Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set

  IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  TOPIC: Practice
Set

Direction (1 – 2): वस्तु A का क्रय मूल्य अन्य वस्तु B के विक्रय मूल्य से 60% अधिक है, और वस्तु B पर अनुमत छूट 20% है, तथा वस्तु A को 25% लाभ पर बेचा जाता है। 

Q1. यदि B के अंकित मूल्य और A के विक्रय मूल्य के बीच का अंतर 48 रु. है और वस्तु B पर लाभ 60% है, तो वस्तु B पर लाभ वस्तु A के लागत मूल्य से कितना कम है?

(a) 74.4 रु.

(b) 78.4 रु.

(c) 88.4 रु.

(d) 68.4 रु.

(e) 72.4 रु.

Q2. यदि वस्तु C का विक्रय मूल्य वस्तु A के विक्रय मूल्य से 20% अधिक है, और वस्तु C पर हानि 4% है, तो वस्तु A का क्रय मूल्य वस्तु C के क्रय मूल्य से कितना प्रतिशत कम है?

(a) 32%

(b) 28%

(c) 36%

(d) 46%

(e) 40%

Direction (3 – 4): रवि ने ‘X’ रु. और जिंदल ने ‘Y’  रु. साधारण ब्याज पर क्रमशः 1.5 R% और R% की दर से दो वर्ष और तीन वर्ष के लिए निवेश किया। रवि और जिंदल द्वारा प्राप्त ब्याज 4: 5 के अनुपात में है। 

Q3.  वीर ने  दो योजनाओं ‘A’ और ‘B ‘ में क्रमशः दो वर्षों के लिए 2X और 2Y  रु. का निवेश किया। यदि A और B क्रमशः 10% और 20 % प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर  पेशकश करते हैं।  और वीर को कुल 1824 रु. का ब्याज मिलता है।  तो X और Y के बीच अंतर ज्ञात कीजिए? 

(a) 200 रु.

(b) 150 रु. 

(c) 400 रु.

(d) 300 रु.

(e) 240 रु.

Q4.  यदि अनुराग ने Z रु. दो वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर 12.5% की दर से निवेश किया। और उसे 1250 रु.  ब्याज के रूप में मिला, तो रवि और जिंदल द्वारा निवेश की गई राशि के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। जिंदल [दिया गया है, Z = रु. (X+ Y + 500)]?

(a) 300 रु.

(b) 500 रु.

(c) 750 रु.

(d) 400 रु.

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (5 – 6): आयताकार आधार टैंक का क्षेत्रफल  1440 वर्ग मी  है, जिसकी लंबी भुजा छोटी भुजा से 150% अधिक है, और टैंक में 10800 घन मी जल है।

Q5. टैंक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है, यदि टंकी को ऊपर की ओर से खोला जाता है?

(a) 2700 वर्ग मी 

(b) 2400 वर्ग मी 

(c) 3600 वर्ग मी 

(d) 4900 वर्ग मी 

(e) 2100 वर्ग मी 

Q6. यदि एक शंक्वाकार टैंक की त्रिज्या आयताकार आधारित टैंक की छोटी भुजा का 7/8 वां है, और ऊंचाई आयताकार आधारित टैंक की ऊंचाई से दो गुना है, तो शंक्वाकार टैंक में निहित जल की क्षमता ज्ञात कीजिए? 

(a) 6730 घन मी 

(b) 6530 घन मी 

(c) 6930 घन मी 

(d) 6960 घन मी 

(e) 6990 घन मी 

Direction (7 – 8): .  एक थैले (X) में कुछ लाल गेंदें और कुछ हरी गेंदें हैं, और उनका अनुपात क्रमश 4:5 है। यदि तीन और लाल गेंदें डाली जाती हैं और बैग से एक हरी गेंद निकाली जाती है, तो लाल गेंदों का हरी गेंदों से नया अनुपात 11 :9 हो जाएगा।

Q7. यदि थैले (X) में नीली गेंदों की संख्या ‘n’ डाली जाती है और बैग से एक गेंद ली जाती है, तो नीले या लाल गेंद होने की प्रायिकता 2/3 है। ‘ n ‘ ज्ञात करे। 

(a) 15

(b) 3

(c) 6

(d) 24

(e)12

Q8. थैले (X) से पांच गेंदें ली जाती हैं, बैग ‘X’ में बची लाल गेंदों के अधिकतम होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए? 

(a) 6/13

(b) 5/13

(c) 1

(d) 3/13

(e)8/13

Directions (9-13): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको प्रश्न और कथनों का अध्ययन करना है और निर्णय लेना है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा/से कथन आवश्यक है/हैं।

(a) केवल कथन I अकेले

(b) केवल कथन II अकेले

(c) कथन I और II दोनों एक साथ।

(d) न तो कथन I और न ही II पर्याप्त है।

(e) या तो कथन I या अकेले II 

Q9. सैफ द्वारा कार से 100 किमी की दूरी तय करने में कितना समय लगता है?

I. सैफ 5 घंटे में बाइक से 100 किमी की दूरी तय करता है।

II. बाइक की गति और कार की गति का अनुपात 5:7 है।

Q10. दीपिका अकेले कार्य को कितने समय में कर सकती है?

I. करीना और दीपिका एक साथ कार्य करते हुए एक कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं।

II. माधुरी और करीना एक साथ कार्य करते हुए 6 दिनों में कार्य पूरा कर सकते हैं।

Q11. 4 लड़के और 5 लड़कियों को कितने प्रकार से चुना जा सकता है? 

I. समूह में 20 व्यक्ति (लड़के + लड़कियां) हैं, जिनमें से 12 लड़के हैं।

II. समूह में लड़कों का लड़कियों से अनुपात 3:2 है।

Q12. शंक्वाकार तम्बू का आयतन क्या है?

I. तम्बू की ऊंचाई और त्रिज्या 4:3 के अनुपात में है, जहां त्रिज्या और ऊंचाई का योग 14 मीटर है। 

II. तिर्यक ऊँचाई 13 सेमी जबकि त्रिज्या 5 सेमी है। 

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1


Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 2nd December_170.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 2nd December_180.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_11.1