Cut Off for IBPS Clerk Mains All India Mock Test Held on 25th Feb 2021
हम उम्मीद करते हैं कि IBPS Clerk Mains All India Mock को आप सभी ने अच्छे से पूरी तैयारी के साथ attempt किया होगा और सभी उम्मीदवारों ने बहुत अच्छा Perform किया होगा. इस समय आप बेसब्री से IBPS Clerk Mains 2021 All India Mock result का इंतज़ार कर रहें होंगे. तो और अधिक इंतज़ार कराये बिना हम यहाँ आज 25 फरवरी 2021 को आयोजित ऑल इंडिया मॉक के लिए कट-ऑफ (Cut Off for IBPS Clerk Mains All India Mock Test Held on 25th Feb 2021) जारी कर रहे हैं.
Adda247 वर्षों से उम्मीदवारों की प्रिपरेशन में हर संभव मदद करता है और उसी कड़ी में हम सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए All India Mock test का भी आयोजन करते हैं. जिससे उम्मीदवार वास्तविक परीक्षा से पहले उसका अनुभव प्राप्त कर सके और खुद को तैयार कर सके.
यह कट-ऑफ और रिजल्ट adda247 के expert द्वारा कई कारकों जैसे कठिनाई स्तर, छात्रों द्वारा किए गए औसत प्रयास, को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. आप अपने प्रदर्शन का विश्लेषण इस कट-ऑफ की मदद से कर सकते हैं. All India IBPS Clerk Mains Mock Test Result & Cut off 2021 को आप नीचे दी गयी Details से कर सकते हैं. यहाँ Overall cut-off के साथ Sectional cut-off भी उपलब्ध कराई गई है.
All India Mock Test for IBPS Clerk Mains held on 25 FEBRUARY – Cut Off
ऑल इंडिया मॉक – IBPS क्लर्क मेंस 2021 की कट-ऑफ (Check IBPS Clerk Mains All India Mock test Cut Off)
Reasoning: 13.25
Quantitative : 12.5
English : 11
General Awareness : 14.5
Overall cut off : 97.5
जिन लोगों ने कट-ऑफ को सफलतापूर्वक क्रैक कर लिया है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कड़ी मेहनत करते रहें और अपनी तैयारी को बेहतर ताकि आप परीक्षा के अंतिम दिन तक भी इस प्रदर्शन को बनाए रखें. जो लोग इस कट-ऑफ से चूक गए हैं और क्लियर नहीं कर पायें हैं उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए और विश्लेषण करना चाहिए कि कहाँ कमी रह गई. आधिक से अधिक प्रैक्टिस करें और अपने कमजोर पक्ष पर काम करें. अब जब आप जानते हैं कि आप कहां हैं, तो अगले मॉक टेस्ट खुद को बेहतर करने का प्रयास करें.
All India Mock Discussion for IBPS Clerk Mains 2021 on 26 Feb 2021 :
ENGLISH – 1:00 PM
MATHS – 2:00 PM
REASONING – 3:00 PM