Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Date 2025

IBPS PO Exam Date 2025 Out: IBPS PO परीक्षा तिथि हुई जारी, देखें कब होगा प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS परीक्षा कैलेंडर 2025 के साथ ही IBPS PO परीक्षा तिथि 2025 भी जारी कर दी हैं. उम्मीदवारों को सरकारी बैंकों में PO बनने के लिए 2 परीक्षाओं यानी प्रीलिम्स और मेंस को क्लियर करना होता है जिसमें सफल कैंडिडेट भर्ती प्रक्रिया के फाइनल चरण साक्षात्कार में शामिल होते है. IBPS POभर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतापूर्वक क्लियर करने वाले उम्मीदवार को देश-भर में फैली सार्वजानिक क्षेत्र की बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक (प्रोबेशन पर) के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इस लेख में, हमने IBPS PO परीक्षा तिथि (IBPS PO Exam Date 2025) सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे जानकरी प्रदान की हैं.

IBPS Exam Calendar 2025 Out: देखें Clerk, PO, SO, Officer Scale II, III एग्जाम डेट

IBPS PO Prelims Exam Date 2025 Out

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित करता है.  IBPS परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी, जबकि IBPS PO मेंस परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित होगी. वे उम्मीदवार जो IBPS PO भर्ती प्रक्रिया 2025-26 को टारगेट कर रहे है उन्हें परीक्षा तारीखों को चेक करके अब परीक्षा की तैयारी टाइम टेबल बना लेना चाहिए.

IBPS PO Mains Exam Date 2025

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मेंस चरण में हिस्सा लेंगे. IBPS PO मेंस परीक्षा 2025 29.11.2025 को आयोजित की जाएगी. IBPS PO मेंस परीक्षा का परिणाम जनवरी 2026 में जारी किया जाएगा, जिसके बाद जनवरी और फरवरी 2026 के बीच साक्षात्कार प्रक्रिया होगी.

IBPS PO मेंस परीक्षा तिथि 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

IBPS PO Exam Date 2025: Important Dates
IBPS PO अधिसूचना 2025 सितम्बर 2025
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 04.10.2025, 05.10.2025 and 11.10.2025
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम नवंबर 2025
IBPS PO मेंस परीक्षा तिथि 29.11.2025
IBPS PO मेंस परीक्षा परिणाम जनवरी 2026
IBPS PO साक्षात्कार जनवरी-फरवरी 2026

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 शिफ्ट टाइमिंग

IBPS PO Preliminary Exam 2025: Shift Timings
शिफ्ट रिपोर्टिंग समय परीक्षा शुरू परीक्षा समाप्त
शिफ्ट 1 08:00 सुबह 09:00 सुबह 10:00 सुबह
शिफ्ट 2 10:30 सुबह 11:30 सुबह 12:30 दोपहर
शिफ्ट 3 01:00 दोपहर 02:00 दोपहर 03:00 दोपहर
शिफ्ट 4 03:30 दोपहर 04:30 दोपहर 05:30 शाम

IBPS PO मेंस परीक्षा 2025 शिफ्ट टाइमिंग

IBPS PO Mains Exam Shift Timing
Shifts Reporting Time Online Exam Starts Online Exam Ends
Shift 1 08:00 a.m. 09:00 a.m. 12:30 p.m.
Shift 2 01:00 p.m. 02:00 p.m. 05:30 p.m.
Related Posts
IBPS PO Salary IBPS PO Syllabus
IBPS PO Previous Year Question Paper

 

IBPS PO Exam Date 2025 Out: IBPS PO परीक्षा तिथि हुई जारी, देखें कब होगा प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

IBPS PO 2025 की परीक्षा तिथि क्या है?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के अक्टूबर 2025 में आयोजित होगी, जबकि,मेंस परीक्षा 29 नवंबर/ 2025 को आयोजित की जाएगी.