Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS PO Prelims 2020 परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 5 October, 2020 की क्वांट क्विज Solve करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें… जो Practice Set पर आधारित हैं…
Directions (1-5): दिया गया बार-ग्राफ छह विभिन्न वर्षों में दो अलग-अलग विद्यालयों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या (हजारों में) को दर्शाता है।
Q1. वर्ष 2016 में विद्यालय A से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या का वर्ष 2013 में विद्यालय B से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या से क्रमिक अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 4
(b) 4 : 5
(c) 7 : 10
(d) 10 : 7
(e) 3 : 2
Q2. वर्ष 2016 में दोनों विद्यालयों से मिलाकर उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या तथा दोनों विद्यालयों से मिलाकर वर्ष 2014 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 70,000
(b) 60,000
(c) 50,000
(d) 40,000
(e) 80,000
Q3. वर्ष 2014 में विद्यालय A से कुल विद्यार्थियों में से, 60% उत्तीर्ण होते है जबकि वर्ष 2016 में समान विद्यालय में कुल विद्यार्थियों में से, 80% उत्तीर्ण होते है। विद्यालय A से 2016 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या, विद्यालय A से 2014 में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 37.5%
(b) 62.5%
(c) 70%
(d) 30%
(e) 83 1/3%
Q4. वर्ष 2017 में विद्यालय B से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या, दिए गए छह वर्षों में मिलाकर विद्यालय A से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 30 %
(b) 24%
(c) 20%
(d) 35%
(e) 40%
Q5. वर्ष 2016, 2017 और 2014 में दोनों विद्यालयों से मिलाकर उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या का संबंधित अनुपात कितना है?
(a) 5 : 4 : 3
(b) 11 : 2 : 1
(c) 5 : 4 : 2
(d) 11 : 8 : 6
(e) 11 : 8 : 4
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाले अनुमानित मान की गणना करें-
Q12. एक अनंत गुणोत्तर श्रेणी (geometric progression) में, सामान्य अनुपात पहले पद का 6.25% है तथा पांचवां पद, चौथे पद की तुलना में 50% कम है, तो दी गई गुणोत्तर श्रेणी का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 12
(b) 32/3
(c) 34/3
(d) 16
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. नौ पारियों के लिए ‘A’ का एक निश्चित औसत है। दसवीं पारी में, वह 100 रन बनता है जिससे उसके औसत में 8 रनों की वृद्धि होती है। उसका नया औसत कितना है?
(a) 20
(b) 24
(c) 28
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक टंकी में 50 लीटर पानी है। उसमें से 5 लीटर पानी निकाला जाता है और समान मात्रा की वाइन से प्रतिस्थापित किया जाता है। यह प्रक्रिया पुन: दोहराई जाती है। इसके बाद सोल्यूशन का 10 लीटर समान मात्रा की रम से प्रतिस्थापित किया जाता है। अंतिम मिश्रण में वाइन, पानी और रम का समानुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1 : 4 : 6
(b) 41 : 50 : 43
(c) 19 : 81 : 25
(d) 81 : 19 : 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक 54.60 रूपए की राशि में 153 सिक्के शामिल है जो या तो 20 पैसे या 50 पैसे के है। 20 पैसे के सिक्कों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 80
(b) 43
(c) 27
(d) 63
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Visit here to discuss all your queries related to Government Exams
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO Prelims 2020:
- Bank Maha Pack (1 Year Validity)
- IBPS PO Prime Online Test Series 2020 by Adda247
- Complete IBPS 2020 exams Video Course