Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk admit card 2020 :...

IBPS Clerk admit card 2020 : IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 download करने के लिए direct link @ibpsonline.ibps.in

 IBPS Clerk admit card 2020 : IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 download करने के लिए direct link @ibpsonline.ibps.in | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  IBPS Clerk admit card 2020 Out: Direct Download IBPS Clerk prelims admit card 2020 Link | IBPS Clerk Prelims Admit Card 2020 @ibps.in:  

 IBPS Clerk Prelims Admit Card 2020: IBPS Clerk Prelims 2020 परीक्षा कल से शुरू हो रही हैंबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection),  IBPS Clerk Prelims Exam 05, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित कर रहा है इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने नवम्बर में IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। IBPS द्वारा कुल 2557 रिक्तियों को जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस साल परिक्षा में बैठने जा रहे हैं, उन्हें अब हॉल टिकटों का प्रिंट अब ले लेना चाहिए , इस परिक्षा को ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित किया जाएगा, जिसे क्‍वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेन्‍स एग्‍जाम में शामिल होने के लिए पात्र होंगे. प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के रिजल्‍ट दिसंबर के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे जिसके बाद केवल क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए मेन्‍स के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.


और अब आप इस आर्टिकल में बताए गए direct link से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आइए सबसे पहले हम IBPS क्लर्क परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों (important dates for IBPS Clerk Exam) के बारे में जानते  हैं।  

Also Read,

 

Important Dates

Commencement of Call letter Download 20 – 11 – 2020

Closure of Call letter Download                12 – 12 – 2020



IBPS Clerk Exam 2020 Important Dates | IBPS क्लर्क परीक्षा 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां 

Admit Card- IBPS Clerk Prelims 2020

Released

Online Examination – Preliminary

5th, 12th, 13th December 2020

Result of Online exam – Preliminary

31st December 2020

Admit Card- IBPS Clerk Mains 2020

12th January 2021

Online Examination – Main

24th January 2021

Provisional Allotment

1st April 2021

 

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2020 |    IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 

 IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए हॉल टिकट को IBPS की official website पर जारी किया गया . हम आपको इसे डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं. (The direct link to download the IBPS Clerk Prelims Admit Card 2020) एडमिट कार्ड पर रोल नंबर, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग आदि की जानकारी रहेगी.

 

How to download IBPS Clerk Prelims Admit Card 2020? | ऐसे करें  IBPS क्लर्क एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड 

How to download Admit Card : एडमिट कार्ड देखने के लिए स्टेप्स 

Candidates must follow the steps mentioned below to successfully download their respective hall tickets for IBPS Clerk prelims exam 2020.

  • ऊपर दिए गए admit card link पर क्लिक करें. 
  • आपको IBPS होमपेज पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, IBPS RRB एडमिट कार्ड के लिए एक अधिसूचना दिखाई देगी.
  • आप जिस पद के लिए एडमिट कार्ड चाहते हैं, उसके लिंक में क्लिक करें. 
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जो आपने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किये थे.
  • फिर एक सीधा लिंक “Download Call Letter” आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और आपके पास स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा. परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि, केंद्र और समय की जाँच करें.
Step 1: IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएँ. 

Step 2: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे registration number/roll number भरें और IBPS की और से दिए गये password को भरें या DOB भरें.

Step 3: ‘Login’ बटन पर क्लिक करें, जहां आपको Admit Card for IBPS Clerk Prelims 2020 दिखाई देगा.

Note: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें क्योंकि आपको परीक्षा हॉल में हार्डकॉपी ले जानी होगी, उसके बिना आपको प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. 



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *