आईबीपीएस (IBPS) ने 02 अप्रैल 2025 को IBPS क्लर्क, PO और SO भर्ती प्रक्रिया के सफलता उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म री-प्रिंट का लिंक एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का दोबारा प्रिंट निकालना चाहते हैं, वे इसे 30 अप्रैल 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि IBPS ने 01 अप्रैल 2025 को IBPS क्लर्क, PO और SO 2024-25 भर्ती प्रक्रिया का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. अब चयनित उम्मीदवारों के लिए आगे की भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म री-प्रिंट की सुविधा दी गई है.
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को लॉगिन डिटेल्स (Registration Number & Password/Date of Birth) का उपयोग करके आसानी से पुनः डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS XIV (2025-26) Clerk (CSA) Application Reprint Link
IBPS XIV (2025-26) PO Application Reprint Link
IBPS XIV (2025-26) SO Application Reprint Link
IBPS एप्लीकेशन फॉर्म री-प्रिंट कैसे करें?
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स (पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और सुरक्षित रखें।
यह आवेदन पत्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) प्रक्रिया के दौरान आवश्यक होगा, इसलिए सभी उम्मीदवार इसे समय रहते डाउनलोड कर लें और अपने बैंकिंग करियर की ओर एक और कदम आगे बढ़ाएं!