Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest...

IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS PO प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं… यदि आप इस वर्ष की परिवक्षाधीन अधिकारी की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी से अपनी तैयारी शुरू कीजिये आप अपना कीमती समय नष्ट नहीं कर सकते.

मुख्य परीक्षा (ऑनलाइन उद्देश्य परीक्षण) 200 अंक की होगी, तीन घंटों की अवधि होगी और इसमें निम्नलिखित 4 खंड होंगे, इसके बाद 25 अंकों का वर्णनात्मक पेपर (अवधि: 30 मिनट) होगा:

Sr. No. Name of Tests
(NOT BY SEQUENCE)
No. of
Questions
Maximum
Marks
Medium of
Exam
Time allotted for each Test
1. Reasoning & Computer Aptitude 45 60 English & Hindi 60 minutes
2. General/ Economy/ Banking Awareness 40 40 English & Hindi 35 minutes
3. English Language 35 40 English 40 minutes
4. Data Analysis & Interpretation 35 60 English & Hindi 45 minutes
TOTAL 155 200 3 hours
5. English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 English 30 minutes

तार्किक क्षमता और कंप्यूटर अभियोग्यता खंड रणनीति

  • रीजनिंग अनुभाग में न्यूनतम समय में अधिकतम अंक प्राप्त करने की रणनीति यह है कि आपको कठिन
    पजल को अंत में हल करना चाहिए
  • ऐसे प्रश्नों के साथ शुरुआत कीजिये जो पजल से संबंधित नहीं हैं, आप पहले आकस्मिकता, दिशा और दूरी,
    सिलोग, कोडिंग-डिकोडिंग, श्रंखला आधारित प्रश्नों को हल कर सकते हैं
  • कंप्यूटर अभिक्षमता के लिए आपको कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान और परिभाषाओं से परिचित होना चाहिए.
    आप इसके लिए Bankersadda और Adda247 पर दिए गए कैप्सूल से अध्यन कर सकते हैं
    .

अंग्रेजी भाषा रणनीति

  • यदि आप vocab और पठन में अच्छे हैं तो सबसे पहले reading comprehension फिर  Cloze Test  को हल कीजिये और फिर अन्य विषयों की ओर बढिएc. 
  • लेकिन यदि आप व्याकरण में अच्छे हैं तो Reading Comprehension को अंत में हल कीजिये. 
  •  Reading comprehension को भी आपको इस प्रकार हल करना होगा जिसमें आपको सबसे पहले Vocab और Phrases आधारित प्रश्नों को हल करना है और फिर अन्य प्रश्नों को हल करना होगा. 

सामान्य / बैंकिंग / अर्थव्यवस्था जागरूकता खंड रणनीति

  • दैनिक रूप से बहुत सी घटनाएं सामने आती हैं जो परीक्षा के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण है, आपको अपने आप को इन सभी घटनाओं से परिचित रखना होगा, यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप परीक्षा में GA अनुभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में असमर्थ हो सकते हैं. 
  • आपका कीमती समय बचान एके लिए हम आपको Adda247 की “Daily GK Update” प्रदान करते हैं(हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध) जिसमें केवल ऐसी न्यूज़ को शामिल किया जाता है जो परीक्षा के नजरिये से महत्वपूर्ण हैं, और जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिक है. 
  • आप बैंकिंग जागरूकता और सामान्य जागरूकता के अध्यन के लिए Bankersadda द्वारा प्रदान की जाने वाली मंथली कैप्सूल से भी अध्यन कर सकते हैं. 

आंकड़ा निर्वाचन और विशेषण खंड रणनीति

  • संख्यातम्क अभियोग्यता खंड में बेहतर अंक प्राप्त करने की ट्रिक यह है कि आपको क्वाड्रैटिक समीकरण,
    सरलीकरण और सन्निकटन के प्रश्नों को हल करना चाहिए और फिर संख्या श्रंखला के प्रश्नों को हल करना
    चाहिए
  • इन सभी को सटीकता के साथ हल करने के बाद आपको आंकड़ा निर्वाचन के प्रश्नों को हल करना चाहिए. 
  • शेष प्रश्न CI और SI, समय और कार्य, पाइप और टंकी, साझेदारी आदि पर आधारित होंगे. 

