IBPS Clerk Mains Reasoning Quiz
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
दी गयी कुछ जानकारी :
A@ अर्थात् A से दोगुना राशि अर्जित करने वाला व्यक्ति A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
A# अर्थात् A से 800 अधिक अर्जित करने वाला व्यक्ति A के ठीक बायीं ओर बैठा है.
A% अर्थात् A से 480 कम अर्जित करने वाला व्यक्ति A के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है.
A& अर्थात् A द्वारा अर्जित की गई राशि तथा A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति द्वारा अर्जित राशि के मध्य का अंतर 2000 से अधिक है.
आठ मित्र अर्थात् – P, Q, J, K, L, M, N और O हैं, जो एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि वे केंद्र की ओर उन्मुख हैं. वे अपने मासिक वेतन के रुप में अलग-अलग वेतन अर्जित करते हैं. J, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. 3260 रूपए अर्जित करने वाला व्यक्ति, J का निकटतम पड़ोसी है. K और 3260 रूपए अर्जित करने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है. N, जो 5060 रूपए अर्जित करता है, K के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है. Q और N के मध्य में दो व्यक्ति बैठे हैं. Q, 3260 रूपए अर्जित नहीं करता है. L, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. M और L निकटतम पड़ोसी नहीं हैं.
Q1. Q के ठीक बायीं ओर बैठे व्यक्ति का वेतन कितना है, यदि कूट ‘O@ और M%’ है?
(a) 2060
(b) 3100
(c) 3010
(d) 2150
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति का वेतन कितना है, यदि दिया गया कूट ‘Q@ and J#’ है?
(a) 1630
(b) 830
(c) 1030
(d) 930
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. O का मासिक वेतन कितना है, यदि कूट ‘L@ and K#’ है?
(a) 7320
(b) 7380
(c) 7500
(d) 7420
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. Q और K के वेतन का अंतर कितना है, यदि कूट ‘N@, Q# और L@’ है?
(a) 2900
(b) 2800
(c) 3050
(d) 2750
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. M का सम्भावित वेतन कितना होगा, यदि कूट ‘N# और M& ’ है(नोट: K, M से अधिक अर्जित करता है)?
(a) 3880
(b) 4000
(c) 4370
(d) 2050
(e) 5080
Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं. निर्धारित कीजिये कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. छह स्टिक A, B, C, D, E और F जो अलग-अलग लम्बाई की हैं. उन सभी में से कौन-सी सबसे लम्बी है?
I. C, E से लम्बी है, लेकिन F से छोटी है. B, E से लम्बी है लेकिन C से छोटी है, जो A से छोटी है.
II. B, A से थोड़ी लम्बी है, लेकिन D से छोटी है. F, C से लम्बी है लेकिन A से छोटी है.
Q7. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में शोपिंग करते हैं. निम्नलिखित में से कौन बुधवार को शॉपिंग करता है?
I. A और C के मध्य में केवल तीन व्यक्ति शॉपिंग करते हैं. D और B के मध्य में कोई शॉपिंग नहीं करता है. A, C से पहले किसी एक दिन शॉपिंग करता है. B और E के मध्य में केवल तीन व्यक्ति शॉपिंग करते हैं.
II. B, बृहस्पतिवार को शॉपिंग करता है. B और C के मध्य में केवल एक व्यक्ति शॉपिंग करता है. A, C से ठीक पहले शॉपिंग करता है. D और A के मध्य में केवल एक व्यक्ति शॉपिंग करता है.
Directions (8-10): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
¥ 7 C 2 Q © 3 K F J 5 V % 4 B # 1 X S * L 8 W R
चरण I- वे संख्याएं जिनके ठीक पहले प्रतीक हैं और ठीक बाद में वर्ण है, श्रृंखला के अंत में आरोही क्रम में व्यवस्थित होती हैं. (R के ठीक बाद व्यवस्थित)
चरण II- वे संख्याएं जिनके ठीक पहले वर्ण हैं, अपने ठीक पहले वाले वर्ण से अपना स्थान बदल लेती हैं
चरण III- वे वर्ण जिनके ठीक बाद में एक प्रतीक हैं, चरण II के K और F के मध्य वर्णानुक्रम में व्यवस्थित हैं.
नोट: (चरण II, चरण I के बाद लागू होता है और चरण III, चरण II के बाद लागू होता है)
Q8. चरण I में दाएं छोर से सातवीं संख्या और चरण II में बाएं छोर से आठवीं संख्या का योग कितना है?
