IBPS PO Mains Exam 2018 परीक्षा 18 नवम्बर को आयोजित की गई थी, आप सभी बड़े उत्साह के साथ मेमोरी बेस्ड पेपर की प्रतीक्षा कर रहे होंगे. तो विद्यार्थियों, यहाँ आपके लिए प्रदान किया गया है बहुप्रतीक्षित IBPS PO Mains Exam 2018 का मेमोरी बेस्ड पेपर जो पूरी तरह से नवीनतम प्रारूप पर आधारित है. इस मेमोर बेस्ड पेपर को हल करके आप अपनी गलतियों का विश्लेष्ण कर सकते है और उन्हें सही कर सकते हैं ताकि अगली परीक्षा में आप समान गलती न दोहरायें. आपको इस मेमोरी बेस्ड परीक्षा का आवश्य अध्यन करना चाहिए यह आपको आगामी परिक्षा के लिये रणनीति बनाने में सहायता करेगा.
मेमोरी बेस्ड पेपर आपको परीक्षा के पैटर्न से अवगत होने में सहायता करता है. यह आपको यह जान्ने में सहायता करेगा की आपको एक प्रश्न को हल करने में कितना समय लगता है. इस मेमोरी बेस्ड पेपर का अध्यन करके आप यह जान पायेंगे की आपको आगामी परीक्षा में किस रणनीति के साथ जाना चाहिए ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रश्न कर पायें. और आपको अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चले अरु आप कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दे पायें.