Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Score Card 2020 जारी:...

IBPS Clerk Score Card 2020 जारी: फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

IBPS Clerk Score Card 2020 जारी: फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Score Card 2020 Out: Download Final Scorecard

IBPS ने  IBPS क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड 2019-20 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया  है, जिसे आप ibps.in पर जा कर देख सकते हैं, आपकी सुविधा के लिए Adda247 ने IBPS क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड 2019-20 के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ जारी कर दिया है. IBPS  ने IBPS क्लर्क मेंस 2019-20 फाइनल रिजल्ट कल जारी किया था. चयनित उम्मीदवार बेसब्री से स्कोरकार्ड की प्रतीक्षा  कर रहे थे जिसे अब जारी कर दिया गया है और अब आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

हर साल IBPS विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है. वर्ष 2019 में IBPS क्लर्क भर्ती के लिए 12075 रिक्तियां जारी की थी, लेकिन रिजल्ट में देरी के चलते 18594 रिक्तियों पर भर्ती की गई. अर्थात नोटिफिकेशन में जारी रिक्तियों से 6519 और बढ़ा दी गई.  IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

Official IBPS Clerk Score Card Link to View your Result of Online Main Examination for CRP-Clerks-IX

IBPS PO Final Result 2020 IBPS Clerk Final Result 2020 IBPS SO Final Result 2020
IBPS PO Final Cut Off IBPS Clerk Final Cut Off IBPS SO Cut off 2020 Out: Category-wise SO Cut-off & Marks

Congratulations Achievers!! Share your IBPS PO/Clerk/SO Success Story with Adda247

Whatsapp your Result to Us – 8750044828

IBPS Clerk Recruitment 2019- Important Dates

Important Events Date
IBPS Clerk Prelims 2019 7-8 December 2019
Prelims Result announced 1 January 2020
IBPS Clerk Mains 2020 19 January 2020
Mains Result and Score Card 20 May 2020



Practice With,

IBPS क्लर्क मेंस स्कोरकार्ड 2019-20

IBPS क्लर्क में उम्मीदवारों का चयन मेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है, इस भर्ती में इंटरव्यू का राउंड नहीं है. मेंस के स्कोर के अनुसार ही मेरिट लिस्ट बनाई जाती है. मेंस में बैठने का मौका उन्हें ही मिलता है जो प्रीलिम्स को क्रैक कर पाते हैं. मेंस मेंस सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को complete recruitment process के बाद posting details के साथ appointment letter उपलब्ध करा दिया जाता है. IBPS से सम्बंधित आगे के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें. 

IBPS Clerk Scorecard 2020 डाउनलोड करने के लिए स्टेप

IBPS क्लर्क भर्ती 2019-20 के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स अपनाएं:

  • अपना registration number या roll no
  • www.ibps.in लिंक पर क्लिक करके IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • IBPS Clerk Scorecard के लिंक पर क्लीक करें.
  • अपना registration number या roll no अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लीक करें.
  • स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा
  • future references के लिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और  प्रिंटआउट भी करवा लें. 

बैंकिंग क्षेत्र में सफल सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं!

IBPS Clerk Score Card 2020 जारी: फाइनल स्कोरकार्ड डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1