Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk Prelims परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 27 October, 2020 की क्वांट क्विज Simplification, Miscellaneous, Caselet DI questions पर आधारित है…
Q6. दीपक ने 90 रु/किग्रा पर चावल की निश्चित मात्रा खरीदी। 20% चावल बारिश के कारण खराब हो गए। 10% का समग्र लाभ प्राप्त करने के लिए शेष चावल को किस दर पर बेचा जाना चाहिए? (रुपये / किग्रा)
(a) 123.75
(b) 122.50
(c) 113.50
(d) 123
(e) 124.25
Q7. एक 420 रूपए की राशि पर 10% की वार्षिक दर से 5 वर्ष के लिए प्राप्त साधारण ब्याज, ‘X’ रूपए की राशि पर 10% की वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज के समान है. ‘X + 1000’ का मान ज्ञात कीजिए (रूपए में)?
(a) 1200
(b) 1000
(c) 2000
(d) 800
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दो वर्गों के परिमाप का योग 100 मी है और उनके क्षेत्रफल के मध्य अंतर 275 वर्ग मी है। छोटे वर्ग की भुजा ज्ञात कीजिए।
(a) 7 मी
(b) 18 मी
(c) 11 मी
(d) 25 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक जार में 3: 5 के अनुपात में शराब और पानी का 144 लीटर मिश्रण है। जार से 32 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और जार में 42 लीटर शराब मिलाई जाती है। अंतिम मिश्रण में शराब का पानी से अनुपात कितना है?
(a) 1:1
(b) 2:3
(c) 5:4
(d) 6:5
(e) 7:5
Q10. एक कक्षा में 18 विद्यार्थियों का औसत भार 40 किलोग्राम है। जब एक शिक्षक का भार इसमें शामिल होता है, तो औसत भार 3 किलो बढ़ जाता है। शिक्षक का भार कितना है? (किलो में)
(a) 94
(b) 99
(c) 98
(d) 96
(e) 97
Directions (11-15):- दिए गये डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
मारुति सुजुकी में 3 विभाग हैं अर्थात् उत्पादन, मानव संसाधन और गुणवत्ता। प्रत्येक विभाग में पुरुष और महिला दोनों कर्मचारी हैं। मानव संसाधन विभाग में पुरुष कर्मचारियों की संख्या, गुणवत्ता विभाग में महिला कर्मचारियों की संख्या से 50% अधिक हैं। उत्पादन विभाग में महिलाओं की संख्या का गुणवत्ता विभाग में महिलाओं की संख्या से अनुपात 5: 6 है। गुणवत्ता विभाग में पुरुष और महिला कर्मचारियों की संख्या क्रमशः 5600 और 4800 है।
उत्पादन विभाग में महिलाएं, , उत्पादन विभाग में पुरुषों की संख्या से 37.5% कम हैं। मानव संसाधन विभाग में महिलाएं , समान विभाग में पुरुषों की संख्या से 4000 कम है।
Q11. मारुति सुजुकी में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?
(a)31200
(b)35200
(c)28200
(d)30000
(e)31000
Q12. गुणवत्ता और उत्पादन विभाग में एकसाथ पुरुष कर्मचारियों की कुल संख्या, मानव संसाधन और गुणवत्ता विभाग में एकसाथ महिला कर्मचारियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a)50%
(b)80%
(c)100%
(d)120%
(e)150%
Q13. मानव संसाधन और गुणवत्ता विभाग में एकसाथ पुरुष कर्मचारियों की कुल संख्या, उत्पादन और गुणवत्ता विभाग में महिला कर्मचारियों की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a)3200
(b)3580
(c)3600
(d)3900
(e)4000
Q14. यदि हुंडई में कर्मचारियों की कुल संख्या, मारुति सुजुकी के कर्मचारियों की कुल संख्या से 20% कम हैं, तो हुंडई के कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?
(a)37440
(b)24960
(c)24860
(d)40000
(e)32000
Q15. गुणवत्ता और मानव संसाधन विभाग में एकसाथ कुल कर्मचारी, सभी विभागों में एकसाथ कुल पुरुष कर्मचारियों की तुलना में कितने अधिक/कम हैं?
(a)1220
(b)1600
(c)1348
(d)1200
(e)1560
SOLUTIONS:
27 October 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: