Q1. एक फल विक्रेता लागत मूल्य पर फल बेचने का दावा करता है, लेकिन गलत भार का उपयोग करता है. वह इस तरीके से 30% प्राप्त करता है. वह एक किलोग्राम के लिए कितने वजन का प्रयोग करता है?
(a) 750 gram
(b) 730 gram
(c) 730 2/3 gram
(d) 769 3/13 gram
(e) None of these
Q2. एक दुकानदार 20% तक अपने माल को चिह्नित करता है और फिर 20% की छूट देता है. इसके अलावा वह अपने ग्राहक को केवल 800 ग्राम बेचता है. उसका शुद्ध लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 22%
(d) 17%
(e) 23%
Q3. दो टेबल के लागत मूल्य का योग 62500रूपये है. दोनों टेबल दोनों टेबल क्रमशः 20% और 30% के लाभ पर बिकीं. यदि उनका विक्रय मूल्य समान है तो दोनों टेबल का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये (रूपये में)?
(a) 2300
(b) 2700
(c) 1500
(d) 2500
(e) 5000
Q4. राज, अतुल को 25% के लाभ पर एक पुस्तक बेजता है और अतुल, रोहन को वह पुस्तक 20% लाभ पर बेचता है. अब रोहन, नेहा को यह पुस्तक 20% की हानि पर बेचता है. यह पुस्तक नेहा को कितनी हानि पर बेचनी चाहिए जिस से उसका विक्रय मूल्य राज के लागत मूल्य के समान हो?
Q5. एक पुरुष प्रत्येक 21600रूपये पर दो वस्तुएं बेचता है, उसे इसमें न ही कोई लाभ होता है न ही कोई हानि. यदि वह एक वस्तु को विक्रय मूल्य के लाभ पर बेचता तो दूसरी वस्तु को वह कितनी हानि पर बेचता है?
Q6. एक व्यक्ति कुछ वस्तु खरीदता है. यदि वह 1/2 का 10% हानि पर , 1/3 का 20% के लाभ पर और शेष 26% लाभ पर बेचता तो, पूरे पर उसे प्राप्त होगा:
(a) 6% की हानि
(b) 5% की हानि
(c) 6% का लाभ
(d) 8% का लाभ
(e) 9% की हानि
Q7. 6% और 18% के लाभ पर वस्तु के विक्रय मूल्य के मध्य का अंतर 17.77 रूपये है. दोनों विक्रय मूल्य के मध्य का अनुपात है:-
(a) 63 : 69
(b) 33 : 35
(c) 17 : 19
(d) 53 : 57
(e) 53 : 59
Q8. यदि दो वस्तुओं में से एक को x% लाभ और दूसरी को x% हानि पर बेचा जाता है, दो वस्तुओं का लागत मूल्य समान है, और पहली वस्तु का विक्रय मूल्य दूसरी वस्तु के 3/2 गुने के समान है. X का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 15 %
(b) 28%
(c) 22%
(d) 20%
(e) 21%
Q9. एक व्यक्ति एक वस्तु के मूल्य से 20% हानि पर वस्तु खरीदता है और इसे इसके मूल्य से 20% अधिक पर बेचता है. उसका लाभ या हानि प्रतिशत है:
(a) 50% हानि
(b) 33% लाभ
(c) 50% लाभ
(d) 33% हानि
(e) 65% लाभ
Q10. एक वस्तु का एक शोरूम में बाज़ार मूल्य 12500रूपये है और इसे प्रत्येक 20% की दो क्रमागत छूटों पर बेचा जा रहा है. इसका शुद्ध विक्रय मूल्य क्या है (रूपये है)?
(a) 8000
(b) 9000
(c) 75000
(d) 7000
(e) 7700
Direction(11-15):निम्नलिखित तालिका छात्रों और दिए गये विषयों में छात्रों के अंक दिए गए हैं
छात्र A द्वारा प्राप्त औसत अंक 90 है और केमिस्ट्री और गणित में छात्र द्वारा प्राप्त अंकों का अनुपात 9:11 है. फिजिक्स में छात्र D द्वारा प्राप्त अंक छात्र B द्वारा समान विषय में प्राप्त अंकों से 10% अधिक हैं. छात्र D द्वारा केमिस्ट्री में प्राप्त अंक और छात्र C द्वारा गणित में प्राप्त अंक समान और छात्र C द्वारा केमिस्ट्री में प्राप्त अंकों से 50% है. गणित में प्राप्त औसत अंक 70 हैं.
Q11: सभी विषयों में छात्र C द्वारा प्राप्त औसत अंक है?
(a) 67
(b) 68
(c) 68.66
(d) 69.7
(e) 65.6
Q12: सभी छात्रों द्वारा केमिस्ट्री में प्राप्त औसत अंक क्या है?
(a) 69.75
(b) 68.75
(c) 69.25
(d) 64
(e) 68
Q13:छात्र A द्वारा केमिस्ट्री में प्राप्त अंक उसके द्वारा फिजिक्स में प्राप्त अंकों से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20
(b) 10
(c) 25
(d) 30
(e) 15
Q14:छात्र D द्वारा केमिस्ट्री में प्राप्त अंकों का और छात्र A द्वारा समान विषय में प्राप्त अंकों से क्या अनुपात है?
(a) 22:21
(b) 22:29
(c) 27:22
(d) 22:27
(e) 21:29
Q15:छात्र C द्वारा फिजिक्स में प्राप्त अंक समान विषय में छात्र B द्वारा प्राप्त अंकों से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 30%
(e) 40%
Solutions: (11-15)
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams