RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ने आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट(RBI Office Attendant) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से आरबीआई बैंक के विभिन्न कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 9 अप्रैल 2021 और 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जायेंगी.इस भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर मोड (Computer Based Test) परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार भाषा प्रवीणता परीक्षा (language proficiency test) के लिए पात्र होंगे।
Also Check,
- RBI Office Attendant Recruitment 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स कैसे करें English Section की तैयारी
- RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे करें रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन की तैयारी
- RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: यहां चेक करें RBI ऑफिस अटेंडेंट की In-Hand Salary, Allowance, Salary Structure, Job Profile & Promotion
ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे और जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट का समय मिलेगा. पेपर कुल 120 अंकों का होगा. आज इस लेख में हम आपसे RBI अटेंडेंट परीक्षा 2021 के लिए क्वांट सेक्शन (quantitative aptitude) की तैयारी की रणनीति (Strategy) पर चर्चा करेंगे.
Syllabus of Quantitative Aptitude:
- समय और दूरी (Time and Distance)
- सरलीकरण (Simplification)
- समय और काम (Time and Work)
- एलसीएम, एचसीएफ (LCM, HCF)
- सरल और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
- ट्रेन और नाव की समस्याएं (Problems based on trains and boat)
- औसत (Average)
- आरोप (Allegation)
- संभावना (Probability)
- क्रमपरिवर्तन और संयोजन (Permutation and Combination)
- पाइप्स और सिस्टर्न (Pipes and Cisterns)
Click here to view the whole syllabus of RBI Office Attendant
RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे करें क्वांट सेक्शन की तैयारी
- एलसीएम, एचसीएफ, औसत, सरलीकरण (Simplification) आदि जैसे आसान विषयों के साथ तैयारी शुरू करें, और विषयों को स्ट्रोंग बनाने के लिए जितना हो सकें उतने प्रश्नों को एटेम्पट करें. इसके लिए आप Adda 247 ऐप उपलब्ध फ्री क्विज़ में भाग ले सकते हैं.
- सरलीकरण, औसत और प्रतिशत जैसे चैप्टर्स के रोजाना 30-40 प्रश्न हल करें इससे आपको प्रश्नों को हल करनी की गति (speed) बढ़ेगी.
- आसान विषयों के बाद, मध्यम-स्तरीय विषयों के साथ शुरू करें और उन्हें स्ट्रोंग बनाएं ताकि आप अधिक प्रश्न जैसे कि समय और दूरी, कार्य और समय, ट्रेन, नाव और धारा, आदि का प्रयास कर सकें.
- अब कठिन विषयों पर आगे बढ़ें और उन्हें मजबूत बनाने की कोशिश करें जैसे कि क्रमपरिवर्तन और संयोजन आदि.
- डाटा इंटरप्रिटेशन के भी रोजाना 1-2 सेट हल करें जिसमें आप हर तरह के सेट्स का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ें जैसे वेब DI, बार DI आदि.
- अब अपना सिलेबस पूरा करने के बाद, जितना हो सकें उतने क्विज़ के साथ प्रैक्टिस करना शुरू करें. Adda247 app पर उपलब्ध क्विज़ में आपको हर चैप्टर के अलग प्रश्न मिलेंगे, आप उन्हें अपनी हल कर सकते हैं.
- क्विज़ के बाद, मॉक टेस्ट का प्रयास करना आवश्यक है. रेगुलरली कम से कम दो मॉक टेस्ट दें. यह आपको सटीकता (Accuracy) के साथ समय पर अपनी परीक्षा समाप्त करने के लिए अभ्यास देगा.
- मॉक की एनालिसिस के माध्यम से आप अपनी गलतियों को जानने की कोशिश करें और उन्हें दूर करने की कोशिश करें. अगर आपको किसी महत्वपूर्ण टॉपिक में आपको कठिनाई महसूस हो रही है तो आप उसे हमारी Adda247 app या हमारे Youtube चैनल पर उपलब्ध Video Tutorials की मदद से दूर कर सकते हैं.