IBPS PO Interview Call Letter 2022 Out: IBPS PO सिलेक्शन के लिए PO इंटरव्यू आज से शुरू हो गये हैं. अगर आप भी इस साल इंटरव्यू राउंड में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको पास यह एक ऐसा मौका है, जहां आप अपने Interview Experience को ADDA247 के साथ शेयर करने मिल सके.
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 14 फरवरी 2022 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर IBPS PO इंटरव्यू कॉल लेटर 2022 (IBPS PO Interview Call Letter 2022) जारी कर दिया है. वे सभी सभी उम्मीदवार जिन्होंने IBPS PO मेन्स परीक्षा क्लियर की है वे IBPS PO इंटरव्यू 2022 (IBPS PO Interview 2022) के लिए पात्र हैं और नीचे आर्टिकल में दिए गये लिंक से अपना IBPS कॉल लेटर (IBPS PO Interview Call Letter) डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू IBPS PO चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है और IBPS इंटरव्यू क्लियर करने वालों की पोस्टिंग IBPS में शामिल बैंकों में की जाएगी.
IBPS PO Interview Call Letter 2022 Out
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 14 फरवरी 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 (IBPS PO Interview call letter 2022) जारी किया है. आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 उन सभी उम्मीदवारों को डाउनलोड करना होगा जो इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होंगे. उम्मीदवार अपने आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लेख में दिए गए सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO 2022 Re-Print Application Link Activated: Download Now
IBPS PO Interview Call Letter 2022: Important Dates
उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 (IBPS PO Interview Call Letter 2022) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों को नीचे चेक कर सकते हैं.
IBPS PO Interview Call |
|
Events |
Dates |
IBPS PO Prelims Exam |
4th & 11th December |
IBPS PO Prelims Result |
5th January 2022 |
IBPS PO Mains Exam |
22nd January 2022 |
IBPS PO Mains Result |
10th February 2022 |
IBPS PO Interview Call |
February 2022 |
IBPS PO Interview Call Letter 2022 Link
साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 जारी किया है, जिन्होंने IBPS PO मेन्स परीक्षा क्लियर की हैं. आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2022 है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपने पंजीकरण नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि का उपयोग करके सीधे अपना साक्षात्कार कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Interview Call Letter 2022: Click Here
How to Download IBPS PO Interview Call Letter 2022?
Steps 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ ibps.co.in पर जाएं ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Steps 2: होम पेज पर ‘Check IBPS PO Interview Call Letter 2022’ टैब पर क्लिक करें.
Steps 3: अब ‘कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी XI’ लिंक पर क्लिक करें और नया पेज दिखाई देगा।
Steps 4: अब, ‘चेक आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
Steps 5: आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि (registration number/roll number and password/date of birth) दर्ज करें.
Steps 6: आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार कॉल लेटर 2022 का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और लें.
Also Check
- बैंकिंग सेक्टर में इस्तेमाल किए जाने वाले महत्वपूर्ण कोड (Different codes used in banking sector) – Part-2
- बैंकिंग सेक्टर में इस्तेमाल किए जाने वाले महत्वपूर्ण कोड (Different codes used in banking sector) – Part-1
- बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) – जानिए क्या है MCLR?, MCLR Lending Rate
- SBI CBO Interview Experience 2021 : Dheerendra kumar Bunkar | Asked questions in Interview (Circle – Jaipur)
Appearing for IBPS PO Interview 2022: Register Here