IBPS PO मेंस स्कोरकार्ड 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO मेन्स स्कोर कार्ड को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए हैं , जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अब पीओ मेन्स परीक्षा में अपने अंकों की जांच कर सकते हैं. IBPS PO मेन्स परीक्षा 30 नवंबर 2019 को भारत के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी. IBPS PO मेन्स 2019 में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार बेसब्री से IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड की प्रतीक्षा कर रहे थे. अब उनका इंतजार समाप्त हो गया है.
जिन उम्मीदवारों ने IBPS PO मेन्स 2019 में सफलता प्राप्त की है, उन्हें अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
आप नीचे दिए गए लिंक से IBPS PO मेन्स 2019 का रिजल्ट भी देख सकते हैं:
IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2019 के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- चरण i: IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2019 की जांच के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- चरण ii: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें.
- चरण iii: Captcha Code दर्ज करें.
- चरण iv: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
- चरण v: बाद के लिए लिए स्कोरकार्ड सेव करें.