प्रिय पाठकों,
IBPS PO प्रीलिम्स 2016 की पहली पारी के बाद, अब यह समय मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्रों और उनके हल का है.
परीक्षा विश्लेषण के बाद, अनेकों विद्यार्थी बड़ी बेसब्री से मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र और उसके हल की प्रतीक्षा करते हैं और जैसाकि हमने वादा किया था, हम आपको IBPS PO प्रीलिम्स 2016 का मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र उसके हल के साथ उपलब्ध करा रहे हैं.
यह मेमोरी बेस्ड पेपर उन सभी प्रतियोगियों के लिए बेहद सहायक होगा जो आगामी पालियों में परीक्षा देने वाले हैं. इसलिए इन प्रश्नों के आधार पर IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2016 में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर और प्रकार जानने का प्रयास करें और अभ्यास करें.