Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक...

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 16 OCTOBER , 2020- Time and work, Pipe and Cistern & Line Graph DI Based questions in Hindi

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 16 OCTOBER , 2020- Time and work, Pipe and Cistern & Line Graph DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk  Prelims  परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 

 आज 16 OCTOBER, 2020 की क्वांट क्विज Time and work, Pipe and Cistern & Line Graph DI Based questions  पर आधारित है… 
Q1. एक कार्य को 5 पुरुष 16 दिनों में कर सकते हैं और समान कार्य को 8 महिलाएं 15 दिनों में कर सकती हैं। 2 पुरुष और 3 महिलाएं मिलकर कार्य को कितने दिनों में कर सकते हैं?
(a) 22 दिन
(b) 20 दिन 
(c) 21 दिन
(d) 18 दिन 
(e) 24 दिन
Q2. चौदह व्यक्ति 12 घंटे में 1000 क्रिकेट बैट बना सकते हैं। कार्य के 8 घंटे बाद, 2 अन्य व्यक्ति उनके साथ शामिल होकर काम करना शुरू करते हैं। 2000 क्रिकेट बैट के उत्पादन को पूरा करने में कितने अधिक घंटे लगेंगे? 
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 12
(e) 10
Q3. P, Q और R किसी कार्य को 36 दिनों में कर सकते हैं। P और Q मिलकर, R द्वारा अकेले किए गए कार्य का दोगुना कर सकते हैं तथा P और R मिलकर, Q द्वारा अकेले किए गए कार्य का तीन गुना कर सकते हैं। समान कार्य को करने के लिए R द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिये।
(a) 80 दिन
(b) 72 दिन
(c) 108 दिन
(d) 96 दिन
(e) 120 दिन 
Q4. राहुल, रवि की तुलना में 25% अधिक कुशल है तथा रवि रेखा की तुलना में 20% कम कुशल है। यदि  रेखा एक कार्य को 20 दिन में पूरा करती है, तो समान कार्य को राहुल कितने दिनों में पूरा करेगा? 
(a) 25
(b) 24
(c) 30
(d) 20
(e) 28
Q5. A, B की तुलना में 40% अधिक कुशल है। यदि B अकेले किसी कार्य को पूरा करने में A से 6 दिन अधिक लेता है, तो ‘A ‘अकेले कितने दिनों में पूरे कार्य को पूरा कर सकता है।
(a) 10 दिन
(b) 15 दिन
(c) 21 दिन
(d) 24 दिन
(e) 12 दिन
Q6. एक कार्य को व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या द्वारा 20 दिनों में पूरा किया जाना था। हालाँकि कार्य में 28 दिन लगते हैं, क्योंकि 8 व्यक्ति अनुपस्थित थे। आरंभ में कितने व्यक्तियों को कार्य करना था? 
(a) 32 
(b) 27 
(c) 36
(d) 30
(e) 28
Q7.  ‘X’ पुरुष किसी कार्य को (X-2) दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि (X-10) पुरुष उसी कार्य को 2X दिनों में पूरा कर सकते हैं। ज्ञात कीजिए कि (X-6) पुरुष कितने दिनों में कार्य का आधा भाग पूरा कर सकते हैं?
(a) 8 दिन
(b) 12 दिन 
(c) 16 दिन
(d) 20 दिन
(e) 24 दिन
Q8. दो प्रवेशिका पाइप अकेले क्रमशः 15 मिनट और 20 मिनट में एक टैंक को भर सकते हैं। यदि इन दोनों पाइपों को एक निकासी पाइप के साथ खोला जाता है, तो टैंक 12 मिनट में भर जाता है। निकासी पाइप पूरे भरे टैंक को कितने समय में खाली कर सकता है? 
(a) 24 मिनट
(b) 30 मिनट
(c) 25 मिनट
(d) 20 मिनट
(e) 36 मिनट

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 16 OCTOBER , 2020- Time and work, Pipe and Cistern & Line Graph DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q10. प्रवेशिका पाइप A और B की दर क्रमश: 50 घन मी/मिनट और 60 घन मी/मिनट हैं। वे मिलकर 3000 घन मी की क्षमता वाले एक टैंक को कितने समय में भर सकते हैं? 
(a) 200/11 मिनट
(b) 300/11 मिनट
(c) 400/17 मिनट
(d) 100/9 मिनट
(e) 500/11 मिनट
Directions (11-15): नीचे दिए गए दो विद्यालयों A और B में भिन्न वर्षों में विद्यार्थियों की संख्या (हजारों में) दी गई है। दिए गए आंकड़े के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 16 OCTOBER , 2020- Time and work, Pipe and Cistern & Line Graph DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 Q11. वर्ष 2013, 2014 और 2016 में विद्यालय A के विद्यार्थियों तथा वर्ष 2012 और 2015 में मिलाकर विद्यालय B के विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी है? 
(a) 3300 
(b) 2500
(c) 3100
(d) 1550
(e) 2250
Q12. यदि वर्ष 2017 में, विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या में 25% कमी आती है और वर्ष 2016 की तुलना में विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या में 10% बढ़ोतरी होती है, तो 2017 में विद्यालय A और विद्यालय B के मिलाकर विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 4500
(b) 5200
(c) 6500
(d) 4800
(e) 5000
Q13. वर्ष 2015 में विद्यालय B में विद्यार्थियों की कुल संख्या, वर्ष 2012 में विद्यालय A के कुल विद्यार्थियों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है। 
(a) 164%
(b) 162%
(c) 170%
(d) 172%
(e) 167%
Q14. यदि वर्ष 2011 की तुलना में, वर्ष 2012 में, विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या में 20% कमी आती है, तो वर्ष 2011 में विद्यालय A के विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 1875
(b) 1650
(c) 1700
(d) 1775
(e) 1675
Q15. वर्ष 2013 और 2014 में विद्यालय A के विद्यार्थियों का वर्ष 2015 और 2016 में विद्यालय B के विद्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)12 : 11
(b) 8 : 7
(c) 1 : 6
(d) 3 : 2
(e) 11 : 12
 

SOLUTIONS:

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 16 OCTOBER , 2020- Time and work, Pipe and Cistern & Line Graph DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB 16 OCTOBER 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 16 OCTOBER , 2020- Time and work, Pipe and Cistern & Line Graph DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1