Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2021 Prelims Exam: यहाँ...

IBPS Clerk 2021 Prelims Exam: यहाँ देखें IBPS क्लर्क प्रीलिम्स में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों की डिटेल (Check Section-Wise Important Topics Detail)

IBPS Clerk 2021 Prelims Exam: यहाँ देखें IBPS क्लर्क प्रीलिम्स में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों की डिटेल (Check Section-Wise Important Topics Detail) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते है IBPS द्वारा आगामी 12, 18 और 19 दिसम्बर को IBPS clerk प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसके लिए IBPS पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS clerk प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. अब जब परीक्षा करीब हैं तो ऐसे में सभी उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए जिससे उनकी प्रिपरेशन को गति मिले. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक सेक्शन की स्ट्रेटेजी शेयर कर रहे है, जिसे फॉलो कर आप IBPS clerk प्रीलिम्स परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है.

Section-Wise Important Topics for IBPS Clerk 2021 Prelims Exam

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा के लिए सेक्शन वाइज तैयारी के टिप्स नीचे दिए गए है.

जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के पात्र होंगे. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी को और बेहतर करें आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा के लिए सेक्शन वाइज तैयारी के टिप्स इस प्रकार है:-

English Language

यह सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सेक्शन में अच्छे से तैयारी करने पर उम्मीदवार इसमें पूरा स्कोर हासिल कर सकते हैं, नीचे IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण इंग्लिश विषयों की पूरी सूची दी गई है:

Reading Comprehension: इस टॉपिक में कुल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें अच्छी पकड़ बनाने के लिए आप Reading पर अधिक फोकस कीजिए क्योकि अच्छी Reading होने से आप जल्दी questions को पढ़ पाएंगे और समझ पाएंगे.

Close Test: इस टॉपिक से भी 5 प्रश्न पूछे जाते है.  इस टॉपिक को अच्छे से करने के लिए उम्मीदवारों को Vocab & Grammar की जानकारी होना आवश्यक है.

Error Directions: उम्मीदवारों को वाक्य/पैराग्राफ दिए जाएंगे और उन्हें दिए गए प्रश्नों में सबसे उपयुक्त विकल्पों में से एरर की पहचान करनी होगी।  इस टॉपिक से कुल 5 प्रश्न पूछे जाते है।

Phrase replacement: इस टॉपिक में उम्मीदवारों को गलत sentence को दिए गए सही विकल्प से बदलना होगा। इस टॉपिक से कुल 5 प्रश्न पूछे जाते है।

 Fill in the blanks: इस टॉपिक में उम्मीदवारों के पास 4-5 विकल्प होंगे और उन्हें सही विकल्प चुनना होगा और रिक्त स्थान को भरना होगा।  इस टॉपिक से कुल 4-5 प्रश्न पूछे जाते है.

Reasoning Ability

बैंकिंग क्षेत्र में रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन काफी महत्व रखता है साथ ही पजल और सीटिंग अरेंजमेंट के कारण इस सेक्शन को काफी कठिन सेक्शन माना जाता है, लेकिन यदि एक बार इस सेक्शन की अच्छे से तैयारी कर ली तो आप रीजनिंग में अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हो जानते हैं कैसे?

Puzzles/Seating Arrangements: यह रीजनिंग सेक्शन में सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जिसमें अंकों का काफी अच्छा वैटेज होता है. इस सब्जेक्ट में कुल 10-15 प्रश्नों आते है. इसलिए जितना हो सके इसकी प्रैक्टिस करनीचाहिए. Puzzle व sitting arrangement एग्जाम में बहुत बड़ा रोल प्ले करते है, इसलिए शुरू में easy level के कुएसशन्स करे फिर moderate और लास्ट में हाई लेवल के Start enjoying puzzle ये आपके स्कोर बढ़ाने के लिए जरूरी है.

Direction sense: इस टॉपिक से आमतौर पर 2-3 सवाल पूछे जा सकते हैं. उम्मीदवार इन प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं. इसके लिए daily क्विज सॉल्व करे.

Blood relation: इस विषय में भी 3-4 अंकों का वेटेज होता है. बेसिक्स क्लियर कर ले उसके बाद जितना हो सके प्रैक्टिस करें.

Syllogism: इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए बेसिक्स क्लियर कर ले उसके बाद जितना हो सके प्रैक्टिस करें.

  • एग्जाम में पूछे गए प्रश्न दो प्रकार के होते हैं, इसमें बताना होता है कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है व कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है।

Inequality: यह एक ऐसा विषय है जिसमें कोई भी उम्मीदवार परीक्षा में पूरे 5 अंक स्कोर कर सकता है.  परीक्षा में इससे कुल 5 प्रश्न पूछे जाते है.

Quantitative Aptitude:

क्वांटस सेक्शन काफी स्कोरिंग सेक्शन है quants में जितनी अधिक प्रैक्टिस होगी स्कोर उतना ही अच्छा होगा. लेकिन यदि एक बार इस सेक्शन की अच्छे से तैयारी कर ली तो आप इस सेक्शन में पूरे मार्क्स गेन कर सकते है.

Simplification/approximation: यह सेक्शन प्रीलिम्स एग्जाम के लिए काफी आसान है।  इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं.  जिस भी उम्मीदवारो की कैलकुलेशन स्पीड अच्छी है वह बहुत कम समय में इन्हें आसानी से हल कर सकता है.

Number series: इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एग्जाम का बहुत ही सामान्य पैटर्न हैं, जो नम्बर सीरीज एग्जाम के प्रश्नों में पूछे जाते हैं वो वर्ग पैटर्न, घन, अभाज्य संख्या पैटर्न, अंतर पैटर्न, अंतर अंतर पैटर्न, इत्यादि सभी उम्मीदवारो को इनसे परिचित होना चाहिए.

Quadratic Equation: यह विषय भी काफी स्कोरिंग है. इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं। 

Data Interpretation: डेटा इंटरप्रिटेशन में बार ग्राफ, टेबल डीआई, पाई चार्ट के विषय शामिल हैं. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में DI के 2 सेट पूछे जाते है. जिसमे एक DI 5 अंको की होती है. इस सेक्शन से परीक्षा में कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं.

हमें उम्मीद है कि ये सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स उन सभी उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित होंगे जो IBPS क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा 2021 देंगे.

Also Check:

IBPS Clerk 2021 Prelims Exam: यहाँ देखें IBPS क्लर्क प्रीलिम्स में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों की डिटेल (Check Section-Wise Important Topics Detail) | Latest Hindi Banking jobs_4.1