्षित कट-ऑफ को समझने में मदद मिलेगी.




आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं …

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *