Latest Hindi Banking jobs   »   IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए...

IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए ऐसे करें जनरल अवेयरनेस का रिवीजन?

IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए ऐसे करें जनरल अवेयरनेस का रिवीजन? | Latest Hindi Banking jobs_3.1


गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने IB ACIO भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी और 8 फरवरी 2021 को इन परीक्षाओं की तिथियाँ जारी कर दी गई हैं। ये परीक्षायें 18, 19 और 20 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। हमें उम्मीद है कि वे सभी छात्र जिन्होंने IB ACIO के लिए आवेदन किया है, उन्होंने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी और अब कड़ी मेहनत से तैयारी करने जुटे होंगे.


आज हम, इस आर्टिकल में आपको IB ACIO परीक्षा 2021 के महत्वपूर्ण सेक्शन जनरल अवेयरनेस के लिए  रिवीजन स्ट्रेटेजी प्रदान कर रहे. जनरल अवेयरनेस टॉपिक को लगभग सभी परिक्षाओ में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, इसलिए छात्रों अन्य सेक्शन के साथ-साथ जनरल अवेयरनेस सेक्शन की तैयार भी अच्छे से करनी चाहिए, ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के ज्यादा से ज्यादा answer दे सकें, जो परीक्षा में छात्रों Maxium Marks लाने में भी मदद करेंगे

सामान्य जागरूकता (General Awareness) सेक्शन में दो टॉपिक शामिल हैं:

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कर्रेंट अफेयर्स
  • Static Gk

IB ACIO strategy to revise General Awareness 2021 exams:

  1. कर्रेंट अफेयर्स पार्ट की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका रोजाना अखबार पढ़ना, इससे आपको उन सभी महत्वपूर्ण वर्तमान घटनाक्रमों को याद करने में मदद मिलेगी, जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं.
  2. डेली editorial पढ़ें, और कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी Adda247 से तैयार करें, जहां आपको परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण समाचार तो मिलेंगे साथ ही, static part यानि महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी
  3. पिछले सालों के पेपर से प्रैक्टिस करें, क्योंकि यह आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में आईडिया देगा कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे गए और साथ ही प्रश्नों के difficulty level का भी पता चलेगा.
  4. Adda247 ऐप पर उपलब्ध daily gk quiz को एटेम्पट करें, जो आपको सभी विषयों को अच्छे से रिवीजन करने में मदद करेगा.
  5. bankersadda पर उपलब्ध  GK capsule को पढ़ें, जिसमें सभी महत्वपूर्ण विषयों और घटनाक्रमों को शामिल किया गया है, जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं.
  6. static gk कांसेप्ट को पूरी तरह से क्लियर रखें, रेगुलरली टॉपिक्स को पढ़ते रहें.
  7. हमारे ऐप पर उपलब्ध sectional tests और mock tests दें, जिसे स्पेशली IB ACIO परीक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.
  8. टेस्ट देने के बाद उसका ठीक से विश्लेषण करें और उन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दें, जिन्हें परीक्षा से पहले फिर से रिवाइज्ड किया जा सकता है.

              adda247


              ये IB ACIO परीक्षा 2021 के सामान्य जागरूकता सेक्शन का रिवीजन करने के लिए सबसे जरुरी टिप्स है जिन्हें छात्रों को रिवीजन करते समय ध्यान में रखना चाहिए. इस सेक्शन में स्टेटिक और कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक्स शामिल हैं, जो आपको परीक्षा में Maxium Marks अंक हासिल करने में मदद करेगा.


              Also check: 

              IB ACIO 2021: Exam Pattern

              IB ACIO Tier-1 Exam Pattern

              Subjects

              Total
              Marks

              Time

              General Awareness

              100

              1 Hour

              Quantitative Aptitude

              Logical/Analytical/Numerical
              Ability and Reasoning

              English Language.

              General Studies

              IB ACIO Exam Dates 2021 Out : इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जारी की परीक्षा तिथियाँ, जानें कब है IB ACIO का पेपर

              IB ACIO परीक्षा 2021 के लिए ऐसे करें जनरल अवेयरनेस का रिवीजन? | Latest Hindi Banking jobs_5.1