Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Analysis 2025

IBPS PO Exam Analysis 2025 (23 अगस्त, शिफ्ट 3): जानें पेपर का लेवल, गुड अटेम्प्ट और पूछे गए सवाल

IBPS PO Prelims Exam 2025 की तीसरी शिफ्ट (23 अगस्त) खत्म हो चुकी है और अब स्टूडेंट्स के बीच सबसे बड़ा सवाल है – इस शिफ्ट का पेपर कैसा रहा? इस आर्टिकल में हम आपको देंगे पूरा सेक्शन-वाइज एनालिसिस, कठिनाई स्तर, गुड अटेम्प्ट और पूछे गए सवालों का ट्रेंड। अगर आपकी आने वाली शिफ्ट है तो यह एनालिसिस आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।

IBPS PO Exam Analysis 2025, शिफ्ट 3: कठिनाई स्तर

Section Difficulty Level
English Language मध्यम (Moderate)
Quantitative Aptitude मध्यम (Moderate)
Reasoning Ability मध्यम (Moderate)
Overall मध्यम (Moderate)

IBPS PO Exam Analysis 2025: गुड अटेम्प्ट

Section Good Attempts
English Language
Quantitative Aptitude
Reasoning Ability
Overall

IBPS PO Exam Analysis 2025 (शिफ्ट 3): सेक्शन-वाइज विश्लेषण

इस शिफ्ट में पेपर बैलेंस्ड रहा।

  • Reasoning Ability में पज़ल और सीटिंग अरेंजमेंट का दबदबा रहा, जिससे सेक्शन थोड़ा लंबा लगा।
  • Quantitative Aptitude में DI का वेटेज ज्यादा रहा और अरिथमेटिक सवाल कैलकुलेशन-आधारित थे।
  • English Language सबसे आसान सेक्शन रहा, जिसमें Reading Comprehension और Vocabulary बेस्ड सवाल ज्यादा थे।

Reasoning Ability (35 प्रश्न)

Topics No. of Questions
Puzzle (Box-Based – Dry Fruits) 5
Puzzle (Floor + Flat + Month) 5
Selection Based 5
Seating Arrangement (Parallel Row) 5
Seating Arrangement (Uncertain) 3
Inequality 4
Blood Relation 3
Direction 3
Meaningful Word 1
Pair Formation 1
Total 35

Quantitative Aptitude (35 प्रश्न)

Topics No. of Questions
Approximation 5
DI (Bar + Table) 5
DI (Line) 5
Caselet 4
Quadratic Equation 3
Arithmetic (Pipe & Cistern, SI-CI, Ages, Mensuration, etc.) 13
Total 35

DI का वेटेज सबसे ज्यादा रहा और अरिथमेटिक सवाल कैलकुलेशन-इंटेंसिव थे।

English Language (30 प्रश्न)

Topics No. of Questions
Reading Comprehension (Chinese Product) 8
Word Swap 3
Error Detection 5
Para Jumbles 6
Word Usage 2
Single Fillers 4
Total 30

इंग्लिश सेक्शन सबसे आसान रहा और Reading Comprehension + Error Detection ने लीड किया।

इन्हें भी देखें:-

Related Posts
IBPS PO Syllabus IBPS PO Salary
IBPS PO Previous Year Papers IBPS PO Cut Off

FAQs

IBPS PO Exam 2025 (23 अगस्त शिफ्ट 3) का कठिनाई स्तर कैसा रहा?

IBPS PO पेपर मध्यम स्तर का था, रीजनिंग थोड़ा लंबा और इंग्लिश आसान रहा।

इस शिफ्ट में कितने Good Attempts सेफ माने जाएंगे?

लगभग 64–73 प्रश्नों का प्रयास सुरक्षित माना जा रहा है।

Reasoning Ability में किस टॉपिक का वेटेज सबसे ज्यादा रहा?

पज़ल और सीटिंग अरेंजमेंट से सबसे ज्यादा सवाल आए।

Quantitative Aptitude का लेवल कैसा रहा?

क्वांट मध्यम स्तर का रहा और इसमें DI का वेटेज सबसे ज्यादा था।

इंग्लिश सेक्शन आसान था या कठिन?

इंग्लिश सबसे आसान सेक्शन रहा, जिसमें RC और Error Detection प्रमुख रहे।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.