Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 02...

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 02 नवम्बर, 2019

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 02 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में यात्रा के लिए जा रहे हैं (सोमवार से रविवार). उन सभी के पास अलग-अलग कारें हैं अर्थात SX4, Venue, Figo, Amaze, Baleno, Swift और Tiago.आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.

वह व्यक्ति जिसके पास Swift है वह O के ठीक पहले जाता है. O और P जिसके पास venue है उनके मध्य तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं. P मंगलवार को नहीं जाता है. Swift और baleno वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. J और SX4 वाले व्यक्ति के बाद समान संख्या में व्यक्ति जाते हैं. K और J के मध्य उतने ही व्यक्ति जाते हैं जितने J और O के मध्य जाते हैं.  N जिसके पास Amaze है वह L जिसके पास Tiago है उसके पहले जाता है. M के पास figo नहीं है. P, Swift वाले व्यक्ति से पहले जाता है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति शुक्रवार को जाता है?
(a) M 
(b) O
(c) J
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति J के ठीक पहले जाता है?
(a) P
(b) K
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति रविवार को जाता है?
(a) वह व्यक्ति जिसके पास Figo है
(b) वह व्यक्ति जिसके पास Sx4 है
(c) वह व्यक्ति जिसके पास Swift है
(d) वह व्यक्ति जिसके पास Tiago है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
 (a) P-Amaze
(b) K-SX4
(c) N-Swift
(d) M-Tiago
(e) N-Figo
Q5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के पास Figo है?
 (a) P
(b) N
(c) J
(d) O

(e) K
SOLUTION 
IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 02 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans (a)
S2. Ans (e)
S3. Ans (d)
S4. Ans (e)
S5. Ans (d)
Directions (6-10):  दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक निश्चित कूट भाषा में,  : 
‘smart test pictures’ को ‘xe zh hx’ लिखा जाता है, 
‘Work standard airport’ को ‘ha dx da’ लिखा जाता है,
‘pictures airport Work’ को ‘dx xe da’ लिखा जाता है,
‘smart pictures Work’ को ‘xe hx da’ लिखा जाता है,
Q6. दी गयी कूटभाषा में ‘pictures airport’ को क्या लिखा जाता है?  
(a) hx zh
(b) xe dx
(c) da ha
(d) dx da
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q7. निम्न में से ‘standard’ को क्या लिखा जाता है?  
(a) ha
(b) hx
(c) dx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q8. दी गयी कूटभाषा में ‘smart’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha
(b) zh
(c) hx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q9. दी गयी कूटभाषा में ‘Work pictures’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha da
(b) hx dx
(c) dx da
(d) da xe
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q10. दी गयी कूटभाषा में ‘test smart aim’ के लिए क्या कूट है? 
(a) da dx ha
(b) zh ma hx
(c) zh zh ta
(d) ha hx da
(e) इनमें से कोई नहीं  
 SOLUTION
IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 02 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(a)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(b)
Directions (11-15): नीचे दिए गए कथाओं में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि करवाल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन: K ≤ M < B ≥ W < R ≥ S = T
निष्कर्ष:
I.  R > K
II. K ≤ R
Q12. कथन: R > L ≤ U < N > P = T > E
निष्कर्ष:
I. N > L
II. P > E
Q13. कथन: W ≥ D = O ≥ T ≥ E ≥ S < R
निष्कर्ष:
I.  D > S
II. S = D 
Q14. कथन: M ≤ N > Y = T > O ≥ P = Q
निष्कर्ष:
I. N ≥ P
II. Q < Y
Q15. कथन: U ≤ V < W =X < Y ≥ T ≤ I
निष्कर्ष:
I. Y > U
II. T > V 
Solution (11-15):
S11. Ans (d)
Sol. I.  R > K(False) II. K ≤ R(False)
S12.  Ans (e)
Sol. I. N > L(True) II. P > E(True)
S13. Ans (c)
Sol. I. D > S(False) II. S = D(False)
S14. Ans (b)
Sol. I. N ≥ P(False) II. Q < Y(True)
S15. Ans (a)
Sol. I. Y > U(True) II. T > V(False)