IBPS PO REASONING ABILITY QUIZ
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उन सभी के पास विभिन्न संख्या में पुस्तकें हैं. वे व्यक्ति जो कोनों पर बैठे हैं उनके पास सम संख्या में पुस्तकें हैं और वह केंद्र की ओर उन्मुख है जबकि वे व्यक्ति Pजो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं उनके पास विषम संख्या में पुस्तकें हैं और वे बाहर की ओर उन्मुख हैं. वह व्यक्ति जिसके पास पुस्तकों की अधिकतम संख्या है उसके पास 44 पुस्तकें हैं.
U, T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, S के दायें से तीसरे स्थान पर है, S के पास दूसरी सबसे अधिक संख्या में पुस्तकें हैं. R, U का निकटतम पडोसी नहीं है. V उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो W के बाएं से तीसरे स्थान पर है. Q उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास विषम संख्या के वर्ग की संख्या में पुस्तकें है. W के पास U से 11 पुस्तकें कम हैं. P के पास सम संख्या में पुस्तकें हैं लेकिन R से 6 अधिक हैं. Q के पास 5 पुस्तेकं हैं. V के पास S से 5 पुस्तकें अधिक हैं. P के पास V की तुलना में आधी संख्या में पुस्तकें हैं V, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. U के पास पुस्तकों की संख्या एक सम संख्या के वर्ग के समान है. T के पास R से केवल एक पुस्तक अधिक है और वह V का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किसके पास 39 पुस्तकें हैं?
(a) R
(b) S
(c) U
(d) T
(e) V
Q2. निम्नलिखित में से कौन W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसके पास 17 पुस्तकें हैं
(b) U
(c) S
(d) वह व्यक्ति जिसके पास 22 पुस्तकें हैं
(e) Q
Q3. निम्नलिखित में से कौन S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) W
(b) Q
(c) T
(d) R
(e) P
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गये विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T
(b) वह व्यक्ति जिसे पास 5 पुस्तकें हैं
(c) S
(d) वह व्यक्ति जिसके पास 36 पुस्तकें हैं
(e) W
Q5. U के संदर्भ में V का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएं
(b) दायें से दूसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) दायें से तीसरा
(e) बाएं से चौथा
Solutions (1-5):
S1. Ans.(b)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(c)
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘sunday’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. इस कूट भाषा में ‘January march sunday april monday tuesday’ को ‘dd ee jj oo tt yy’ लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में ‘June monday july april march tuesday’ is written as ‘dd ee ll oo ww yy’ लिखा जाता है.
Q7. A, B के किस दिशा में है?
I. C, A के पश्चिम में है और B के उत्तर-पूर्व में है.
II. C, D के दक्षिण में है, जो A के उत्तर-पूर्व में है.
Q8. U, V और W में से, XYZ श्रंखला में सबसे अधिक कौन स्कोर करता है?
I. U और W द्वारा कुल स्कोर V के स्कोर से अधिक था.
II. V द्वारा बनाये गए कुल शतक और अर्धशतक U और W दोनों द्वारा श्रंखला में बनाये गए से अधिक थे.
Q9. A, B, C, D, E और F एक वृत में बैठे हैं, और वृत के केंद्र की ओर उन्मुख हैं. जो A के ठीक बाएं बैठा है?
I. A, D की ओर उन्मुख है. A और B के मध्य केवल C है. F, E और A के मध्य है.
II. F, E के ठीक बाएं है. B और E के मध्य केवल D बैठा है. , F के आसान्न नहीं बैठा है.
Q10. A, E, I, O और U में से, किस पुस्तक की कीमत सबसे कम है?
I. पुस्तक U की कीमत केवल I और O से कम है.
II. A की कीमत, O से कम और E से अधिक है.
Solutions (6-10):
S6. Ans. (d)
Sol. From both the statement we cannot find the code for ‘Sunday’.
In the above figure we can see that A is in North east direction of B.
Again, statement II alone is not sufficient because it lacks information regarding B.
S8. Ans. (d)
Sol. We are not getting proper information from both the statements.
S9. Ans. (b)
Sol. From 2nd statement we can see that C is on the immediate left of A.
S10. Ans. (e)
Sol. I/O > O/I > U > A > E
So, E has least cost.
Directions (11-13): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) P % Q का अर्थ P, Q का पिता है
(ii) P @ Q का अर्थ P, Q की बहन है
(iii) P $ Q का अर्थ P, Q का भाई है
(iv) P * Q का अर्थ P, Q का पुत्र है
Q11. व्यंजक A * C % D @ B $ E में C, E से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) माता
(c) बहन
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. व्यंजक P @ R * T $ U % V में, U, P से किस प्रकार सम्बधित है?
(a) पिता
(b) कजन
(c) अंकल
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक E, G की आंटी को दर्शाता है।
(a) E @ F % H * G $ K
(b) E @ F % H $ G * K
(c) G $ F % H @ E * K
(d) F % E $ G * H @ K
(e) इनमें से कोई नहीं
:
Directions (14-15): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परिवार में सात सदस्य हैं, जिसमें दो विवाहित युगल हैं। F, R की माता है। E, P की आंटी है। C,Q का ससुर है, जो R की पत्नी नहीं है। C, E का भाई है। Q, G की माता है। F, E की सिस्टर- इन-लॉ है। R पुरुष है।
Q14. निम्नलिखित में से कौन R की सिस्टर- इन-लॉ है?
(a) E
(b) P
(c) Q
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. G, F से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडमदर
(b) बहन
(c) ग्रैंडफादर
(d) पिता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(e)