Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Application Reprint 2023-24

IBPS Application Reprint 2023-24 – IBPS क्लर्क, PO और SO एप्लीकेशन फ्रॉम रीप्रिंट लिंक हुआ एक्टिव – यहाँ से करें डाउनलोड

आईबीपीएस ने 02 अप्रैल 2024 को उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया की सुविधा के लिए एप्लीकेशन फ्रॉम को दोबारा प्रिंट करने का लिंक एक्टिव कर दिया हैं, और एप्लीकेशन फ्रॉम दोबारा प्रिंट करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है. IBPS ने आईबीपीएस क्लर्क, PO और SO 2023-24 भर्ती प्रक्रिया के लिए 01 अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी किया हैं. IBPS एप्लीकेशन रीप्रिंट उम्मीदवार आवेदन के समय लॉग इन डिटेल को एंटर करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने बैंकिंग करियर में प्रवेश आगे बढ़ सकते हैं.

IBPS Clerk (CRP Clerk XIII) 2023-24 Application Reprint Link

IBPS PO (CRP PO/MTs XIII) 2023-24 Application Reprint Link

IBPS SO (CRP SPL XIII) 2023-24 Application Reprint Link

pdpCourseImg

FAQs

क्या IBPS एप्लीकेशन फ्रॉम रीप्रिंट लिंक एक्टिव हो गया हैं?

हाँ, आईबीपीएस ने 02 अप्रैल 2024 को आईबीपीएस क्लर्क, PO और SO 2023-24 भर्ती प्रक्रिया के लिए एप्लीकेशन फ्रॉम को दोबारा प्रिंट करने का लिंक एक्टिव कर दिया हैं.

IBPS एप्लीकेशन फ्रॉम रीप्रिंट करने की अंतिम तिथि क्या है?

IBPS एप्लीकेशन फ्रॉम रीप्रिंट करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है.

क्या ज्वाइनिंग के समय आवेदन पत्र ले जाना अनिवार्य है?

ज्वाइनिंग के समय जिस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को शामिल होने के समय भाग लेने वाले बैंकों को आवेदन पत्र की हार्डकॉपी/प्रिंटआउट दिखाना होगा.

मैं अपना IBPS एप्लीकेशन फ्रॉम 2024 कहां से डाउनलोड कर सकता हूँ?

उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लेख में दिए लिंक से अपना IBPS एप्लीकेशन फ्रॉम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.