Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Date 2024

IBPS PO Exam Date 2024 Out – IBPS PO परीक्षा तिथि 2024 जारी, चेक करें प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा तिथि

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) भाग लेने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के लिए PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के पद के लिए व्यक्तियों की भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित करता है. सभी चरणों को सफलतापूर्वक क्लियर करने वाले उम्मीदवार को देश-भर में फैली सार्वजानिक क्षेत्र की बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक (प्रोबेशन पर) के रूप में नियुक्त किया जाएगा. IBPS द्वारा कैलेंडर के माध्यम से IBPS PO परीक्षा तिथि 2024 जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवारों को सरकारी बैंकों में PO बनने के लिए 2 परीक्षाओं (यानी प्रीलिम्स और मेंस) और साक्षात्कार को क्लियर करना होता है. इस लेख में, हम IBPS PO परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों को जानते हैं.

IBPS PO 2024: Recruitment Dates

IBPS PO परीक्षाओं के लिए अधिसूचना अगस्त 2024 में जारी होने की उम्मीद है. IBPS PO भर्ती की तिथियाँ आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी की जाएँगी। नीचे दी गई तालिका में सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी लें

IBPS PO 2024: Recruitment Dates
Events Dates
Official Notification Release August 2024 (Expected)
Application Starts August 2024 (Expected)
Application Ends September 2024 (Expected)
Final Result 01 April 2025 (as per previous trends)

IBPS PO Exam Dates 2024

इस साल की शुरुआत में IBPS कैलेंडर (IBPS Calendar) जारी किया गया था जिसमें IBPS ने हर साल आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की तिथियों का उल्लेख किया था. नीचे दी गई तालिका में उल्लिखित तिथियां आधिकारिक सूचना के अनुसार हैं.

IBPS PO Exam Dates 2024
Events Dates
Tier I: Preliminary Exam 19 & 20 October 2024
Tier II: Main Exam 30 November 2024
Tier III: Interview February 2025 (Expected)

IBPS PO Preliminary Exam Shift Timing

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Prelim exam) एक दिन में चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार प्रत्येक शिफ्ट के गेट बंद होने और परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने का समय देख सकते हैं.

IBPS PO Preliminary Exam Shift Timing
Shifts Gate Close Time Online Exam Starts Online Exam Ends
Shift 1 08:00 a.m. 09:00 a.m. 10:00 a.m.
Shift 2 10:30 a.m. 11:30 a.m. 12:30 p.m.
Shift 3 01:00 p.m. 02:00 p.m. 03:00 p.m.
Shift 4 03:30 p.m. 04:30 p.m. 05:30 p.m.

Bank Mahapack

Related Posts
IBPS PO Salary 2024 IBPS PO Syllabus 2024
IBPS PO Previous Year Question Paper

IBPS PO Exam Date 2024 Out – IBPS PO परीक्षा तिथि 2024 जारी, चेक करें प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा तिथि | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

IBPS PO 2024 की परीक्षा तिथि क्या है?

आधिकारिक IBPS कैलेंडर 2024 के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर 2024 को निर्धारित है, जबकि मेंस परीक्षा 30 नवंबर 2024 को होगी.