Q1. पहली पांच संख्याओं की औसत 27 है और यदि पहली दो संख्याओं की औसत 25 है और अंतिम दो संख्याओं की औसत 30 है, तो आरंभ से तीसरी संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 23
(b) 25
(c) 29
(d) 27
(e) 21
Q2. यदि दो धनात्मक संख्याओं का अनुपात 5:7 है और दोनों संख्याओं की औसत 222 है, तो दोनों संख्याओं के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 36
(b) 72
(c) 64
(d) 74
(e) 38
Q3. कुछ पुरुषों की औसत आयु और 24 महिलाओं की औसत आयु एकसाथ 20 वर्ष है. महिलाओं की औसत आयु 18 वर्ष है. पुरुषों की औसत आयु महिलाओं की औसत आयु के 4/3 गुना है. तो पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 18
(b) 20
(c) 12
(d) 24
(e) 22
Q4. मां और उसके तीन बच्चों की औसत आयु 19 है. यदि माँ की आयु को हटा दिया जाता है तो औसत में 10 वर्ष की कमी आती है, माँ की आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 32 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d) 42 वर्ष
(e) 46 वर्ष
Q5. बीस वर्ष पूर्व, पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 8:3 है. वर्तमान में, पिता अपने पुत्र के केवल 12/7 गुना है तो पुत्र की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 28 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 21 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. A, B और C के मध्य 14320 रूपये इस प्रकार बाटे जाते हैं जिस से A को, B और C द्वारा प्राप्त राशि का 3/7वां प्राप्त होता है. तो A का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 6538 रूपये
(b) 3452 रूपये
(c) 4253 रूपये
(d) 4296 रूपये
(e) 6358 रूपये
Q7. A और B की वर्तमान आयु 7:12 के अनुपात में है. 20 वर्ष पूर्व, A और B की आयु के मध्य का अंतर 15 वर्ष था. तो A और B की वर्तमान आयु का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 57 वर्ष
(b) 53 वर्ष
(c) 76 वर्ष
(d) 38 वर्ष
(e) 45 वर्ष
Q8. 2180रूपये की एकराशि को A , B और C के मध्य इस प्रकार बाटा जाता है जिस से (A का हिस्सा)/(B का हिस्सा)= (B का हिस्सा)/(C का हिस्सा)=5/7 तो C का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 980 रूपये
(b) 910 रूपये
(c) 780 रूपये
(d) 903 रूपये
(e) 994 रूपये
Q9. एक बगीचे में कुल पेड़ों में से 75% आम के पेड़ हैं, शेष 25% पेड़ सेब के पेड़ हैं. यदि सेब के पेड़ों की संख्या 251 है तो बगीचे में आम के पेड़ों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 813
(b) 783
(c) 763
(d) 723
(e) 753
Q10. 8 साल पहले, रचाना और अर्चना की आयु का अनुपात 4: 3 था. यदि उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 6: 5 है, तो उनकी वर्तमान आयु के योग और अंतर का अनुपात क्या है?
(a) 11 : 2
(b) 11 : 4
(c) 11 : 1
(d) 11 : 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक कॉलेज में कुल छात्रों की संख्या में से 12% खेल में रुचि रखते हैं. कुल छात्रों में से 3/4 छात्र नृत्य में रुचि रखते हैं. छात्रों की कुल संख्या का 10% गायन में रुचि रखते हैं और शेष 15 छात्र किसी भी गतिविधियों में रुचि नहीं रखते हैं. कॉलेज में छात्रों की कुल संख्या क्या है?
(a) 450
(b) 500
(c) 600
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. श्री रामलाल अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के बीच अपनी बचत को इस तरह से वितरित करते हैं जिस से पत्नी को प्रत्येक बेटे से दोगुना प्राप्त होता है और प्रत्येक बेटे को बेटी से दोगुना प्राप्त होता है. यदि प्रत्येक पुत्र को मिलने वाली राशि 48000 रु है, श्री रामलाल द्वारा वितरित कुल राशि क्या थी?
(a) 92000 रूपये
(b) 220000 रूपये
(c) 180000 रूपये
(d) 212000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15) : – नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या निकटतम मान आना चाहिए?
Q13. √728+∛3374-6.01=?^2
(a) 36
(b) 6
(c) 16
(d) 4
(e) 7
Q14. 11999 का 19.99% का 11.01% =?
(a) 122
(b) 221
(c) 384
(d) 264
(e) 542
Q15. 169 ÷26.019 का 8/13 +2.4=?
(a) 11
(b) 15
(c) 13
(d) 19
(e) 17
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams