Latest Hindi Banking jobs   »   हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक Recruitment...

हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक Recruitment 2020- Last Date to Apply Online

हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक Recruitment 2020- Last Date to Apply Online | Latest Hindi Banking jobs_2.1


HPPSC Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने HP  State Cooperative Bank में असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के लिए 28 रिक्तियां जारी की हैं. ऑफिसियल नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है, आवेदन देने की अन्तिम तिथि 3 अप्रैल 2020 है. इसलिए योग्य स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द apply कर देना चाहिए. जिससे बाद में किसी तरह की समस्या का समाना न करना पड़े. हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ ऑफिसियल नोटिफिकेशन का  लिंक उपलब्ध करा रहे हैं –


HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक असिस्टेंट मैनेजर : ऑनलाइन आवेदन करें

जो उम्मीदवार पात्र हैं, वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए आप ऑफिसियल साईट में विजिट कर सकते हैं या नीचे दिए गए direct link की मदद ले सकते हैं :


HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक असिस्टेंट मैनेजर: Vacancy

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPS) ने HP राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधकों की भर्ती के लिए कुल 28 रिक्तियां जारी की हैं. वैकेंसी इस प्रकार हैं:

कुल रिक्ति की संख्या- 28 पद

{General = 16, EWS = 03, SC = 03, OBC = 02, General-ExSM = 01, ST-EX-SM = 01, OBC-Ex-SM = 01 और शारीरिक रूप से विकलांग (सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग सहित लोकोमोटर विकलांगता) , बौनापन, एसिड अटैक पीडि़तों और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी {(c) प्रकार बेंचमार्क विकलांगता} = 01}

HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक असिस्टेंट मैनेजर: Eligibility

official notification में उल्लिखित पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं-

Age: 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम (as on 01.01.2020)

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की द्वितीय श्रेणी की स्नातक(graduate) और 03 वर्ष के बैंकिंग अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों के मामले में, साधारण स्नातक भी आवेदन कर सकते हैं.

HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक असिस्टेंट मैनेजर: Exam Pattern

  • HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक असिस्टेंट मैनेजर्स की भर्ती प्रक्रिया में वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (MCQ) शामिल है जिसमें 150 प्रश्न (01 अंक का  प्रत्येक प्रश्न ) शामिल हैं, इसके बाद viva-voce /  personality Test  50 अंकों का है.
  • सभी प्रकार के उम्मीदवारों के लिए वैकल्पिक परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35% (52.5 अंक) हैं.
  • Viva-voce / personality test में Minimum pass marks सामान्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 45% (22.5 अंक) और सभी आरक्षित श्रेणियों(reserved categories) के उम्मीदवारों के लिए 35% (17.5 अंक) होंगे
  • स्टूडेंट्स का फाइनल चयन वैकल्पिक परीक्षा और वीवा-वॉयस / पर्सनैलिटी टेस्ट में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा.

Sr. No. Particulars Marks
1. English Language 30 Marks
Quantitative Aptitude 25 Marks
Reasoning Ability 25 Marks
Data Analysis & Interpretation 20 Marks
General/ Economy/ Banking Awareness 20 Marks
National, International G.K. & General
Knowledge of H.P.
30 Marks
Total: 150 Marks
2. Viva-voce Test/ Personality Test 50 Marks
Grand Total: 200 Marks



वैकल्पिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन में यह भी उल्लेख किया गया है कि objections के लिए  परीक्षा के आयोजन के तुरंत बाद ऑफिसियल वेबसाइट में ऑब्जेक्ट टेस्ट(answer key) की उत्तर कुंजी अपलोड की जाएगी. उम्मीदवारों को 7 दिनों का समय दिया जायेगा जिसमें वो ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.


Frequently Asked Questions

Q. HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?
Ans. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2020 (11:59 बजे तक, इसके बाद लिंक बंद हो जायेगा). उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं – Click Here to Apply


Q. HP स्टेट कोऑपरेटिव बैंक असिस्टेंट मैनेजर रिक्रूटमेंट 2020 में कितनी वैकेंसी हैं?
Ans. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 28 रिक्तियां हैं.


Q. HP राज्य सहकारी बैंक Assistant Managers की भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी?

Ans. परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है.



Q. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क कितना है?
Ans. हिमाचल प्रदेश की सामान्य श्रेणी /EWSs के लिए फीस रु 400 वहीँ हिमाचल प्रदेश के S.C. of H.P. /S.T. of H.P. / O.B.C. of H.P. / BPL of H.P. / EWSs of H.P. belonging to UR-BPL of H.P. category and there is NO FEE for Female candidates/ Ex-Servicemen के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है.