(a) 8
(b) 12
(c) 9
(d) 11
(e) 13
Q9. चरण II में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले और ठीक बाद वर्ण हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच
Q10. चरण III में वर्णों के ठीक पहले कितने प्रतीक हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच
Directions (11-13): निम्नलिखित अक्षरांकीय (alphanumeric) श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
43HIBT 37UBOK 61EICN 95JVMA 28GYPR
Q11. दी गई अक्षरांकीय श्रृंखला में ऐसी संख्याओं के साथ दिए गए वर्णों से, जिनमें कम से कम एक सम संख्या है, शब्द के भीतर ही कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच से अधिक
Q12. संख्याओं से जुड़े शब्दों को बाएं से दाएं तक संख्याओं के अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार बाएं छोर से दूसरे वर्ण और दाएं छोर से छठे वर्ण के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d)चार
(e) पांच से अधिक
Q13. यदि वे शब्द जो उन संख्याओं से जुड़े हैं, जिनमें कम से कम एक विषम अंक है, उन्हें उनकी संख्याओं के आरोही क्रम में बायें से दायें तक व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा बायें छोर से 9 वां वर्ण है?
(a) H
(b) I
(c) E
(d) C
(e) पांच से अधिक
Q14. कथन :- रॉयल परिवार में कोई भी अपनी पसंद से राजा या रानी नहीं बनना चाहता है, प्रिंस हैरी ने एक यूएस पत्रिका को बताया, उनका कहना है कि “हम सही समय पर अपने कर्तव्यों को पूरा करेंगे”. उन्होंने कहा, “क्या कोई ऐसा शाही परिवार है जो राजा या रानी बनना चाहता है? मुझे ऐसा नहीं लगता” उन्होंने न्यूज़वीक से कहा.
निम्नलिखित में से कौन सा उपर्युक्त कथन के अनुरूप नहीं है?
(I) उन्होंने कहा कि राजपरिवार इसे “लोगों के अधिक अच्छे के लिए” कर रहे थे.
(II) हैरी, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि पेरिस में एक कार दुर्घटना में उनकी मां की मौत का सामना करने के लिए उन्हें परामर्श मिला था, ने कहा: “मेरी मां की अभी अभी मृत्यु हुई थी, और मुझे उनके ताबूत के पीछे लंबी दूरी तक चलना पड़ा हजारों लोग मुझे देख रहे थे, जबकि लाखों लोगों ने टीवी पर मुझे देखा.
(III) उन्होंने अपनी “अविस्मरणीय” दादी को, युवा रॉयल्स को अपने तरीके से चीजों को करना सिखाने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की.
(a)केवल (I)
(b)केवल (II)
(c)केवल (III)
(d)दोनों (II) और (III)
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. भारतीय पुलिस ने चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट फाइनल के दौरान कथित तौर पर “भारत विरोधी और समर्थक पाकिस्तान” के नारे चिल्लाने के लिए गिरफ्तार 15 मुस्लिम लोगों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप को हटा दिया है.
इनमें से कौन सा पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार लोगों के खिलाफ देशद्रोह के आरोपों को हटाने का कारण हो सकता है?
(I) उनके खिलाफ देशद्रोह का आरोप साबित करना मुश्किल था.
(II) उनमें से कोई भी एक आपराधिक पृष्ठभूमि से नहीं था.
(III) देशद्रोह का आरोप वाले लोगों को अपने पासपोर्ट देने पड़ते हैं, वे सरकारी नौकरियों के लिए पात्र नहीं होते हैं, उन्हें न्यायालय में जब आवश्यक हो उपस्थित होना पड़ता है, और कानूनी शुल्क पर पैसा खर्च करना पड़ता है.
(a) केवल (I)
(b) केवल (II)
(c) दोनों (I) और (II)
(d) दोनों (II) और (III)
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution
Solution(1-5):
S1. Ans(c)
S2. Ans(b)
S3. Ans(a)
S4. Ans(b)
S5. Ans(d)
S6. Ans(d)
Sol. From I,
F>C>E and A>C>B>E
From II,
D>B>A and A>F>C
So, both together are not sufficient to answer the question.
S7. Ans.(b)
Sol.
Solution (8-10):
Sol. Input: ¥ 7 C 2 Q © 3 K F J 5 V % 4 B # 1 X S * L 8 W R
Step I: ¥ C 2 Q © K F J 5 V % B # X S * L 8 W R 1 3 4 7
Step II: ¥ 2 C Q © K F 5 J V % B # X S * 8 L W 1 R 3 4 7
Step III: ¥ 2 C © K B Q S V F 5 J % # X * 8 L W 1 R 3 4 7
S8. Ans.(e)
Sol. 8 + 5= 13
S9. Ans.(b)
Sol. F5J, W1R
S10. Ans.(c)
Sol. C©, J%, X*
S11. Ans.(a)
Sol. Only one meaningful word- Nice
S12. Ans.(e)
Sol. The words after the rearrangement is—
95JVMA 61EICN 43HIBT 37UBOK 28GYPR
S13. Ans.(c)
Sol. The words after the rearrangement is—
37UBOK 43HIBT 61 EICN 95JVMA
S14. Ans.(c)
Sol. Statement (I) suggests that royals are not kings or queens by choice but because they have to, for the welfare of the country which is in line with the statement. (II) fortifies the statement by stating out an example in which he had to face problems because of his royal background. (III) is irrelevant to the statement.
S15. Ans.(c)
Sol. Statement (I) and (II) are valid enough reason for dropping the charges against arrested men. Whereas statement (III) only gives some details about the severity of the sedition charges.