Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021-...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 24 अगस्त – Arithmetic

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 24 अगस्त – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Arithmetic


Q1. 4 पुरुष और 3 बच्चे 3 दिनों में 600 रुपये में एक प्रोजेक्ट पूरा करते हैं। यदि एक व्यक्ति 15 दिनों में एक ही प्रोजेक्ट पूरा करता है। तो एक व्यक्ति का दैनिक वेतन ज्ञात कीजिए।

(a)  Rs 36

(b)  Rs.40

(c) Rs.44

(d) Rs.48

(e)  Rs.42

Q2. Y का 50% और x का 10% के मध्य अंतर 170 है जबकि x का 40% और y का 30% के मध्य अंतर शून्य है। ‘x’ और ‘y’ का योग ज्ञात कीजिए। 

(a) 770

(b) 630

(c) 600

(d) 700

(e) 560

Q3. यदि P और Q के निवेश की समय अवधि का अनुपात 4:5 है, वर्ष के अंत में लाभ 75000 है और P का हिस्सा 15000 रु. है, तो Q और P के निवेश का अनुपात क्या है?

(a)5:16

(b) 6:7

(c) 12:13

(d) 16:5

(e)8:5

Q4. 8 क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 10 है। 8 संख्याओं में से सबसे छोटी 4 संख्याओं का औसत कितना होगा?

(a) 7

(b) 8

(c) 6

(d) 4

(e) 5

Q5. 20 दिनों में 5 लड़कों द्वारा किया गया कार्य, 8 दिनों में 10 पुरुषों द्वारा किया जा सकता है। 4 पुरुषों और 4 लड़कों ने 540 रुपये के लिए 3 दिनों में कार्य पूरा करने का काम लिया। लड़कों द्वारा उनके पूरे योगदान के लिए अर्जित राशि ज्ञात कीजिए।

(a)  Rs 236

(b)  Rs.240

(c) Rs.244

(d) Rs.248

(e)  Rs.242

Q6. संजय ने 56% अंक प्राप्त किए और 10 अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि रोहित ने 48% अंक प्राप्त किए, लेकिन 6 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा। उत्तीर्ण प्रतिशत ज्ञात कीजिए। 

(a) 52.5%

(b) 51.5%

(c) 52%

(d) 51%

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. सात विद्यार्थियों के बीच चार पुस्तकों का वितरण किया जाना है। यदि कोई भी विद्यार्थी एक से अधिक पुस्तक नहीं प्राप्त करता है, तो इसे कितने संभव तरीकों से किया जा सकता हैं? 

(a) 180

(b) 240

(c) 260

(d) 210

(e) 220

Q8. एक टोकरी में, 8 लाल गेंद और 6 हरी गेंद हैं। यदि टोकरी से 2 गेंदें निकाली जाती हैं, तो  दोनों गेंद के या तो लाल या हरी होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए। 

(a) 43/91

(b) 47/91

(c) 51/91

(d) 43/87

(e) 43/82

Q9. समलम्ब चतुर्भुज की समानांतर भुजाएँ क्रमशः 4 सेमी. और 10 सेमी. है जबकि असामानांतर भुजाएँ, 25 वर्ग सेमी के क्षेत्रफल वाले वर्ग की भुजा के बराबर हैं।  तो समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। (वर्ग सेमी में) 

(a) 50

(b) 42

(c) 56

(d) 28

(e) 14

Q10. 10 सेमी लम्बाई वाले वर्ग के क्षेत्रफल का आयत के क्षेत्रफल से अनुपात 4 : 5 है। यदि आयत की चौड़ाई, वर्ग की भुजा के समान है। तो वर्ग के विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए।  

(a) 9√2  सेमी

(b) 10√2 सेमी

(c) 6√2  सेमी

(d) 4√2  सेमी

(e) 8√2  सेमी

Q11. एक राशि को जब एक वर्ष के लिए 20% वार्षिक दर से निवेश किया जाता है तो अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित होने की तुलना में, वार्षिक रूप से संयोजित होने पर 10 रु. कम प्राप्त होते है। निवेशिक राशि ज्ञात कीजिए। 

(a) Rs. 850

(b) Rs. 950

(c) Rs. 1000

(d) Rs. 1100

(e) Rs. 1050

Q12. A किसी कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकता है जबकि B समान कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है। C की सहायता से, कार्य 6 दिनों में पूरा हो जाता है। C अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकता है? 

(a)  58

(b)  64

(c) 56

(d) 60

(e)  62

Q13. शिखर 2 वर्षों के लिए एक योजना में 15000 रुपये जमा करता है जो 10% की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज प्रस्तावित करती है।  लेकिन किसी आपातकाल के कारण, वह पहले वर्ष के अंत में 12000 रु. निकाल लेता है। दूसरे वर्ष के अंत में उसे कितनी राशि प्राप्त होगी?

(a) Rs 4600

(b) Rs 5450

(c) Rs 4950

(d) Rs 5600

(e) Rs 5870

Q14. जब एक वस्तु को अंकित मूल्य के 3/5  मूल्य पर बेचा जाता है, तो हानि प्रतिशत 10% है। 10% लाभ प्राप्त करने के लिए वस्तु को अंकित मूल्य के किस भिन्न पर बेचा जाना चाहिए?  

(a) 3/7

(b) 11/15

(c) 7/9

(d) 13/19

(e)  4/5

Q15. पिता और उसके पुत्र की वर्तमान आयु क्रमशः 3: 1 के अनुपात में है और यदि 6 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 7: 3 हो जाता है, तो 3 वर्ष पहले पुत्र की आयु ज्ञात कीजिए। 

(a) 12 वर्ष

(b) 9 वर्ष

(c) 15 वर्ष

(d) 18 वर्ष

(e) 14 वर्ष

SOLUTIONS:


IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 24 अगस्त – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 24 अगस्त – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 24 अगस्त – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 24 अगस्त – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 24 अगस्त – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_10.1

TOPICS: