Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Date 2025

IBPS PO Exam Date 2025 Out : IBPS ने PO प्रीलिम्स परीक्षा तिथियाँ की जारी, इन तारीखों पर होगा एग्जाम

IBPS PO Exam Date Out 2025: जानिए प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा की तारीखें

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO भर्ती 2025 के लिए परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह परीक्षा देशभर के 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 5000+ रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा की तैयारी अब तेज़ कर दें और समय-समय पर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड और अन्य अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। यह परीक्षा बैंकिंग करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए अंतिम समय की तैयारी रणनीति बेहद जरूरी है।

इस लेख में, हमने IBPS PO परीक्षा तिथि (IBPS PO Exam Date 2025) सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे जानकरी प्रदान की हैं.

IBPS PO Prelims Exam Date 2025 Out

उम्मीदवारों को सरकारी बैंकों में PO बनने के लिए 2 परीक्षाओं यानी प्रीलिम्स और मेंस को क्लियर करना होता है जिसमें सफल कैंडिडेट भर्ती प्रक्रिया के फाइनल चरण साक्षात्कार में शामिल होते है. IBPS PO भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतापूर्वक क्लियर करने वाले उम्मीदवार को देश-भर में फैली सार्वजानिक क्षेत्र की बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक (प्रोबेशन पर) के रूप में नियुक्त किया जाता है.

IBPS PO मेंस परीक्षा तिथि 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17, 23, 24 अगस्त 2025 को किया जाएगा, जबकि मेंस परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को निर्धारित की गई है।

IBPS PO Exam Date 2025: Important Dates
IBPS PO अधिसूचना 2025 जुलाई 2025
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 17, 23, 24 अगस्त 2025
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम सितंबर 2025
IBPS PO मेंस परीक्षा तिथि 12 अक्टूबर 2025
IBPS PO मेंस परीक्षा परिणाम अक्टूबर – नवंबर 2025

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 शिफ्ट टाइमिंग

IBPS PO Preliminary Exam 2025: Shift Timings
शिफ्ट रिपोर्टिंग समय परीक्षा शुरू परीक्षा समाप्त
शिफ्ट 1 08:00 सुबह 09:00 सुबह 10:00 सुबह
शिफ्ट 2 10:30 सुबह 11:30 सुबह 12:30 दोपहर
शिफ्ट 3 01:00 दोपहर 02:00 दोपहर 03:00 दोपहर
शिफ्ट 4 03:30 दोपहर 04:30 दोपहर 05:30 शाम

IBPS PO मेंस परीक्षा 2025 शिफ्ट टाइमिंग

IBPS PO Mains Exam Shift Timing
Shifts Reporting Time Online Exam Starts Online Exam Ends
Shift 1 08:00 a.m. 09:00 a.m. 12:30 p.m.
Shift 2 01:00 p.m. 02:00 p.m. 05:30 p.m.

 

IBPS PO Notification 2025 – Related Posts
IBPS PO Salary IBPS PO Syllabus
IBPS PO Previous Year Question Paper

IBPS Exam Calendar 2025 Out: देखें Clerk, PO, SO, Officer Scale II, III एग्जाम डेट

FAQs

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा तिथि क्या है?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17, 23, 24 अगस्त 2025 को किया जाएगा.

IBPS PO मेंस परीक्षा तिथि क्या है?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को निर्धारित की गई है.

IBPS PO साक्षात्कार कब होंगे?

IBPS PO साक्षात्कार जनवरी-फरवरी 2026 होने की संभावना है.

Test Prime
About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.