इसमें अंत में एक वर्णनात्मक परीक्षा भी है…

वर्णनात्मक परीक्षण अंग्रेजी में होगी और ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. सभी उम्मीदवारों को वर्णनात्मक परीक्षण मूल्यांकन / साक्षात्कार के लिए चयन के लिए परीक्षा के प्रत्येक खंड में न्यूनतम स्कोर प्राप्त करना होता है. वर्णनात्मक परीक्षण उद्देश्य परीक्षण के बाद आयोजित किया जाएगा. यह टेस्ट 30 मिनट की अवधि और 25 अंकों का है. यह आपके लेखन कौशल, समझ, विश्लेषण और कौशल को सारांशित करने का परीक्षण करेगा. अभ्यर्थियों का अंग्रेजी भाषा लेखन कौशल (पत्र लेखन और निबंध लेखन) के लिए परीक्षण किया जाता है. आपको पूछे गए विषय के लिए सबसे बेहतर बिन्दुओं को लिखना होगा. तो ऐसी बिंदुओं को न लिखें जो परीक्षा से संबंधित नहीं है.




IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1aऔर इस परीक्षा में आपकी सहायता के लिए Adda 247 आपके लिए लाया है Mission IBPS PO/Clerk 2018 Complete Maths Online Live Classes by Arun Sir for IBPS PO and Clerk exams स्पेशल बैच. यह कक्षाएं संख्याताम्क अभियोग्यता के लिए सप्ताह में 5 दिन चलेंगी(सोमवार-शुक्रवार). इस बैच में कुल 200 सीट हैं और इस बैच में बिना किसी रूकावट के बने रहने के लिए आपके पास बेहतर इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए. आपको इसके साथ Quant Topic Wise Test Series and Bank Exam Qunat Ebooks प्रदान की जायेगी. उम्मीदवार विभिन्न संदेह सत्रों के दौरान अपने प्रश्न पूछ सकते हैं और इसके लिए आपके पास हैडफ़ोन होना आवश्यक है जिसमें माइक हो. इस बैच के लिए आवश्यक फीस 2999 रूपये है.

IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1इस पैकेज में full length mocks, previous year’s papers IBPS PO Mains 2018 for complete and thorough practice: 10 Full-Length Mocks (with Video solution), 5 Previous year’s Papers (IBPS PO Mains 2017 , IBPS PO Mains 2016, SBI Clerk Mains 2018 , SBI PO Mains 2018, RRB PO Mains 2018), IBPS PO Mains: 15 Section Wise Practice sets (5 Reasoning,5 Quant & 5 English)  और latest eBooks for Preparation: i) Banking Awareness eBook (Only English) ii) Static Awareness eBook (Only English) iii)Interview eBook (Only English) and  iv)Descriptive eBook (Only English) शामिल किये गये हैं.

IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1IBPS PO और Clerk Mains Examination क्रमश: नवम्बर 2018 और जनवरी 2019 में आयोजित की जायेगी. बैंकिंग उम्मीदवारों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए, Adda247 अब आपके लिए लेकर आया है IBPS PO/ Clerk Mains Books Kit (4 Printed Edition Books) जिसमें मुद्रित संस्करण की पुस्तकें शामिल हैं. इस पैकेज में शामिल पुस्तकें हैं: The Cracker Mains Exams Book (English Printed Edition), Book on Puzzles & Seating Arrangement, Book on Data Interpretation & Analysis and Ace Banking And Static Awareness Book (English Printed Edition).


IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1       IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS PO Mains 2018 Preparation Digest | Strategy & Sources | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1