Latest Hindi Banking jobs   »   IB ACIO Exam Analysis 2025

IB ACIO Exam Analysis 2025: 17 सितंबर शिफ्ट-1 Difficulty Level, Good Attempts और पूछे गए प्रश्न

IB ACIO Exam Analysis 2025 (17 सितंबर, शिफ्ट-1): इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Executive के 3717 पदों के लिए टियर-1 परीक्षा आज 17 सितंबर 2025 को दूसरा दिन है और आज भी कई शिफ्ट्स में परीक्षा आयोजित की जा रही है।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं IB ACIO 1st Shift Exam Analysis 2025, जिसमें सेक्शन-वाइज समीक्षा, कठिनाई स्तर और गुड अटेम्प्ट्स शामिल हैं।

IB ACIO 2025 – कठिनाई स्तर (Shift 1)

IB ACIO परीक्षा शिफ्ट-1 का एनालिसिस देखने के बाद पता चला कि पेपर का ओवरऑल लेवल Easy-मॉडरेट रहा, जिसमें Reasoning और Numerical Aptitude अपेक्षाकृत स्कोरिंग रहे, जबकि General Studies और Current Affairs ने अभ्यर्थियों की परीक्षा को चुनौतीपूर्ण बना दिया। उम्मीदवारों के लिए सेक्शन-वाइज Difficulty Level, Good Attempts और पूछे गए प्रश्नों की डिटेल अब उपलब्ध है।

नीचे दी टेबल में आप IB ACIO Tier-1 Exam 2025 (शिफ्ट-1) का सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर देख सकते है-

सेक्शन कठिनाई स्तर
रीजनिंग / लॉजिकल एप्टीट्यूड आसान से मध्यम
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड आसान से मध्यम
इंग्लिश लैंग्वेज आसान से मध्यम
करंट अफेयर्स मध्यम
जनरल स्टडीज़ मध्यम
ओवरऑल आसान से मध्यम

 

IB ACIO Exam Analysis 2025 –सेक्शन-वाइज रिव्यु

करेंट अफेयर्स व जनरल स्टडीज़ एनालिसिस

यह सेक्शन विविध रहा जिसमें इतिहास, राजनीति, अर्थव्यवस्था, भूगोल, पुरस्कार और हाल की घटनाओं से सवाल पूछे गए। इसमें स्थिर ज्ञान (Static GK) के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की जानकारी की भी जांच की गई। इस वजह से स्तर मध्यम रहा और व्यापक तैयारी की आवश्यकता महसूस हुई।

पूछे गए प्रश्न

  • अकबर का दीन-ए-इलाही
  • हल्दीघाटी का युद्ध
  • पद्म विभूषण से जुड़ा प्रश्न
  • 10.1% ग्रोथ से संबंधित प्रश्न
  • गरीबी से संबंधित प्रश्न
  • भारत का FY 2025–26 का राजकोषीय घाटा लक्ष्य 4.4% ऑफ GDP
  • पद्म भूषण से संबंधित प्रश्न
  • 1991 के औद्योगिक सुधार
  • टोक्यो, जापान
  • मदन मोहन मालवीय से जुड़ा प्रश्न
  • बिहार में डॉल्फिन की घनत्व
  • थार डेजर्ट की भारत में रैंकिंग
  • Teacher App किसने लॉन्च किया?
  • मौलिक अधिकार – अनुच्छेद 32
  • उपराष्ट्रपति वोटिंग से संबंधित प्रश्न
  • उत्तरी मैदान से संबंधित प्रश्न

रीजनिंग/लॉजिकल एपटिट्यूड

  • स्तर मध्यम रहा।
  • पज़ल्स और सीटिंग अरेंजमेंट का बड़ा हिस्सा शामिल रहा।
  • सिलॉजिज़्म से जुड़े प्रश्न सीधे थे।
  • कोडिंग-डिकोडिंग औसत स्तर की रही।
  • दिशा व दूरी और ब्लड रिलेशन से भी प्रश्न पूछे गए।
  • कुछ Analytical और Assertion-based प्रश्न समय लेने वाले थे।
  • कुल मिलाकर सेक्शन स्कोरिंग साबित हुआ।

न्यूमेरिकल एपटिट्यूड

  • स्तर आसान से मध्यम और थोड़ा ट्रिकी रहा।
  • अंकगणित (Arithmetic) से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए।
  • प्रॉफिट एंड लॉस से लगभग 7–8 प्रश्न आए।
  • प्रतिशत और अनुपात पर आधारित प्रश्न शामिल रहे।
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (DI) सेट कैलकुलेशन-इंटेंसिव रहे।
  • अलजेब्रा से 1 प्रश्न पूछा गया।
  • कुल मिलाकर टॉपिक्स का अच्छा मिश्रण रहा।

इंग्लिश लैंग्वेज

  • स्तर आसान से मध्यम रहा।
  • ग्रामर बेस्ड प्रश्न सीधे-साधे थे।
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पैसेज बेसिक समझ पर आधारित रहा।
  • शब्दावली (Vocabulary) से Synonyms और Antonyms पूछे गए।
  • Idioms, Phrases और Prepositions भी शामिल रहे।
  • सेक्शन स्कोरिंग साबित हुआ और रीडिंग व ग्रामर स्किल्स का संतुलन रहा।

टॉपिक-वाइज वेटेज

  • Reading Comprehension (Passage): 1 सेट, डायरेक्ट प्रश्नों के साथ
  • Synonyms & Antonyms: 4 प्रश्न
  • Idioms/Phrases: 3 प्रश्न
  • Prepositions: कुछ प्रश्न पूछे गए
  • Grammar-based Questions: सीधे और स्कोरिंग
IB ACIO Exam Analysis 2025 
IB ACIO Exam Analysis 2025 Shift -1 IB ACIO Exam Analysis 2025 Shift -2

 

IB ACIO महत्वपूर्ण लिंक:-

छात्रों के लिए रणनीति

जो अभ्यर्थी आगामी शिफ्ट्स में परीक्षा देने वाले हैं, उनके लिए यह एनालिसिस बेहद उपयोगी रहेगा।

  • करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज़ में फैक्ट बेस्ड पढ़ाई करें।
  • मैथ और रीजनिंग में स्पीड और एक्यूरेसी पर ध्यान दें।
  • इंग्लिश में वोकैब और ग्रामर की प्रैक्टिस करें।
prime_image

FAQs

IB ACIO Exam 2025 शिफ्ट-1 का Difficulty Level कैसा रहा?

IB ACIO 2025 (17 सितंबर, शिफ्ट-1) का Difficulty Level मॉडरेट रहा। कुछ सेक्शन आसान थे जबकि क्वांट और रीजनिंग में छात्रों को थोड़ी चुनौती महसूस हुई.

IB ACIO Exam 2025 में पूछे गए Questions किस टॉपिक से अधिक आए?

जनरल अवेयरनेस में करंट अफेयर्स, स्टेटिक GK और इंटरनेशनल इवेंट्स से प्रश्न पूछे गए। रीजनिंग और क्वांट में डेटा इंटरप्रिटेशन, पजल, नंबर सीरीज और एरिथमेटिक से ज्यादा सवाल आए।

IB ACIO Exam 2025 (शिफ्ट-1) में Good Attempts कितने रहे?

इस शिफ्ट में औसतन --- प्रश्न Good Attempts माने जा रहे हैं, जो सेफ स्कोरिंग रेंज मानी जा सकती है।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.