Sr. No. |
Name of Tests (NOT BY SEQUENCE) |
No. of Questions |
Maximum Marks |
Medium of Exam |
Time allotted for each Test |
---|---|---|---|---|---|
1. | Reasoning & Computer Aptitude | 45 | 60 | English & Hindi | 60 minutes |
2. | General/ Economy/ Banking Awareness | 40 | 40 | English & Hindi | 35 minutes |
3. | English Language | 35 | 40 | English | 40 minutes |
4. | Data Analysis & Interpretation | 35 | 60 | English & Hindi | 45 minutes |
TOTAL | 155 | 200 | 3 hours | ||
5. | English Language (Letter Writing & Essay) | 2 | 25 | English | 30 minutes |
रीजनिंग और कंप्यूटर अभियोग्यता खंड रणनीति
- रीजनिंग अनुभाग में कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रश्न हल करने की ट्रिक यह है कि
आपको हमेशा कठिन पजल को अंत में हल करना चाहिए - उन प्रश्नों से शुरू कीजिये जो पजल के रूप में नहीं हैं, आप आकस्मिता, दिशा निर्देश और दूरी,
सिलोग, कोडिंग-डिकोडिंग पर आधारित प्रश्न आदि से शुरुआत कर सकते हैं. - कंप्यूटर अभियोग्यता के लिए, आपको कंप्यूटर के आधारभूत तथ्यों को जानना होगाअ और सभी टॉपिक की परिभाषा याद करनी होगी. आप कंप्यूटर कैप्सूल से इस विषय के लिए अध्यन कर सकते हैं जो दोनों Bankersadda और Adda247 एप्प पर उपलब्ध है.
अंग्रेजी भाषा रणनीति
- Iयदि आप vocab और reading में अच्छे हैं तो सबसे पहले reading comprehension का प्रयास कीजिये और फिर Cloze Test और अन्य मिश्रित प्रश्नों का अभ्यास कीजिये जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, आदि.
- लेकिन यदि आप grammar में अच्छे हैं तो Reading Comprehension का प्रयास अंत में कीजिये
- Reading comprehension को भी इस प्रकार से प्रयास किया जाना चाहिए जिस से vocab और phrases पर आधारित प्रश्नों को पहले और अन्य प्रश्नों को बाद में हल करना चाहिए.
सामन्य/बैंकिंग/आर्थिक जागरूकता के लिए रणनीति
- दैनिक रूप से कई नई नई घटनाएं सामने आती हैं जो परीक्षा के नजरिये से महत्वपूर्ण हैं और जिनका आपको परीक्षा के लिए अध्यन करना चाहिए आप किसी भी परीक्षा के सामन्य ज्ञान के खंड से बच कर निकल नहीं सकते.
- आपका कीमती समय बचान एके लिए हम आपको दैनिक रूप से Adda247 का “Daily GK Update” (दोनों भाषाओं में उपलब्ध) प्रदान करते हैं, और उसमें केवल वे समाचार शामिल होते हैं जो परीक्षा के नजरिये से महत्वपूर्ण हैं. और उसमें वे सभी न्यूज़ शामिल की जाती हैं जिनके IBPS PO Mains Examinations में पूछे जाने की अधिक उम्मीद है.
- आप bankersadda पर प्रदान की जाने वाली मासिक कैप्सूल का भी अध्यन कर सकते हैं यह आपकी बैंकिंग जागरूकता और करेंटअफेयर्स दोनों में सहायता करेगी.
आंकड़ा विश्लेष्ण और निर्वाचन रणनीति
- संख्यात्मक अभियोग्यता में अंक प्राप्त करने की ट्रिक यह है कि आप पहले द्विघातीय समीकरण,
सरलीकरण और सन्निकटन के प्रश्नों को पहले हल कीजिये और फिर संख्या श्रंखला को हल किजीये - इन सभी प्रश्नों को बेहतर तरीके से हल करने के बाद आंकड़ा निर्वाचन की ओर बढिए.
- अन्य प्रश्न मिश्रित विषयों जैसे चक्रवृधि ब्याज और साधारण ब्याज, समय और कार्य, और पाइप और टंकी, सहयोग आदि पर आधारित होंगे.
और अंत में एक वर्णनात्मक लेखन परीक्षण भी है…
और इस खंड में आपकी सहायता के लिए Adda247 आपके लिए लाया है स्पेशल ऑनलाइन बैच Mission IBPS PO/Clerk 2018 Complete Maths Online Live Classes by Arun Sir for IBPS PO and Clerk exams. कक्षा सप्ताह के पांच दिन चलेगी (सोमवार-शुक्रवार) इसमें आपको IBPS PO और Clerk के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की कक्षा दी जायेंगी. इस बैच में कुल 200 सीट उपलब्ध हैं और इस बैच में बिना किसी रूकावट के बने रहने के लिए आपके पास कम से कम 5MBPS का इन्टरनेट होना चाहिए. आपको इसमें Quant Topic Wise Test Series और Bank Exam Qunat Ebooks. विद्यार्थी संदेह सत्र के दौरान मुक्त रूप से अपने संदेह पूछ सकते हैं और इसके लिए आपके पास हैडफ़ोन होना आवश्यक है जिसमें माइक हो. इस बैच के लिए अवशयक शुल्क 2999 रूपये है.
IBPS PO और Clerk Mains परीक्षा नवम्बर 2018 और जनवरी 2019 में आयोजित की जायेगी. बैंकिंग उम्मीदवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, Adda247 अब आपके लिए लाया है IBPS PO/ Clerk Mains Books Kit (4 Printed Edition Books) जिसमें मुद्रित संस्करण वाली पुस्तकें शामिल हैं जो निश्चित रूप से परीक्षा की तैयारी में आपके लिए सहायक होंगी: The Cracker Mains Exams Book (English Printed Edition), Book on Puzzles & Seating Arrangement, Book on Data Interpretation & Analysis and Ace Banking And Static Awareness Book (English Printed Edition).