आज 3 October, 2020 की क्विज़ Puzzle, Coding-decoding और Inequalities questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात- A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं तथा इनमें से सभी व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं। वे सभी विभिन्न फल अर्थात- अंगूर, पपीता, संतरा, आम, सेब, लीची, अमरूद और आड़ू पसंद करते हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों।
A को आडू पसंद है और वह C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। C और E के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, E जिसे लीची पसंद है। B जिसे अंगूर पसंद हैं, वह H के विपरीत बैठा है। B उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जिसे आडू पसंद है। जिस व्यक्ति को आम पसंद हैं, वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसे पपीता पसंद है। F उस व्यक्ति के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे पपीता पसंद है। D उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है जिसे संतरा पसंद है। H को अमरुद पंसद नही है। G, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से, D को कौन सा फल पसंद है?
(a) सेब
(b) अमरुद
(c) संतरा
(d) पपीता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन, F के ठीक बायीं ओर बैठा है?
(a) D
(b) C
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन इस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) C-G
(b) F-A
(c) B-H
(d) E-D
(e) D-H
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) B- सेब
(b) H-सेब
(c) D-संतरा
(d) A-लीची
(e) C-पपीता
Q5. निम्नलिखित में से, G को कौन सा फल पसंद है?
(a) अंगूर
(b) संतरा
(c) पपीता
(d) आम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘down cyber market report’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘cyber watch order market’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘down market major watch’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘smog report market today’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q6. निम्नलिखित में से ‘market’ के लिए कौन-सा कूट होगा?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) smog
(b) down
(c) cyber
(d) market
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘Word Down’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘Watch’ के लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘smog’ के लिए क्या कूट होगा?
(a)dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): इन प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों पर आधारित दो निष्कर्ष दिए गए हैं, उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
Q11. कथन: A>B, D≤E, C≥F=G, B≤C=D
निष्कर्ष:
I. B≥G
II. E≥G
Q12. कथन: T>S≤Q, T≥U=V, H≥T
निष्कर्ष:
I. U≤H
II. S<H
Q13. कथन: A>B≥L, R>B=H
निष्कर्ष:
I. A<L
II.R>L
Q14. कथन: P>K=L, P≤S<Q, T>K
निष्कर्ष:
I.Q>K
II.Q<T
Q15. कथन: P<H, V≥S>H, N≥V
निष्कर्ष:
I.N≥P
II.S>P
SOLUTIONS:





DSSSB Result 2025 OUT: विभिन्न पोस्टों क...
ओरिएंटल इंश्योरेंस में 300 पदों पर भर्ती...
15th December Daily Current Affairs 2025...


