Topic – Seating arrangement
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति एक षट्भुज मेज के चारों ओर बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति मेज के छह कोनों पर बैठे हैं और वें छह अलग-अलग देश जाते हैं।
न तो S और न ही C इटली जाता है। Q और जापान जाने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। T, M के आसन्न बैठा है और नेपाल या तुर्की नहीं जाता है। वह व्यक्ति जो तुर्की जाता है, वह M के ठीक दायें बैठा है। C, N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और उनमें से कोई भी स्पेन नहीं जाता है। Q, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, T जो डेनमार्क नहीं जाता है। नेपाल और तुर्की जाने वाले व्यक्तियों के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन डेनमार्क जाता है?
(a) वह व्यक्ति जो T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) Q
(c) वह व्यक्ति जो S के ठीक दायें बैठा है
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो C के ठीक बायें बैठा है
(b) C
(c) वह व्यक्ति जो इटली जाता है
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जापान जाने वाले व्यक्ति से S का स्थान क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) दायें से चौथा
(c) बायें से तीसरा
(d) दायें से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. वह व्यक्ति जो नेपाल जाने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है, ________ जाता है?
(a) जापान
(b) तुर्की
(c) इटली
(d) स्पेन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) S – डेनमार्क
(b) T – स्पेन
(c) Q – तुर्की
(d) N – जापान
(e) कोई भी सही नहीं है
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
14 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, P, Q, R, S, T, U और V दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि पंक्ति 1 में, P, Q, R, S, T, U और V दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं जबकि अन्य पंक्ति 2 में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पंक्ति 1 में व्यक्तियों का मुख पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों की ओर है।
D, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, C जो T के विपरीत बैठा है। न तो Q और न ही U उस व्यक्ति के आसन्न बैठा है जो B के विपरीत बैठा है। B और F के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, F जो R के विपरीत बैठा है। Q, F के उत्तर पूर्व में नहीं बैठा है। E, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, R के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, B के उत्तर पूर्व में नहीं बैठा है। D और B के बीच एक व्यक्ति बैठा है। P, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, V जो B के विपरीत नहीं बैठा है।
Q6. C के आसन्न कौन बैठा है?
(a) E
(b) G
(c) A
(d) E और A दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) Q
(b) P
(c) U
(d) E
(e) B
Q8. V के विपरीत कौन बैठा है?
(a) D
(b) G
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. U और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. S के सन्दर्भ में T का स्थान क्या है?
(a) दायें से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) दायें से चौथा
(d) बायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार उत्तर की ओर उन्मुख हैं और उनमें से चार दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों। वे सभी अलग-अलग वजन के हैं अर्थात 36 किग्रा, 46 किग्रा, 49 किग्रा, 56 किग्रा, 65 किग्रा, 71 किग्रा, 93 किग्रा और 24 किग्रा लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों।
U और V के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं और उन दोनों का मुख समान दिशा की ओर नहीं है। V सबसे भारी व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। जो सबसे भारी है, वह सबसे हल्के व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। सबसे हल्का व्यक्ति पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q जिसका वजन एक पूर्ण वर्ग है, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। W का मुख उत्तर की ओर है और उसका वजन एक अभाज्य संख्या है। R का वजन 7 का गुणज है लेकिन पूर्ण वर्ग नहीं है। P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति का वजन 23 का गुणज है। V का वजन Q से अधिक है। P का वजन 13 का गुणज है और वह Q के ठीक बायें बैठा है। P और R के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। S, R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q11. निम्नलिखित में से किसका वजन 49 किग्रा है?
(a) Q
(b) R
(c) U
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 71 किग्रा वजन वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) V
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 46 किग्रा वजन वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में S का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) ठीक बायें
(c) दायें से दूसरा
(d) बायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. T और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) T, P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) S का वजन 93 किग्रा है
(c) Q, S के ठीक दायें बैठा है
(d) Q का वजन 36 किग्रा है
(e) उपरोक्त सभी
Solutions