Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021,...

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021, 04 दिसम्बर, शिफ्ट-4, Check Difficulty Level of Questions Asked, Good Attempts, Section-wise Exam Revie

 

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021, 04 दिसम्बर, शिफ्ट-4, Check Difficulty Level of Questions Asked, Good Attempts, Section-wise Exam Revie | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO exam analysis 2021, December 4th, shift-4: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के पहले दिन यानी 4 दिसंबर की आखिरी चौथी (4th) शिफ्ट का भी सफल आयोजन कर लिया है. ADDa247 की टीम ने भी अब परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकलने वाले छात्रों से IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट-4 का विश्लेषण ले लिया है. आज की IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की 4th Shift का ओवरआल परीक्षा स्तर Moderate रहा था.

इससे पहले आयोजित सभी शिफ्टों (1,2 & 3) की परीक्षाओं का ओवरआल स्तर Moderate रहा. अब हमारे एक्सपर्ट की टीम 4th शिफ्ट के IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2021 के लिए परीक्षा केंद्र (exam venue) पर पहुंच गई है. अब परीक्षा में शामिल हुए और आगामी शिफ्टो में उपस्थित होने उम्मीदवार इस आर्टिकल में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, प्रश्नों के कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट की संख्या (type of questions asked, difficulty level of the questions, number of good attempts) को चेक कर सकते हैं.


IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की 4 दिसंबर 2021 की  शिफ्ट -4 समाप्त हो गई है. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल हैं:

  • Reasoning Ability- 35 questions
  • Quantitative Aptitude- 35 questions
  • English Language –  30 questions
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया गया था. परीक्षा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी थी, इसलिए हम सभी उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे अपनी एक्यूरेसी बनाए रखें.

Also Check,

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021: Difficulty Level (4th December- Shift-4)

आज 4 दिसंबर 2021 की IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर Moderate था। आइए नीचे दी गई टेबल से सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर देखते है:-

Sections

Level

Reasoning Aptitude

Moderate 

English Language

 Moderate

Quantitative Aptitude

Moderate 

Overall

 Moderate

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021: Good Attempts (4th December- Shift-4)

आज IBPS PO प्रीलिम्स की पहली शिफ्ट की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से समीक्षा प्राप्त करने के बाद, यहां 4 दिसंबर 2021 को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट -4 परीक्षा के लिए सेक्शन-वाइज और ओवरआल गुड एटेम्पट दिए गए हैं.

Sections

IBPS PO Good Attempts

Reasoning Aptitude

22-24

English Language

20-22

Quantitative Aptitude

19-22

Total Marks: 100

61-68

IBPS PO Prelims Section-wise Exam Review and Questions Asked in Shift-4, 4th December 2021

Reasoning ability section

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए शिफ्ट -4 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट -4 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में पूछे गए विषय और कठिनाई स्तर निम्नलिखित हैं:

IBPS PO exam analysis 2021Reasoning Ability

Topics

No. of Questions

Box Based Puzzle

4

Comparison Based Puzzle

4

Month Based Puzzle
(Cities)

5

 Square Based
Seating Arrangement

5

Designation Based
Puzzle

5

Coding-Decoding

5

Syllogism

4

Pair Formation

1

Odd one Out

1

Alphabet Based 

1

Total

35

Quantitative aptitude section

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में  कुल 35 प्रश्न थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट -4 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, मात्रात्मक खंड आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था.

IBPS PO exam analysis 2021Quantitative Aptitude

Topic

No. of Questions

Bar Graph Data
Interpretation

5

Table Data
Interpretation (Days- Male and Female)

5

Case let Data
Interpretation

5

Quadratic Equation

5

Missing Series

5

Arithmetic Word
Problems

10

Total

35

English language section

इंग्लिश सेक्शन में कुल 30 प्रश्न शामिल थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की अवधि दी गई थी. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट -4 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, अंग्रेजी भाषा अनुभाग आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था। आइए नीचे दी गई तालिका से विस्तृत परीक्षा विश्लेषण देखें.

IBPS PO exam analysis 2021English language

Topics

No. of Questions

Reading Comprehension

10

Single Fillers

5

Phrase Replacement

5

Para Jumbled

5

Word Swap

3

Match the Column

2

Total

30

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2021, Shift-4 – Video 

Frequently Asked Questions-FAQs

Q. What is the overall level of the IBPS PO Exam 2021 (4th December 2021) for Shift 4?

Ans. The Overall Level of the IBPS PO Exam 2021 for the 4th Shift held on 4th December 2021 was Moderate.


Q. What are the good attempts for the English Language Section?

Ans. The good attempts for the English Language Section are 20-22.


Q. What are the good Attempts for the Reasoning Ability Section?

Ans. The good Attempts for the Reasoning Ability Section are 22-24.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *