Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2021 Mains Exam Date...

IBPS Clerk 2021 Mains Exam Date & Admit Card (Out): आईबीपीएस क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा तिथि & क्लर्क एडमिट कार्ड जारी


IBPS Clerk 2021 Mains Exam Date & Admit Card (Out): आईबीपीएस क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा तिथि & क्लर्क एडमिट कार्ड जारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS Clerk Mains Exam Date 2021 Out: 
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ने आखिरकार 14 जनवरी को IBPS Clerk Mains exam के लिए IBPS क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है. इससे पहले ही IBPS अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि ( IBPS Clerk Mains exam Date) जारी कर चुका है. आईबीपीसी क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में 25 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.



आपको बता दें कि IPBS क्लर्क 2021 की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन दो चरण यानी प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के बाद किया जाएगा. IBPS ने अब आईबीपीएस क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा तिथि के साथ आईबीपीएस क्लर्क 2021 मेन्स एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. अब वे सभी उम्मीदवार जो IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में शामिल होंगे. वे नीचे इस आर्टिकल में आईबीपीएस क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा तिथि & एडमिट कार्ड जारी से संबंधित विस्तृत जानकारी चेक कर सकते हैं.

IBPS Clerk Exam Date 2021 Out

जैसा कि हमने ऊपर बताया IBPS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिकारिक तौर पर IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि ( IBPS Clerk Mains exam Date) जारी कर दी है. इससे पहले आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षाये 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई है. उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा तिथि से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं.

IBPS Clerk Recruitment 2021: Exam Summary

Organisation

Institute
of Banking Personnel Selection (IBPS)

Post Name

Clerk

Vacancy

7858

Participating Banks

11

Application Mode

Online

Exam Mode

Online

Recruitment Process

Prelims + Main Exams

Education Qualification

Graduate on or before 01.08.2021

Age Limit

20 years to 28 years (As on 01.07.2021)

Application Fee

SC/ST/PWD- Rs.175
General and Others- Rs. 850

Online Examination – Mains

25th January 2022

Official website

www.ibps.in

IBPS Clerk Mains Exam Date 2021 Out

आईबीपीएस क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा (BPS Clerk 2021 Mains Exam Date) की आधिकारिक परीक्षा तिथि आईबीपीएस द्वारा जारी कर दी गई है.  उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क 2021 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों को नोट कर लेना चाहिए. आईबीपीसी क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा 25 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम नीचे दिया गया है:


IBPS Clerk 2021: Important Dates

Events

Dates

IBPS
Clerk Notification 2021

06th
October 2021

Online
Registration Process

07th October
2021

Online Application Ends On

27th October
2021

IBPS Clerk
Prelims Call Letter

26th November
2021

Conduct of
Online Examination – Preliminary

12th, 18th
and 19th December 2021

IBPS Clerk
Prelims Result

13th January
2022 

IBPS Clerk Prelims Scorecard

January 2022
[3rd week]

IBPS Clerk Mains Admit Card

14th January 2022

Conduct of
Online Examination – Main

25th January
2022

Declaration
of Final (Mains) Result

April 2022


 IBPS Clerk 2021 Prelims Result Out

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 13 जनवरी 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आईबीपीएस क्लर्क परिणाम 2021-22 (IBPS Clerk Result 2021-22) जारी कर दिया है. अब वे सभी उम्मीदवार जो 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (IBPS Clerk Prelims Exam 2021) में शामिल हुए थे, और अपने आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे अब नीचे या आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आईबीपीएस क्लर्क परिणाम 2021-22 (IBPS Clerk Result 2021-22) चेक कर सकते है. 

IBPS Clerk Prelims Result 2021 Link 


IBPS Clerk 2021: Selection Process

IBPS ने आईबीपीएस क्लर्क 2021 की भर्ती के लिए 5830 रिक्तियां जारी की हैं. आईबीपीएस क्लर्क 2021 की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  1. Preliminary Examination
  2. Mains Examination

वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, वे मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे और मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क 2021 के लिए आवंटित किया जाएगा

FAQs: IBPS Clerk 2021

Q. What is the mains exam date of IBPS Clerk 2021 exam?

Ans. IBPS Clerk 2021 Mains exam will be conducted on 25th January 2022.


Q. When did the IBPS will release the new exam dates of the IBPS Clerk prelims exam 2021?

Ans. The IBPS Clerk prelims exam 2021 held on 12th, 18th and 19th December 2021.

Q. How many vacancies are released by the IBPS for the IBPS Clerk recruitment 2021?

Ans. A total number of 7858 vacancies are released by the IBPS for the IBPS Clerk recruitment 2021.

Q. When will IBPS release the official notification of IBPS Clerk 2021 on its official website?

Ans. The IBPS has released the IBPS Clerk 2021 notification on 6th October 2021 through a newspaper advertisement.