1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज:...

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_3.1
परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 21 अक्टूबर, की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है. 

Direction(1-4): दी गई संख्या श्रंखलाओं में गलत पद ज्ञात कीजिये 

Q1. 2 9 14 20 26 32
(a) 9
(b) 14
(c) 20
(d) 2
(e) 32

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. 4 9 19 40 79 159
(a) 19
(b) 40
(c) 79
(d) 159
(e) 4

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. 1 2 10 38 101 226
(a) 10
(b) 38
(c) 225
(d) 2
(e) 101

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q4. 125 216 49 512 81 1000
(a) 49
(b) 81
(c) 125
(d) 512
(e) 1000

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q5. A और B की वर्तमान आयु 7:5 के अनुपात में है और 3 वर्ष पूर्व इनकी आयु का अनुपात 16:11 था. तो 5 वर्ष बाद B की आयु क्या होगी?
(a) 35
(b) 25
(c) 30
(d) 40
(e) 20

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q6. राम और श्याम एक काम को क्रमश: 5 दिन और 7 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि वे राम के साथ शुरू करते हुए वैकल्पिक रूप से कार्य करते हैं तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q7. A, x रूपये का निवेश करके एक व्यपार शूरू करता है 4 महीने बाद B भी x-10000 रूपये का निवेश करके उसके साथ जुड़ता है. यदि वर्ष के अंत में दोनों A और B का लाभ समान है. तो B द्वारा निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये.
(a) Rs.20000
(b) Rs.30000
(c) Rs.25000
(d) Rs.35000
(e) Rs.40000

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q8. यदि एक वस्तु को लागत मूल्य से 50% अधिक अंकित किया जाता है लेकिन छूट के बाद विक्रेता को केवल 20% का लाभ होता है, तो ज्ञात कीजिये कि ग्राहक को कितने प्रतिशत की छूट प्रदान की गई थी?
(a) 30%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 5%
(e) 40%

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q9. धन की एक राशि को 3 वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है और समान राशि को 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है. यदि दोनों के लिए ब्याज दर 10% है और साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अंतर 900 रूपये है, तो मूल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) Rs.9000
(b) Rs.11000
(c) Rs.10000
(d) Rs.8000
(e) Rs.15000

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q10. यदि धारा के प्रतिकूल और अनुकूल नाव की गति का योग 18कि.मी/घंटा है और धारा की गति स्थिर पानी में नाव की गति के एक तिहाई है. तो धारा के प्रतिकूल 54कि.मी और धारा के प्रतिकूल 48कि.मी की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये.
IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Direction(11-15): नीचे दिया गया लाइन ग्राफ परिवहन के विभिन्न मोड द्वारा विभिन्न शहरों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या को दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें.

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q11. सभी शहरों में बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या और बाइक पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 100
(b) 200
(c) 50
(d) 0
(e) 25

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q12. गुड़गांव में यात्रा करने वाला कुल व्यक्ति मुंबई में यात्रा करने वाले कुल व्यक्ति का कितना प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 40%
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q13.दिल्ली यात्रा करने वाले व्यक्तियों का लखनऊ यात्रा करने वाले व्यक्तियों से कितना अनुपात है?
(a) 35:51
(b) 36:37
(c) 12:17
(d) 12:51
(e) 36:17

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q14. गुड़गांव में बाइक पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या उसी शहर में बस से यात्रा करने वाले व्यक्ति की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 55%
(d) 50%
(e) 60%
IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Q15. यदि सोमवार को दिल्ली में कार से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या में 80% वृद्धि होती है और लखनऊ में कार से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या में 50% कमी आती है तो दिल्ली में कार से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या लखनऊ में कार से यात्रा करने वाले व्यक्तियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है.
(a) 25%
(b) 12.5%
(c) 30%
(d) 6.25%
(e) 20%

IBPS Clerk Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज: 21 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_21.1

If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
https://www.youtube.com/watch?v=qt1K6wVFRJA&t=1172s