Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains 2019 में पूछे...

IBPS PO Mains 2019 में पूछे गए सामन्य जागरूकता के प्रश्न

IBPS PO Mains 2019 में पूछे गए सामन्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS PO मुख्य परीक्षा 2019 अब समाप्त हो चुकी है. इस परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार अवश्य ही अपने प्रदर्शन की जांच करने के लिए उत्सुक होंगे. छात्रों आप सभी IBPS PO Mains Exam Analysis हमारी वेबसाइट अर्थात hindiBankersadda पर चेक कर सकते हैं. अब, Adda247 आपके लिए लेकर आया है इस परीक्षा के सामन्य जागरूकता अनुभाग में पूछे गए प्रश्न ताकि आप अपने प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकें. नीचे इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न प्रदान किये गए हैं:

Q1. CIBIL स्कोर में कितने अंक होते हैं?
Answer: CIBIL Score is a 3 digit number starting form 300 to 900.
Q2. बैंक ऑफ बड़ौदा ने FASTag जारी किया है जो इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह पर समग्र समाधान के रूप में कार्य करेगा.
Answer: Radio-Frequency IDentification Technology (RFID)

Q3. MSTC द्वारा इलाहाबाद बैंक के साथ मिलकर ई-नीलामी मंच पर एक प्रश्न
Q4. किस बैंक ने भारोसा सेविंग अकाउंट लॉन्च किया?
Answer: एयरटेल पेमेंट बैंक
Q5. किसकी अध्यक्षता में सेबी ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर एक कार्य समूह का गठन किया है?
Answer: इशात हुसैन, सेबी ने सामाजिक स्टॉक एक्सचेंजों के लिए मानदंडों का सुझाव देने के लिए पैनल का गठन किया.
Q6. कर्णम सेकर ने इंडियन ओवरसीज बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पदभार संभाला है. वह किस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक थे?
Answer: Dena Bank
Q7. किस बॉलीवुड अभिनेता ने मेलबर्न में महिला टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया?
Answer: करीना कपूर खान
Q8. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर क्या है?

Answer: 7.2%

Q9. 2018 ‘व्यास सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया है?
Answer: नई दिल्ली में एक समारोह में जाने-माने हिंदी लेखक लीलाधर जगूरी को 2018 के लिए 28 वें व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया. श्री जगूरी को उनके कविता संग्रह- जितने लोग उतने प्रेम के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है. प्रसिद्ध लेखक और विद्वान गोविंद मिश्रा ने उन्हें यह पुरस्कार दिया.
Q10. भारत द्वारा स्वास्थ्य पर कुल जीडीपी का कितना प्रतिशत खर्च किया जाता है?
Answer: 1.02%
Q11. उज्जीवन बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
Answer: बंगलौर, कर्नाटक
Q12. दृश्य-श्रव्य विरासत के लिए विश्व दिवस के लिए विषय क्या है?
Answer: Engage the Past Through Sound and Images.
Q13. ABADHA योजना, जो हाल ही में खबरों में है, किस राज्य से संबंधित है?
Answer: Odisha
Q14. किस बैंक ने एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) के माध्यम से निवेश की वृद्धि का दोहरा लाभ और गंभीर बीमारी कवरेज के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करते हुए ‘एफडी’ स्वास्थ्य पेश किया है?
Answer: आईसीआईसीआई बैंक
Q15. सरकार ने किस क्षेत्र के लिए राहत उपाय के रूप में 25,000 करोड़ रुपये के वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) की स्थापना की घोषणा की है?
Answer: रियल एस्टेट सेक्टर
Q16व्हाइट लेबल एटीएम पर एक सवाल
Q17. NFC से संबंधित एक प्रश्न (नियर-फील्ड कम्युनिकेशन).

Q18. Unquiet River: A Biography of Brahmaputra नदी पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Answer: अरुपज्योति सैकिया, वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाट में मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग में इतिहास में सहायक प्रोफेसर हैंi.
Q19. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में कितने सदस्य हैं?
Answer: आईएसए (इंटरनेशनल कॉलर एलायंस) 121 देशों का गठबंधन है और भारत की एक पहल है.
Q20. किस अस्पताल ने जनता के लिए रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू की है?
Answer: सफदरजंग अस्पताल

Q21. सैंड आर्ट के लिए प्रतिष्ठित इतालवी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?
Answer: सुदर्शन पट्टनायक

Q22. विक्रम सोलर कंपनी किस शहर से आधारित है?
Answer: कोलकाता

Q23. ADB (एशियाई विकास बैंक) ने किस राज्य की बिजली कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए भारत सरकार के साथ 451 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Answer: तमिलनाडु

Q24. शशक्त योजना पर एक सवाल.

Q25. पहला भारतीय ब्रेन एटलस किसने बनाया है?
Answer: आईआईआईटी, हैदराबाद

Q26. किस संस्थान ने 250 करोड़ रुपये की प्रारंभिक प्रतिबद्धता के साथ औपचारिक रूप से अपना ग्लोबल एलुमनी एंडोमेंट फंड लॉन्च किया है?
Answer: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली

Q27. मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड किस फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है?
Answer: हार्मोनी फाउंडेशन.

You may also like to read:

Register Here to Start Your Preparation for IBPS PO Interview Round

IBPS PO Mains 2019 में पूछे गए सामन्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Mains 2019 में पूछे गए सामन्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: