IB ACIO City Intimation Slip 2025 आउट
गृह मंत्रालय (MHA) ने 05 सितंबर 2025 को IB ACIO City Intimation Slip 2025 जारी कर दी है। यह स्लिप उन उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है जो Assistant Central Intelligence Officer (Grade II/Executive) के 3,717 पदों पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।
उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करके आईबी एसीआईओ सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 डाउनलोड लिंक (IB ACIO City Intimation Slip 2025 Download Link) से लॉगिन करना होगा। इस स्लिप के जरिए उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी पहले से प्राप्त कर सकते हैं।
IB ACIO Tier I Exam Date 2025
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा IB ACIO Tier I Exam 2025 का आयोजन 17 और 18 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा उम्मीदवारों की योग्यता को परखने के लिए 5 मुख्य विषयों पर आधारित होगी:
- करंट अफेयर्स (Current Affairs)
- जनरल स्टडीज (General Studies)
- न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (Numerical Aptitude)
- रीजनिंग/लॉजिकल एप्टीट्यूड (Reasoning/Logical Aptitude)
- इंग्लिश लैंग्वेज (English Language)
B ACIO Exam Date 2025 Out – Check Now
IB ACIO City Intimation Slip 2025 Download Link
उम्मीदवार अब नीचे दिए लिंक से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर IB ACIO City Slip डाउनलोड कर सकते हैं-
यहाँ क्लिक करें और IB ACIO City Intimation Slip 2025 डाउनलोड करें
IB ACIO Admit Card 2025 Release Date
गृह मंत्रालय जल्द ही IB ACIO Admit Card 2025 भी जारी करेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 4 दिन पहले जारी किए जाने की संभावना है। इसमें परीक्षा का सटीक पता, शिफ्ट टाइमिंग और रिपोर्टिंग टाइम दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
IB ACIO भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
- Tier I परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप)
- Tier II परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव टाइप)
- इंटरव्यू
उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण पास करना होगा।