IBPS Various Posts Admit Card– इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन ने विभिन्न फैकल्टी पोस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है जैसे: Faculty Research Associate , Research Associate, Research Associate – Technical , Hindi Officer , Analyst Programmer – Windows , Analyst Programmer – Linux , IT Administrator , Programming Assistant आदि. IBPS ने उपर्युक्त पदों की exam dates भी बदल दी हैं. पहले परीक्षा का आयोजन 9 अगस्त को होने वाला था. अब नए नोटिस के बाद यह परीक्षा 12 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने उपर्युक्त पद के लिए आवेदन किया है, उनके लिए IBPS ने instruction दिए हैं कि वह IBPS ऑफिसियल वेबसाइट में समय-समय पर विजिट करते रहें.
Click Here To Download Your Admit Card For Various Posts
Download Admit Card : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण
- IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- करियर ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज different notification खुलेगा.
- विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे ऊपर के लिंक पर क्लिक करें.
- पासवर्ड के साथ अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- सही Security Code दर्ज करके जानकारी सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- Future reference के लिए इसे save करें.
IBPS Various Posts: Exam Dates
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन ने विभिन्न पदों के लिए नई परीक्षा तिथियां जारी की हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन 10.06.2020 को जारी किया गया था. पहले परीक्षा 9 अगस्त 2020 को आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन अब इसे 12 अगस्त 2020 को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा की तिथि में बदलाव क्यूँ किया गया इसका जिक्र नहीं है. जिन पदों के लिए परीक्षा को rescheduled किया गया है वो इस प्रकार हैं :
Post Code | Post Name |
04 | Faculty Research Associate |
05 | Research Associate |
06 | Research Associate- Technical |
07 | Hindi Officer |
08 | Analyst Programmar-Windows |
09 | Analyst Programmar-Linux |
10 | IT Administrator |
11 | Programming Assistant |
उपर्युक्त पदों के लिए परीक्षा अब 12 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के बारे में जानने के लिए समय समय पर IBPS की ऑफिसियल साईट में विजिट करते रहें.