Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज :...

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q1. कथन: केवल कुछ गोल्ड सिल्वर है
केवल कुछ ब्रॉन्ज आयरन है
कोई सिल्वर ब्रॉन्ज नहीं है
निष्कर्ष: I. कुछ सिल्वर आयरन हो सकते हैं
II. कोई ब्रॉन्ज गोल्ड नहीं है
III. सभी आयरन गोल्ड हैं।
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) II और III दोनों अनुसरण करते हैं
(c) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. कथन: सभी गिटार पियानो है।
कोई गिटार वायलिन नहीं है
कोई पियानो फ्लूट नहीं है
निष्कर्ष: I. कुछ गिटार फ्लूट हो सकते हैं
II. सभी वायलिन के पियानो होने की संभावना है।
III. कुछ वायलिन के फ्लूट होने की संभावना है।
(a) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) III और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. कथन: कोई कॉफी टी नहीं है
सभी मिल्क टी हैं
सभी शेक टी हैं
निष्कर्ष: I. कोई कॉफी शेक नहीं है
II. कोई मिल्क कॉफी नहीं है
III. कोई शेक मिल्क नहीं है
(a) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) III और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) केवल I अनुसरण करता है

Q4. कथन: कुछ ड्रीम नाइट है
केवल कुछ नाइट स्काई हैं
कोई ड्रीम स्टार नहीं है
निष्कर्ष: I. कोई स्काई स्टार नहीं है
II. सभी नाईट ड्रीम हो सकते है
III. कुछ नाइट स्टार नहीं है
(a) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) III और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल II अनुसरण करता है

Q5. कथन: कोई मूवी इवेंट नहीं है
केवल कुछ इवेंट प्ले हैं
कुछ स्पोर्ट प्ले और मूवी हैं
निष्कर्ष: I. कुछ इवेंट स्पोर्ट हैं
II. कोई इवेंट स्पोर्ट नहीं है
III. कुछ मूवी प्ले है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) या तो I या II अनुसरण करते हैं
(c) III और I दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) केवल III अनुसरण करता है

Directions (6-8): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
बिंदु E, बिंदु C और बिंदु F के ठीक बीच में है। बिंदु F, बिंदु C के 6 मीटर पूर्व में है। बिंदु B, बिंदु A और बिंदु C के ठीक बीच में है। बिंदु A, बिंदु C के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु D, बिंदु B के 10 मीटर दक्षिण में है। बिंदु G, बिंदु B के 3 मीटर पूर्व में है।

Q6. D के सन्दर्भ में बिंदु E किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. G और E के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 1 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 4 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि एक व्यक्ति बिंदु E से उत्तर की ओर 8 मीटर चलता है और बिंदु Q पर पहुंचता है, तो बिंदु B और Q के बीच न्यूनतम दूरी क्या होगी?
(a) 1 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 4 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. हर्ष पश्चिम की ओर 3 मीटर चलता है, फिर वह अपने दाएं मुड़ता है और 2 मीटर चलता है। वह फिर से अपने बाएं मुड़ता है और 3 मीटर चलता है। इस बिंदु से वह अपने दाएं मुड़ता है और 3 मीटर चलता है और वामावर्त दिशा में 45 डिग्री मुड़ता है और 4 मीटर की दूरी तय करता है। वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. एक बिंदु S से शुरू होकर, हर्षा पूर्व की ओर 10 मीटर चली और एक बिंदु Q पर पहुँची। उसके बाद वह बाएं मुड़ी और 40 मीटर चली। फिर वह दाएं मुड़ी और 20 मीटर चली। वह फिर से दाएं मुड़ी और 30 मीटर चली। वह फिर से दायें मुड़ी और 20 मीटर चली और बिंदु P पर पहुँची। बिंदु P से बिंदु S किस दिशा में है और उनके बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 20√2 मीटर उत्तर पश्चिम
(b) 10√2 मीटर उत्तर पश्चिम
(c) 10√2 मीटर पूर्व
(d) 10 मीटर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
D % G $ & H J R 6 Y # I L 9 $ 7 @ V 1 X A 8 %

Q11. श्रृंखला में कितनी संख्याओं के पहले और साथ ही बाद में अक्षर हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q12. यदि हम इस श्रृंखला की सभी संख्याओं को हटा दें, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व H के दायें से 5वें स्थान पर है?
(a) Y
(b) #
(c) I
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. श्रृंखला में कितनी संख्याओं के पहले और साथ ही बाद में प्रतीक हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से पांचवें तत्व के बायें से चौथा है?
(a) L
(b) 9
(c) $
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि हम इस श्रृंखला के सभी अक्षरों को हटा दें, तो निम्न में से कौन सा तत्व @ के बायें से चौथा है?
(a) 6
(b) #
(c) $
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1 IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Prelims रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1