Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 21 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Puzzle, Input-output, Miscellaneous पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
12 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L एक इमारत में रहते हैं, जिसमें 9 मंजिलें हैं। भूतल की संख्या 1 है तथा शीर्ष मंजिल की संख्या 9 है। एक मंजिल पर दो से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं। 12 व्यक्तियों में से पांच महिलाऐं हैं तथा शेष पुरुष हैं। वे सभी अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी और गणित जैसे विभिन्न विषय पसंद करते हैं, तीन से अधिक व्यक्ति समान विषय पसंद नहीं करते हैं, प्रत्येक विषय को कम-से कम एक महिला पसंद करती है।
जिस महिला को अंग्रेजी पसंद है, वह मंजिल संख्या-6 पर J के साथ रहती है। जिस पुरुष व्यक्ति को अर्थशास्त्र पसंद है और जिस व्यक्ति को गणित पसंद है, उनके मध्य दो व्यक्ति रहते हैं तथा जिस व्यक्ति को अर्थशास्त्र पसंद है वह गणित पसंद करने वाले व्यक्ति से नीचे रहता है। दो विषम संख्या वाली मंजिल खाली हैं। या तो शीर्ष मंजिल या सबसे नीचे की मंजिल खाली है। A जिसे अंग्रेजी पसंद है वह K से ऊपर रहता है, K जो एक महिला है तथा गणित पसंद करती है। अंग्रेजी पसंद करने वाले व्यक्ति और K के मध्य छह मंजिलें हैं। E और L के मध्य पांच मंजिलें हैं तथा E, L के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है, L जो एक महिला है और अर्थशास्त्र पसंद करती है। E मंजिल संख्या-8 पर नहीं रहता है। L अकेला रहता है। G उस व्यक्ति के साथ मंजिल साझा करता है जिसे हिंदी पसंद है। दो मंजिल हैं जिन पर केवल एक पुरुष और केवल एक महिला रहती है, जो उन दो तलों के मध्य में हैं जिनमें से प्रत्येक पर दो व्यक्ति रहते हैं। दो व्यक्ति जिन्हें अंग्रेजी पसंद है, वे समान मंजिल पर रहते हैं। कोई दो महिलाऐं समान मंजिल साझा नहीं करती हैं। H उस मंजिल के ठीक नीचे रहता है, जिस पर J रहता है, जिसे हिंदी पसंद है। G को गणित पसंद है। हिंदी पसंद करने वाले व्यक्ति और खाली मंजिल के मध्य दो मंजिलें हैं तथा जिस व्यक्ति को हिंदी पसंद है, वह खाली मंजिल से नीचे रहता है। C एक महिला है, जिसे अर्थशास्त्र पसंद है और वह अपनी मंजिल I के साथ साझा करती है, जिसे गणित पसंद है। F एक पुरुष है, जो खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है तथा उसे हिंदी विषय पसंद है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन मंजिल संख्या-5 पर रहता है?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) H
(e) G
Q2. निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में G के लिए विषय-जेंडर-मंजिल का सही संयोजन ज्ञात कीजिए|
(a) गणित–महिला-4
(b) हिंदी–महिला-4
(c) गणित-पुरुष-4
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. खाली मंजिल के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) K
(b) B
(c) D
(d) I
(e) (a) और (d) दोनों
Q4. निम्नलिखित में से कौन उस मंजिल के ठीक नीचे रहता है जिस पर D रहता है?
(a) H
(b) C
(c) F
(d) L
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. निम्नलिखित में से कौन शीर्ष मंजिल पर रहता है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) I
(e) F
Directions (6-10): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है:
इनपुट: Krishna 32 Book 39 Ice 91 Invite 47 63 Mango 25 Go
चरण I: 92 Go Krishna 32 Book 39 Ice Invite 47 63 Mango 25
चरण II: 64 Ice 92 Go Krishna 32 Book 39 Invite 47 Mango 25
चरण III: 48 Book 64 Ice 92 Go Krishna 32 39 Invite Mango 25
चरण IV: 40 Mango 48 Book 64 Ice 92 Go Krishna 32 Invite 25
चरण V: 33 Invite 40 Mango 48 Book 64 Ice 92 Go Krishna 25
चरण VI:26 Krishna 33 Invite 40 Mango 48 Book 64 Ice 92 Go
इनपुट : Mid 39 Apple 56 Good 59 Orange 35 Beautiful 76 Naughty 91
Q6. यदि “60 Apple 77 Good 92 Mid 39 56 Orange 35 Beautiful Naughty” चरण 3 है, तो अंतिम आउटपुट पर पहुँचने के लिए और कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) 5 चरण और
(b) 6 चरण और
(c) 4 चरण और
(d) 3 चरण और
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. “40 Naughty 57 Orange 60 Apple 77 Good 92 Mid 35 Beautiful” निम्नलिखित में से कौन सा चरण है?
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) यह चरण संभव नहीं है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि “77 Good 92 Mid 39 Apple 56 67 Orange 35 Beautiful Naughty” इनपुट का दूसरा चरण है, तो इस चरण से चरण I ज्ञात कीजिए|
(a) 92 Mid39 Apple 56 Good 67 Orange 35 Beautiful 76 Naughty
(b) 92 Mid39 Apple 56 Beautiful 76 Naughty Good 67 Orange 35
(c) 92 Mid 67 Orange 35 Beautiful 76 Naughty 39 Apple 56 Good
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. अंतिम चरण में बाएँ छोर से 7 वें स्थान पर कौन-सा शब्द/संख्या होगी?
(a) 57
(b) Apple
(c) 60
(d) Orange
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. किस चरण में तत्व ‘92 Mid 39 35’ इसी समान क्रम में हैं?
(a) चरण 3
(b) चरण 4
(c) चरण 5
(d) चरण 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं और वे सभी विभिन्न रंग के हैं। डिब्बा-B लाल रंग का है तथा वह शीर्ष या सबसे नीचे नहीं रखा है। डिब्बा-F, डिब्बा-E के नीचे रखा है। डिब्बा-A जो काले रंग का है तथा डिब्बा-B जो संतरी रंग के डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है, के मध्य दो डिब्बे रखे हैं। डिब्बा-E गुलाबी रंग का है तथा उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा है जो हरे रंग का है। डिब्बा-F नीले रंग का है। डिब्बा-E सबसे नीचे नहीं रखा है। पीले रंग का डिब्बा शीर्ष स्थान पर रखा है। डिब्बा A सबसे नीचे नहीं रखा है। डिब्बा-N संतरी रंग का है तथा डिब्बा M, डिब्बा-G के नीचे रखा है।
Q11. निम्नलिखित डिब्बों में से कौन-सा डिब्बा, काले रंग के डिब्बे के ठीक नीचे रखा है?
(a) डिब्बा A
(b) डिब्बा N
(c) डिब्बा F
(d) डिब्बा M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा पीले रंग का है?
(a) डिब्बा G
(b) डिब्बा M
(c) डिब्बा A
(d) डिब्बा N
(e) डिब्बा F
Q13. डिब्बा-N के ऊपर कितने डिब्बे रखे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पांच
(d) चार
(e) एक
Q14. यदि शब्द ‘RABBLEMENT’ के वर्णों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने वर्णों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. शब्द ‘STAGNATION’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में (अगली और पिछली दोनों दिशाओं में) उनके मध्य आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक
SOLUTIONS:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE