IBPS PO Mains Result 2020-2021: IBPS ने IBPS PO मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection ) की ओर से 4 फरवरी 2021 को IBPS PO मेन्स परीक्षा 2021 आयोजित की गयी थी। जिन उम्मीदवारों ने यह मेंस परीक्षा दी है, और वे इस IBPS PO Mains Exam को क्लियर कर चुके हैं, तो उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
उम्मीदवार अपनी आईबीपीएस पीओ के ऑनलाइन मेंस परीक्षा के ऑनलाइन मेंस परीक्षा (Online Mains Exam of IBPS PO) के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे होंगे. आईबीपीएस ने आईबीपीएस पीओ के ऑनलाइन मेंस परीक्षा के लिए रिजल्ट (IBPS SO Result | Result out for the Online Mains Exam of IBPS PO) जारी कर दिया है, जिसे आप नीचे दिए गये लिंक पर जाकर देख सकते हैं.
IBPS PO Result 2020-21 Released (रिजल्ट जारी)
जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में सफल हो जाते हैं, उन्हें अंतिम चरण, यानी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन, मेंस और साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा. फ़ाइनल मेरिट लिस्ट मेंस और साक्षात्कार के अंक जोड़ कर तैयार की जाती हैं. अधिकारिक रूप से लिंक शाम तक सक्रिय कर दिया जायेगा. अधिकारिक रूप से लिंक अपडेट होते ही हम भी यहाँ लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा.
Check the IBPS PO Mains Result 2021: Click Here
How to Check IBPS PO Mains Result 2020? | ऐसे देखें आईबीपीएस पीओ के ऑनलाइन मेंस परीक्षा का रिजल्ट
आप IBPS PO Mains Result 2021 देखने के लिए दिए गये सरल चरणों को फॉलो कर सकते हैं :
- IBPS की आधिकारिक वेबसाईट यानी ibps.in. पर जाएँ
- CRP PO/MT पर क्लिक करें
- Common Recruitment Process for Probationary Officers-IX सिलेक्ट करें
- रिजल के लिंक IBPS PO Mains पर क्लिक करें
- अपना Registration Number और Date of Birth (DOB) भरें .
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा .
IBPS PO result –Frequently Asked Questions
Q1. I am not able to find the result link on the official website, how shall I check my IBPS PO result?
Ans: You can check your IBPS PO result by clicking on the link mentioned in the article.
Q2. Has IBPS released the IBPS PO Scorecard yet?
Ans: No, IBPS has not released the IBPS PO score card yet.
Q3. When was the IBPS PO Mains exam held?
Ans: 4th Feb 2021
Prepare for IBPS PO Interview 2020-21? Share your details with us