परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 21 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. एक तस्वीर के लिए एक कंपनी के 7 कर्मचारियों को व्यवस्थित किया जाना है। इनमें से चार पुरुष कर्मचारी हैं और शेष महिला कर्मचारी हैं। वे कितने तरीकों से खड़े हो सकते हैं जिसमे सभी महिलाएं एक साथ खड़ी हों?
(a) 576
(b) 720
(c) 120
(d) 360
(e) 2880
Q2. एक बाल्टी में 4 लाल, 5 पीली और 3 हरी गेंद हैं। बाल्टी में से 2 गेंदों का चयन यादृच्छिक रूप से किया जाता है। दोनों गेंदों के पीले रंग का न होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 28/33
(b) 5/33
(c) 7/22
(d) 35/66
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. शब्द ASSISTANT को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 13600
(b) 5040
(c) 30240
(d) 15120
(e) 22680
Q4. शब्द COMPUTER को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि शब्द व्यंजन से आरंभ हो तथा स्वर पर समाप्त हो?
(a) 12×5!
(b) 10×6!
(c) 15×6!
(d) 15×3!
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. जब 2 सिक्कों और एक पासे को एक साथ उछाला जाता है एवं फेका जाता है तो 2 टेल और 4 प्राप्त होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 1/12
(b) 1/6
(c) 1/24
(d) 3/7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. शब्द EUCOSIA के वर्णों को कितने विभिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है जिसमे स्वर हमेशा एक साथ आयें?
(a) 720
(b) 360
(c) 260
(d) 120
(e) 240
Q7. एक कक्षा के सेक्शन-A, सेक्शन-B और सेक्शन-C में क्रमशः 7, 8 और 6 विद्यार्थी हैं। कितने तरीकों से 6 विद्यार्थियों के एक समूह का गठन किया जा सकता है जिसमे सेक्शन-A से कम से कम 3 विद्यार्थी तथा सेक्शन-B से निश्चित रूप से 2 विद्यार्थी हों?
(a) 5440
(b) 5680
(c) 6860
(d) 4860
(e) 7280
Q8. जब तीन पासों को एक साथ फेका जाता है तो इनसे प्राप्त परिणामों का योग निश्चित रूप से 15 होने की प्रायिकता क्या है?
(a) 1/24
(b) 1/27
(c) 7/216
(d) 5/108
(e) 11/216
Q9. शब्द ‘SCOOTER’ को कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है जिसमें ‘S’ और ‘R’ हमेशा दो अंतिम छोरों पर हों?
(a) 720
(b) 120
(c) 2520
(d) 5040
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक बाल्टी में क्रमशः 3 लाल, 4 हरी और 5 सफेद गेंद हैं। 3 गेंदों का चयन यादृच्छिक रूप से किया जाता है। चयनित इन गेंदों के हरे रंग का होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 7/53
(b) 5/36
(c) 2/55
(d) 1/55
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नचिह्न(?) के स्थान पर क्या आयेगा?
Q13. 0.0009 + 0.009 + 0.999 = ?
(a) 1.0089
(b) .0089
(c) 2.0089
(d) 1.0088
(e) 3.0089
Solutions
You may also like to Read: