How to prepare for quants in banking exam: बैंक (PO) परीक्षा के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सबसे महत्वपूर्ण विषय होने के साथ साथ स्कोरिंग सेक्शन भी है. सटीक स्ट्रेटेजी और बेहतर तैयारी के आप क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में फुल मार्क्स ला सकते है. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन से बैंक (PO) परीक्षा प्रीलिम्स में 20 मिनट में 35 अंकों के 35 प्रश्न और मेंस परीक्षा में 45 मिनट में 60 अंकों के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए बैंकिंग परीक्षा के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड की तैयारी अच्छे से करने से आप परीक्षा में काफी अच्छे मार्क्स ला सकते है. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट इस प्रकार है:–
प्रिलिम्स परीक्षा
- 5 अंक के सरलीकरण / अनुमान (simplication/ aproximation)
- 5 अंक की डेटा असमानता (Data inequality)
- 10 अंक कथन पर आधारित प्रश्न (data based questions)
- 15 अंक की डेटा इंटरप्रिटेशन
मेन्स परीक्षा:
मेंस की परीक्षा अधिक से अधिक एक्यूरेसी पर आधारित होती है, मेंस परीक्षा का कोई निश्चित पैटर्न नहीं है. मेंस परीक्षा का स्तर अक्सर उच्च स्तर (High Level) का होता है. मेंस की अच्छे से तैयारी करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों में पूछे गए DI के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें और आप मेंस के मॉक टेस्ट का अधिक से अधिक अभ्यास करे जिससे आपकी तैयारी अच्छे से हो सके. क्वांट की चैप्टर वाइज तैयारी करने के बाद उसके हर चैप्टर के 200 प्रश्न सॉल्व करें, जो आपको आसानी से हमारे adda247 ऐप पर मिल जाएंगे. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में अधिक से अधिक प्रक्टिस करके इसमें काफी अच्छे मार्क्स ला सकते है। तो लग जाओ अपनी तैयारी में निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी.
Prepare with,