IBPS PO Reasoning Ability Quiz
रीज़निंग सेक्शन न्यूनतम समय में एक प्रश्न से निपटने के लिए आपकी मानसिक क्षमता का परीक्षण करता है। रीजनिंग सामान्य ज्ञान का परीक्षण करता है जो अभी तक असामान्य नहीं है। बैंकर्स अड्डा पर उपलब्ध कराए गए बुनियादी से जटिल सवालों के एक अलग सेट का प्रयास करें। IBPS PO प्रीलिम्स 2019 के स्टडी नोट्स से सीखें और IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए एक उचित रणनीति का पालन करें। यदि अनुभाग का अच्छी तरह से अभ्यास किया जाए, तो यह भाग आपको कठिन नहीं लगेगा। यह खंड अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो एक निर्धारित समय के भीतर प्रयास कर सकता है। आज की प्रश्नोत्तरी IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2019 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। आप IBPS PO 2019 परीक्षा के लिए नवीनतम पुस्तकों को भी देख सकते हैं।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न फिल्म पसंद हैं अर्थात केजिऍफ़, कबीर सिंह, उरी, ड्रीम गर्ल, साहो, मिशन मंगल, दी लायन किंग और बतला हाउस. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
H और D के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति रहते हैं, D एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. D पांचवीं मंजिल के ऊपर रहता है. E को साहो पसंद है. H, E के ठीक नीचे रहता है. H दूसरी मंजिल पर नहीं रहता है और उसे बतला हाउस और उरी पसंद नहीं है. दो व्यक्ति E और कबीर सिंह पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते हैं. वह व्यक्ति जिसे लायन किंग पसंद है वह केजिऍफ़ पसंद करने वाले के ऊपर और मिशन मंगल पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे रहता है. F, C जिसे ड्रीम गर्ल पसंद है उसके ठीक नीचे रहता है. एक से अधिक व्यक्ति D और कबीर सिंह पसंद करने वाले के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं रहता है. वह व्यक्ति जिसे ड्रीम गर्ल पसंद है वह एक विषम संख्या वाली मजिल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जिसे लायन किंग पसंद है वह दूसरी मंजिल पर नहीं रहता है. A केजिऍफ़ पसंद करने वाले और मिशन मंगल न पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. B एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. न तो B न ही G को केजिऍफ़ पसंद है. B, A ले ऊपर नहीं रहता है. G को उरी पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को उरी पसंद है?
(a) A
(b) G
(c) H
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति कबीर सिंह पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है?
(a) C
(b) वह व्यक्ति जिसे लायन किंग पसंद है
(c) H
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसे केजिऍफ़ पसंद है?
(a) B
(b) G
(c) H
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सातवीं मंजिल पर रहता है?
(a) F
(b) A
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B
(b) F
(c) वह व्यक्ति जिसे साहो पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे ड्रीम गर्ल पसंद है
(e) D
Directions (6-10): निम्न्लिख्ती जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक आयातकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिस से दो व्यक्ति प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं. कुछ व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है.
T, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. W, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और W, P का निकटतम पडोसी नहीं है. R, T की ओर उन्मुख है. S, W के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. V, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. W और V मेज की समान भुजा पर नहीं बैठे हैं. R, V के ठीक दायें बैठा है. W, S के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है जो अंदर की ओर उन्मुख है.
Q6. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है?
(a) पांच
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में व्यक्तियों का कौन सा समूह युग्म R के निकटतम पडोसी हैं?
(a) U-V
(b) P-U
(c) Q-U
(d) V-S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. P के दायें से गिनने पर W और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q9. T के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) T बाहर की ओर उन्मुख है
(b) T के दायें से गिनने पर T और S के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं
(c) R, T के ठीक बाएं बैठा है
(d) T, W के ठीक दायें बैठा है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) W
(b) U
(c) P
(d) S
(e) T
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उन सभी के पास अलग अलग मॉडल के कार है अर्थात Kia ,suzuki , MG, Tata, Ford, Honda, Toyota, BMW लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A, F के विपरीत बैठा है,जिसके पास Honda है. या तो E या C के पास MG है. दो व्यक्ति A और H के मध्य बैठे हैं, जो B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B के पास सुजुकी है. B और F एक दूसरे के अगले स्थान पर बैठे हैं. A, C और G का निकटतम पडोसी है. C, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. D, C का पडोसी नहीं है जिसके पास BMW है. वह व्यक्ति जिसके पास suzuki है वह Kia वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. G के पास Toyota है. D के पास Ford नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के पास Kia है?
(a) H
(b) A
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) वह व्यक्ति जिसके पास MG है
(c) G
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के पास Toyota है?
(a) A
(b) E
(c) D
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति BMW वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) E
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सत्य है?
(a) G-Kia
(b) A-BMW
(c) E-Tata
(d) A-Ford
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read: